Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव के लिए फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से बीजेपी (BJP) की उम्मीदवार होने पर शर्मनाक टिप्पणी के बाद कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) बैकफुट पर है। कंगना रणौत (Kangana Ranaut) पर एक आपत्तिजनक पोस्ट सुप्रिया के अकाउंट से शेयर होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस पर कंगना ने कांग्रेस नेता पर पलटवार किया तो तत्काल सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट को डिलीट करते हुए सफाई दी। सुप्रिया ने नारी सम्मान की दुहाई देते हुए वीडियो जारी करके अपना अकाउंट किसी अन्य के द्वारा संचालित करने की बात कहकर मामले को टालने की कोशिश की है। मगर, लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर सुप्रिया और कांग्रेस पर करारे प्रहार जारी है। वैसे राजनीति की ये पुरानी परंपरा है कि जो कहना है वह कह दो, फिर हालात बिगड़े तो बात को बदलकर दूसरों पर दोष मढ़कर मामले से बचने की राह तलाश लो। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और अमित मालवीय ने सुप्रिया श्रीनेत की कंगना रणौत के पर घृणित टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की है।
कंगना का करारा जवाब कांग्रेस प्रवक्ता को
सुप्रिया ने कंगना की मंडी से उम्मीदवारी पर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर कंगना की एक पुरानी देहदर्शना तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि क्या भाव चल रहा है मंडी में, कोई बताएगा? सुप्रिया ने अपनी सफाई में कहा कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है, मगर कोई मानने को तैयार नहीं है। अपने पर शर्मनाक टिप्पणी पर कंगना रणोत ने बेहद शालीन शब्दों में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को अपने जवाब में कहा कि एक कलाकार के रूप में उन्होंने अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में हर तरह की स्त्री की भूमिकाएं निभाई है। ‘क्वीन’ में एक भोली लड़की, ‘धाकड़’ में एक आकर्षक जासूस, ‘मणिकर्णिका’ में एक देवी तो ‘चंद्रमुखी’ में एक राक्षसी, ‘रज्जो’ में वेश्या से ‘थलाइवी’ में एक क्रांतिकारी नेता। मेरी निजी राय में हमें अपनी बहन – बेटियों के शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और परिस्थितियों से जूझती यौनकर्मियों के अपमानजनक इस्तेमाल से बचना चाहिए, हर महिला सम्मान की हकदार है।
कांग्रेस प्रवक्ता को स्त्री की गरिमा का खयाल रखना था
इस मामले पर राजनीतिक विश्लेषक निरंजन परिहार ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि स्त्री आप भी है सुप्रिया श्रीनेत, और शरीर भी सबका एक सा है। मगर, एक महिला होने के नाते आपकी भी गरिमा है, जैसी कि हर महिला की गरिमा है। भले ही कांग्रेस की प्रवक्ता के रूप में कई बार सार्वजनिक तौर नेशनल टेलीविजन पर कईयों का आपने बुरी तरह धुंआ उड़ाया हो, जबरदस्त सुनाया भी हो और अनर्गल प्रलााप करनेवालों को आपने गालियां तक दीं हैं। मगर, आपकी उन गालियों और बदजुबानी को आपका वास्तविक चरित्र न मानकर देश ने आपकी तत्कालीन जिम्मेदारी माना, क्योंकि वही आपका उस वक्त का धर्म और जरूरत भी रहे होंगे। माना कि राजनीति में सब चलता है, मगर स्त्री होने की गरिमा का खयाल रखना आपका भी तो प्राथमिक धर्म है।
काग्रेस प्रवक्ता का अकाउंट है या नाथी का बाड़ा
अपने बचाव में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है। उनमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था।वरिष्ठ पत्रकार अरविंद चोटिया ने लिखा कि आपका अकाउंट कोई नाथी का बाड़ा है क्या? कोई भी आएगा और कुछ भी पोस्ट कर जाएगा? आपने पोस्ट करने वाले के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दी है? सुप्रिया ने कहा कि मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दी। जो भी लोग मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूं। यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट पर चल रही थी, जहां से किसी ने उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दी। मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं। हालांकि, मामला बेहद गंभीर है, मगर, फिर भी इस मामले में सुप्रिया ने पुलिस में शिकायत नहीं की है।
विवाद थम नहीं रहा, सुप्रिया श्रीनेत पर प्रहार जारी
दिल्ली की सियासत के जानकार पत्रकार आदेश रावल ने कहा कि मैं सुप्रिया को जितना भी जानता हूं, वो एक औरत के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं कर सकती। लेकिन नेताओं को ऐसी घटनाओं से सबक़ ज़रूर लेना चाहिए। अपने तमाम पैरोडी अकाउंट तुरंत बंद करें और सोशल मीडिया के पासवर्ड किसी से साझा ना करे। आज तक की वरिष्ठ पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने कहा कि कंगना रणौत पर आज सुप्रिया श्रीनेत ने भले ही सफ़ाई दी है कि किसी और ने पोस्ट किया है, मगर उनसे लेकर मृणाल पांडे के कमेंट्स बताते हैं कि कुछ नहीं बदला, वो सोच ज़िंदा है, जो औरत की क़ाबिलियत को अपनी बौनी सोच से नापते हैं। दुख यह है कि ये इंची टेप औरतों की भी जेब में है! हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता की सफाई पर सोशल मीडिया में प्रहार जारी रहे। गुजरात के डॉ जितेंद्र नागर ने सुप्रिया श्रीनेत से कहा कि किसे मुर्ख बना रही हो सुप्रिया, देश में हर कोई पप्पू नहीं है। आजकल के बच्चे भी आपसे ज़्यादा समझदार है। तुम्हारी सोच और फितरत तो शायद बरसों से ही ऐसी रही है। दरअसल, क्या भाव चल रहा है मंडी में, कोई बताएगा जैसे सवाल के साथ कंगना रणौत की जिस तस्वीर को जारी किया गया, वह उनके असल जीवन का सत्य नहीं है। फिर भी सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना के खूबसूरत शहर मंडी को जाने किस मंडी से जोड़कर रेट तक तय करने तक की बात सार्वजनिक मंच पर कह दी गई।