Arvinder Singh Lovely: कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली (Delhi) में एक और बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। बीजेपी में शामिल होते ही दिल्ली के पूर्व मंत्री लवली ने बीजेपी के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की और कहा कि फिर भारी बहुमत से मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) के दौरान ही दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार चौहान और विधायक नीरजी बसोया और नसीब सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। लवली ने उन्हें और उनके साथियों को पार्टी में प्रवेश देकर एक अवसर देने के लिए बीजेपी नेतृत्व का धन्यवाद दिया। बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में लवली और अन्य नेता बीजेपी में शामिल हुए।
बीजेपी में आते ही मोदी के गुणगान करने लगे लवली
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख पद से इस्तीफा देने के बाद लवली ने पिछले हफ्ते कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। मौजूदा लोकसभा चुनावों के बीच उनका बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लए एक नए संकट के रूप में सामने आ सकता है। बीजेपी में लवली का यह दूसरा कार्यकाल होगा। शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में लवली कई विभागों के मंत्री थे और कांग्रेस पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख के रूप में पहले भी काम कर चुके थे। लवली ने कहा कि मौजूदा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बड़े बहुमत के साथ प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने के जा रहे हैं। पिछली बार जब लवली बीजेपी में आ ते, तब भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की थी।
कांग्रेस – बीजेपी में आना जाना लगा रहा है लवली का
बीजेपी में लवली का यह दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले वह 2017-18 के दौरान कुछ समय के लिए पार्टी में थे। सन 2017 में लवली ने कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए थे। उस समय भी उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा था और कहा था कि यह मृत हो गया है। अभी की ही तरह उन्होंने उस वक्त भी मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा था कि दोनों ने भारतीय राजनीति को नई परिभाषा दी है। लेकिन साल भर में ही लवली फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए और कहा कि बीजेपी में वे वैचारिक रूप से अनुपयुक्त थे। कांग्रेस में आने के बाद कुछ साल बाद ही लगातार खबरें आती रहीं कि कांग्रेस नेता अजय माकन से मतभेद हो गए हैं, वे लगातार दिल्ली में कांग्रेस के कमजोर होते संगठन की शिकायतें करते रहे, पार्टी ख़त्म होने की बातें बताते रहे, लेकिन किसी ने उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं। लवली ने दिल्ली कांग्रेस के बारे में कहा था कि पार्टी में कई नेता पिछले कुछ वर्षों से घुटन महसूस कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात को हवा में उड़ा दिया गया।
कांग्रेस को ‘चलता है’ का रवैया छोड़ना होगा – आदेश रावल
कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में जाने पर लवली व पार्टी के हालात पर कांग्रेस के मामलों के गहन जानकर वरिष्ठ पत्रकार आदेश रावल कहते हैं कि कांग्रेस हमेशा ‘चलता है’ जैसे रवैये में काम करती है। अरविन्दर सिंह लवली को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। लेकिन किसके कहने पर यह फ़ैसला किया गया था, इसके बारे में कांग्रेस नेतृत्व को जवाबदेही तय करनी चाहिए। क्योंकि पूरी कांग्रेस जानती है कि तब देवेंद्र यादव को अध्यक्ष बनाया जाना था। वैसे, अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस छोड़ने का कारण बताते हुए कहा था कि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में वे आम आदमी पार्टी (आप) के साथ पार्टी के गठबंधन के खिलाफ थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व इसके बावजूद आगे बढ़ा। इसलिए उनका कांग्रेस छोड़ना लाजिमी था। लवली के साथ दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार चौहान सहित विधायक नीरजी बसोया और नसीब सिंहव उनके कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।
-राकेश दुबे (वरिष्ठ पत्रकार)