IIJS Signature: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि भारतीय जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री का भविष्य उज्जवल है क्योंकि दुनिया मे भारतीय ज्वेलरी (Jewellery) का महत्वपूर्ण स्थान है तथा इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में देश के विकास के लिए जो नीतियां बन रही हैं, उनमें जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास का भी खयाल रखा जा रहा है। उद्योग मंत्री गोयल मुंबई में 4 जनवरी को जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) द्वारा आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो आईआईजेएस सिग्नेचर 2024 (IIJS Signature) के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए एक विशेष मंच के रूप में, आईआईजेएस (IIJS) का यह आयोजन एक वैश्विक आयोजन के रूप में विकसित होने के साथ-साथ स्टोन एवं जेम सप्लायर के रूप में भारत की शक्ति को प्रदर्शित करता है। उदघाटन अवसर पर अपने संबोधन में गोयल ने जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास में मोदी सरकार द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए स्वीकार किया कि भारत का डायमंड (Diamond) उद्योग व जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री विश्व भर में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं तथा आनेवाला समय भारत का है।
IIJS Signature का ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास में बड़ा योगदान
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ने जेम व स्टोन आपूर्तिकर्ता के रूप में वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और भारत ज्वेलरी के क्षेत्र में एक अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण केंद्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है, जिसमें आईआईजेएस जैसे आयोजनों का भी जबरदस्त योगदान है। उन्होंने कहा कि आज के समय में भारत का डायमंड उद्योग भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्यावसायिक क्षेत्र है और अब इसकी विकास यात्रा में लैबग्रोन डायमंड का भी योगदान बढ़ गया है। उन्होंने ज्वेलर्स से कहा कि आपकी कोशिशों से जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में भारत का नाम वैश्विक स्तर पर ऊंचा हो रहा है, इसके लिए जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का नेतृत्व भी उचित भूमिका निभा रहा है, जिसके लिए आपके योगदान, कड़ी मेहनत और नवीन प्रयासों के लिए मैं सरकार की ओर से आप सभी की सराहना करता हूं। उद्योग मंत्री गोयल ने जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल सहित, ज्वेलरी के डिजाइनरों, निर्माताओं, मार्केटिंग कंपनियों तथा रिटेल विक्रेताओं से लेकर इस क्षेत्र के सभी लोगों को बधाई दी।
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ज्वेलरी में वैश्विक केंद्र बनेगा
इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो (आईआईजेएस) सिग्नेचर 2024 जनवरी महीने में 4 से 7 तक मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में और 5 से 8 जनवरी के बीच मुंबई के गोरेगांव स्थित बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर में आयोजित किया गया। गोयल ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में, आने वाले सालों में भारत जेम एंड ज्वेलरी के मामले में भी वैश्विक केंद्र बन जाएगा। जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित भारत का यह प्रमुख ज्वेलरी शो है। उद्योग मंत्री ने ज्वेलरी डिजाइनरों और ज्वेलरी निर्माताओं से लेकर विक्रेताओं तक सभी के ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास में सहयोग की सराहना करते हुए उद्योग के नवीनतम प्रयासों और कड़ी मेहनत की सराहना की। गोयल ने विशेष रूप से यह भी कहा कि यह बहुत अच्छा है कि हम जेम एंड ज्वेलरी क्षेत्र के संगठित विकास को देख रहे हैं, तथा ज्वेलरी के ग्राहकों के साथ साथ, अंतरराष्ट्रीय दुनिया को भारत से जोड़ने के लिए इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो जैसे औपचारिक जुड़ाव के आयोजन भी कर रहे हैं, जोसका आनेवाले समय में भारत के समग्र व्यापारिक विकास में भी काफी बड़ा योगदान रहेगा।