Congress: सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने जबरदस्त तंज कसा है। अग्रवाल ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नियुक्ति पर कहा – ‘पायलट कब डूबो देगा और उड़ा देगा उसका कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की नैया डूबो दी, अब छत्तीसगढ़ की बारी है।’ राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष रहे सचिन पायलट को हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाने के साथ ही छत्तीसगढ़ का प्रभारी भी नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति को लेकर कांग्रेस में वहां अब तक कोई खास उत्साह नहीं है, लेकिन अग्रवाल के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जरूर कहा है कि सचिन पायलट युवा, मेहनती एवं अनुभवी हैं और उनके प्रभारी बनने का लाभ छत्तीसगढ़ को जरूर मिलेगा। लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल कहते हैं कि उनको लोकसभा की सभी 11 सीटों पर बीजेपी की जीत साफ दिख रही है।
पायलट पर प्रहार कांग्रेस को हतोस्ताहित करने की कोशिश
छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) ने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद सरकार बनते ही अब लोकसभा चुनाव (General Election) के लिए तैयारी भी बड़े पैमाने पर शुरू कर दी है। प्रदेश में फिलहाल 11 लोकसभा सीटों में से 2 सीट कोरबा और बस्तर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस (Congress) का कब्जा हैं, बाकी 9 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी। हालांकि, हाल ही में किए गए एक सर्वे के अनुसार लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को 55 फिसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, तो कांग्रेस का 37 फिसदी वोट शेयर रह सकता है। इस सर्वे के हिसाब से बीजेपी को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 9 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं। लेकिन बीजेपी की कोशिश है कि इस बार सभी 11 सीटें वह जीते, इसीलिए बीजेपी नेता का ‘पायलट कब डूबो देगा और उड़ा देगा, उसका कोई भरोसा नहीं’ जैसे बयान को कांग्रेस को हतोत्साहित करने की कोशिश माना जा रहा है। प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत के लिए युवा मोर्चा ने अभी से ही कमर कस ली है।
बीजेपी में लोकसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह
हालांकि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए कई राज्यों में संगठनात्मक बदलाव किया है, उसी के तहत छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस (Congress) प्रभारी के तौर पर काम कर रही कुमारी शैलजा को हटाकर सचिन पायलट (Sachin Pilot) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस में तो भले ही इसे लेकर कोई खास विरोध या उत्साह देखने को नहीं मिल रहा, लेकिन छत्तीसगढ़ के बीजेपी (BJP) नेताओं में जबरदस्त उत्साह है और बृजमोहन अग्रवाल जैसे वरिष्ठ नेता के इस बयान के बाद पायलट के राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नैया डूबो देने के बयान से वहां कांग्रेस की हालत समझी जा सकती है। अग्रवाल ने अपने एक बयान में साफ कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में जैसा ही रामलला बिराजेंगे, कांग्रेस का सफाया उसी दिन हो जाएगा।
कांग्रेस ने कहा – पायलट मेहनती और अनुभवी नेता
बीजेपी (BJP) के मंत्री अग्रवाल के सचिन पायलट (Sachin Pilot) को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर कसे गए तंज को हवा में उड़ाते हुए प्रदेश कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि वे मेहनती और अनुभवी हैं, तथा उनके युवा होने का लाभ छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जरूर मिलेगा, साथ ही युवाओं में अच्छा संदेश जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने कहा कि हमारी तैयारी तेज कर दी गई हैं, तथा प्रदेश कार्यालय में कल लगातार बैठकें भी हो रही हैं। कार्यकर्ताओं में उत्साह है और सभी पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष आदि सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। पायलट के प्रभारी होने से हर एक कार्यकर्ता में लोकसभा चुनाव के लिए तोड़ मेहनत करने के मामले में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव में हम प्रदेश की छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सभी 11 सीटों पर बीजेपी पर भारी साबित होंगे।