Election Results: देश में हुए आम चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग आज सुबह 8 बजे से हो गई है। शुरुआत पोस्टल बैलट से हुई और अगले दो घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो जाएगी। देश की आजादी के बाद 1952 में पहले चुनाव के बाद कुल 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा। 1 जून को आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनती दिखाई गई है। माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि रुझान ऐसे ही आ रहे हैं। इस चुनाव के लिए 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई थी, जो 1 जून को सात चरणों में खत्म हुई। सुबह 8.24 बजे तक 100 सीटों के रुझझान सामने आ गए हैं, जिनमें से 62 सीटों पर एनडीए आगे हैं।
लोकसभा चुनाव की मतगणना में अब तक जो रुझान सामने आए हैं, उनमें रायबरेली से राहुल गाँधी आगे चल रहे हैं। अमेठी से स्मृति ईरानी भी आगे हैं और कन्हैया कुमार, हेमा मालिनी व बांसुरी स्वराज के भी आगे होनने की जानकारी है। भारतीय चुनाव आयोग की कई महीनों की तैयारी और 44 दिनों तक चले चुनावी अभियान के बाद आज लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं, मतगणना शुरू है और दोपहर 12 बजे तक फाइनल नतीजें सामने आ जाएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले रुझानों में बड़े उलटफेर के तहत एनडीए ने बढ़त बना ली है। एनडीए ने 45 सीटों पर तो इंडिया ब्लॉक 38 सीटों पर आगे चल रहा है। 4 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं।