Ram Mandir Holiday: आगामी 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाया जाएगा। देश के कई राज्यों में इस दिन लगभग छुट्टी रहेगी, तो केंद्र सरकार ने भी अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। प्रधारनमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। राजस्थान, आसाम, उत्तराखंड. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और गोवा सहित कई प्रदेशों में 22 जनवरी के प्रतिष्ठा महोत्सव के कारण, कहीं पूरे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है, तो कहीं पर शराब व मांस की दुकानें बेद रखने के आदेख दिया गए हैं। राज्यों व केंद्र सरकार ने इस बारे में अपने अपने अधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए हैॆ।
Ram Mandir Holiday में लोग मनाएंगे प्रतिष्ठा का महोत्सव
केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। ताकि लोग भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा लाइव देख सकें। केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध के कारण केंद्र सरकार ने आधे दिन छुट्टी का ऐलान किया है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के मुताबिक यह निर्णय लोगों के जबर्दस्त उत्साह को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर देश भर में जनता की काफी मांग थी। रामलला के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी रहेगी।
कई प्रदेशों में शराब व मांस की बिक्री पर भी रोक
बता दें कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण देख सकें। राम मंदिर की प्रतिष्ठा के दिन राजस्थान, आसाम, उत्तराखंड. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और गोवा सहित छुट्टी के ऐलान के साथ प्रदेश में ड्राई डे की भी घोषणा की गई है, इसका मतलब है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मांस व शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार ने भी 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी करने के बजाय प्रद्श में ड्राई जडे यानी शराबन की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है। कारण यही है कि इस दिन भव्य समारोह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और पूरे देश से करोड़ों लोग प्रतिष्ठा अवसर के विभिन्न आयोजनों व कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा अपने-अपने घरों में दीप जलाकर श्रीराम के अयोध्या आगमन को त्यौहार की तरह मनाएंगे।
सदियों से इस अवसर की प्रतीक्षा थी सबको
देश व दुनिया के सदियों से अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने का इंतजार रहा है। पांच सौ साल पहले से इस मंदिर की प्रतीक्षा की जा रही है। मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया है। मंत्रियों से दीपावली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा गया है, तथा उनसे कहा गया है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में ही दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीबों को खाना खिलाएं। यह बात भी कही गई है कि 22 जनवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को अयोध्या के लिए ट्रेनों में रवाना करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में 22 जनवरी को श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसी दिन भगवान राम की मूर्ति का नेत्र आवरण प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खोला जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर श्रद्धा रखते हुए सभी धार्मिक परंपराओं और प्रक्रियाओं का पालन करने की प्रतिबद्धता जताई है।