Narendra Modi Cabinet: एनडीए की जीत के बाद प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार तीसरी बार शपथ लेने के दूसरे दिन कैबिनेट (Cabinet) की पहली बैठक के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तीसरी पारी के पहले मंत्रिमंडल (Ministry) में हालांकि, कुछ मंत्रियों के विभाग बदले हैं, तो जो मंत्री (Minister) हार गए हैं, उनके विभाग नए मंत्रियों को सौंपे हैं, तो कुछ के विभागों में बदलाव किया है। राजस्थान (Rajasthan) से जिन 4 सांसदों को पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट में जगह दी है, उनमें दो सांसदों, भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) और गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) को कैबिनेट मंत्री, तो एक, अर्जुन मेघवाल (Arjun Meghwal) को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और चौथे भागीरथ चौधरी (Bhagirath Chaudhary) राज्य मंत्री बनाए गए हैं। हालांकि राजस्थान के लिए खुशी की बात है कि प्रदेश से केंद्र में बने इन चार मंत्रियों को कुल 6 मंत्रालय सौंपे गए हैं।
वही चेहरे, वही मंत्रालय ताकि योजनाओं को गति मिले
नई सरकार में, अमित शाह एक बार फिर गृह मंत्रालय सम्हालेंगे और राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दोबारा दी गई है। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) फिर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री बनाए गए हैं, तो एस जयशंकर (S Jaishankar) विदेश मंत्री और निर्मला सीतारामन को वित्त मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। पीयूष गोयल एक बार फिर वाणिज्य और उद्योग मंत्री तो, धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री होंगे। इसी तरह रेल मंत्रालय अश्विनी वैष्णव को, तो भूपेंद्र यादव को पर्यावरण विभाग और हरदीप सिंह पुरी को पैट्रोलियम मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। ये सूची देखें, तो पिछली सरकार के ज्यादातर महत्वपूर्ण मंत्रियों को फिर से उन्हीं मंत्रालयों का भार सौंपा गया है, तैकि वे अपनी योजनाओं और कार्यों को गति दे सके। इस बदलाव में राजस्थान के जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, जो पिछली सरकार में जलशक्ति मंत्री थे, उनको इस बार संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय दिया गया है। नई सरकार में जलशक्ति मंत्रालय गुजरात के नवसारी से भारी बहुमत से जीतकर संसद में पहुंचे सीआर पाटिल को दिया गया है।
मंत्रिमंडल में राजस्थान का जातिगत व क्षेत्रीय संतुलन
राजस्थान से चार मंत्री लेने के मामले में पीएम मोदी ने जातिगत व क्षेत्रीय संतुलन भी साधने की कोशिश की है। पूर्वी राजस्थान से सांसद भूपेंद्र यादव ओबीसी हैं, तो पश्चिमी राजस्थान के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत राजपूत हैं। उत्तरी राजस्थान के बीकानेर के अर्जुन मेघवाल दलित हैं और मध्य राजस्थान के अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी जाट हैं। राजस्थान में जाट इस बार बीजेपी से छिटक गए थे, इसी को ध्यान में रखते हुए चौधरी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है, ऐसा माना जा रहा है। राजस्थान के मंत्रियों के विभागों की बात करें, तो भले ही भूपेंद्र यादव पहले राज्यसभा सांसद रहे हैं, लेकिन इस चुनाव में पहली बार अलवर से लोकसभा में पहुंचे सांसद भूपेंद्र यादव को पर्यावरण विभाग सहित वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाया गया है। जोधपुर से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए गजेंद्र सिंह शेखावत को इस बार संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। बीकानेर से लगातार चौथी बार सांसद बने अर्जुन मेघवाल को एक बार फिर स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री के रूप में कानून मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है, और अजमेर से दूसरी बार सांसद चुने गए भागीरथ चौधरी को कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। चौधरी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कृषि मंत्रालयमें उनके सहयोगी होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी पारी के पहले मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री-
- राजनाथ सिंह – रक्षा मंत्री
- अमित शाह- गृह और सहकारिता मंत्री
- नितिन गडकरी- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
- जगत प्रकाश नड्डा- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक मंत्री
- शिवराज सिंह चौहान- कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री
- निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री
- डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर- विदेश मंत्री
- मनोहर लाल- आवास और शहरी मामले व ऊर्जा मंत्री
- एच. डी. कुमारस्वामी- भारी उद्योग, इस्पात मंत्री
- पीयूष गोयल- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री
- धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्री
- जीतन राम मांझी- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री
- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह- पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री
- सर्बानंद सोनोवाल- बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री
- डॉ. वीरेंद्र कुमार- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
- किंजरापु राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्री
- प्रल्हाद जोशी- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
- जुएल ओराम- जनजातीय मामलों के मंत्री
- गिरिराज सिंह- कपड़ा मंत्री
- अश्विनी वैष्णव- रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
- ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया- संचार, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री
- भूपेन्द्र यादव- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री
- गजेन्द्र सिंह शेखावत- संस्कृति, पर्यटन मंत्री
- अन्नपूर्णा देवी- महिला एवं बाल विकास मंत्री
- किरण रिजिजू- संसदीय कार्य, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
- हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री
- डॉ. मनसुख मंडाविया- श्रम और रोजगार, युवा मामले और खेल मंत्री
- जी किशन रेड्डी- कोयला, खनन मंत्री
- चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
- सीआर पाटिल- जलशक्ति मंत्री
-आकांक्षा कुमारी