Narendra Modi Speech: देश के इतिहास में किसी प्रधानमंत्री (Prime Minister) का भाषण सुनने के मामले में 7 फरवरी का दिन सबसे बड़े कार्तिमान स्थापित करने वाला रहा। संसद (Parliament) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को देश ने सबसे ज्यादा सुना। एक दिन पहले ही पहले लोकसभा (Lok Sabha) और 7 फरवरी को राज्यसभा (Rajya Sabha) में टीवी पर प्रधानमंत्री को देश में सबसे ज्यादा लोगों ने सुना, इससे पहले अब तक किसी प्रधानमंत्री को इतना नहीं सुना गया। लोकसभा के बाद राज्यसभा का भाषण भी कांग्रेस (Congress) पर जबरदस्त प्रहार करने वाला रहा। वे पूरे जोश में थे और देश में उनका भाषण (Speech) सुनने की जबरदस्त भावना दिखी। भाषण खत्म होने के बाद भी न्यूज चैनलों (News Channels) पर उनके कांग्रेस को कटघरे में खड़े करने वाली न्यूज (News) क्लिप्स में लोग सबसे ज्यादा चर्चा करते दिखे।

Narendra Modi Speech युवाओं ने मजे ले लेकर सुना
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर एक बार फिर तीखा हमला बोला, मगर ज्यादातर निशाने पर कांग्रेस के शासनकाल की कारगुजारियां ही रहीं, जिनकी वजह से देश में कई तरह की मुश्किलें पैदा हो रही हैं। टीवी पर प्रधानमंत्री के भाषण को देखने वालों में सबसे ज्य़ादा युवा वर्ग था, जो राहुल गांधी के अपेक्षाकृत युवा होने के कारण उनके साथ जुड़ना चाहिए था, मगर प्रधानमंत्री मोदी के युवा विचारों से जुड़ता जा रहा है। संसद में उनके भाषण के बाद देश – दुनिया में उनके भाषण के क्लिप्स को सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में बी युवा वर्ग सबसे आगे रहा। माना जा रहा है कि संसद में दोनों दिनों के प्रधानमंत्री के भाषण को देश – दुनिया में जितने लोगों ने देखा, भारतीय इतिहास में उससे ज्यादा किसी भी देश के प्रधानमंत्री के भाषण को आज तक नहीं सुना गया। प्रधानमंत्री के राहुल गांधी पर प्रहार युवा वर्ग को पसंद आते हैं। इस भाषण में भी प्रधानमंत्री मोदी ने जब राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस को इंगित करते कहा कि इन्होंने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बना कर दिया था, लेकिन वो न तो स्टार्ट हो रहा है और न ही लॉच हो रहा है।
परत दर परत पोल खोलते पीएम मोदी को सुनना खास अनुभव
दरअसल, प्रधानमंत्री जब बोलते हैं, तो वे सबसे पहले लोगों का ध्यान केंद्रित करते हैं, हर मुद्दे पर प्रभावी तरीके से अपनी बात रखते हैं और तह तक पहुंच कर सारे मामले परत दर परत खोलते हैं। इसीलिए वे लोगों को पसंदआते हैं। प्रधानमंत्री का 7 फरवरी का भाषण भी एक दिन पहले लोकसभा में दिए भाषण से भी ज्यादा प्रभावी माना जा रहा है। खासकर इसलिए कि वे हर बात को पूरी ताकत से रखते हैं और लोग भी उस पर पूरा ध्यान केंद्रित करते हैं। इसी कारण सबसे पहले राज्यसभा में उन्होंने विपक्ष से कहा कि मुझे पता है कि आज भी आप न सुनने की तैयारी के साथ आए हैं। लेकिन मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकेंगे। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी हुई है। देश की जनता के आशीर्वाद से आवाज निकल रही है। इसलिए इस बार भी मैं पूरी तैयारी से आया हूं। उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए पश्चिम बंगाल से एक आवाज आई थी कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं। प्रधानमंत्री अपने भाषण में प्रभावोत्पादता के लिए जब इस तरह की बात कहते हैं, तो लोग उसे ज्यादा मजे से सुनते हैं।
कांग्रेस पर पीएम मोदी के जबरदस्त प्रहार सुनना लोगों को पसंद
कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री को सुनना लोगों के बहुत पसंद आता है। लोग उनके भाषण पर चर्चा करते हैं, बहस करते हैं और विषयों को गहराई से समझने की कोशिश करते हैं। 7 फरवरी को ही प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की कांग्रेस जन्मजात विरोधी है, अगर बाबा साहेब आंबेडकर नहीं होते तो पता नहीं एससी, एसटी को आरक्षण भी मिलता या नहीं। इसलिए जाति के मामले पर कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा तो देश के दलित, आदिवासी, पिछड़े लोगों के मन मस्तिष्क पर जबरदस्त असर हुआ। इस वर्ग का युवा भी इसी कारण उनको पसंद करता है क्योंकि वे हर बात सीधे दिल में बसने वाली कहते हैं। राष्ट्रपति के उद्बोधन और राष्ट्र को दिशा देने पर धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में मोदी की गारंटी प्रदेश के भरोसे की बात उन्होंने कही। प्रधानमंत्री मोदी बोले कि देश को मोदी की गारंटी पर विश्वास है, लेकिन कांग्रेस उस गारंटी पर सवाल कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस व राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि देश देख रहा है कि जिस कांग्रेस की खुद की और उसके नेता की कोई गारंटी नहीं, अपनी नीति की कोई गारंटी नहीं, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं।