Kangana Ranaut: फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut) के लिए ज्यादातर चुनावी सर्वे एजेंसियों की तरफ से राजनीतिक खुश खबरी है। इस बार के लोकसभा चुनाव (Parliament Election) के बारे में जारी एग्जिट पोल (Exit Poll) में ‘टुडेज चाणक्य’, ‘एक्सिस माई इंडिया’ और ‘प्राइम टाइम भारत’ सहित ‘सीवोटर’ के हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सभी चार लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिलने जा रही हैं। इस तरह से हिमाचल की मंडी (Mandi) सीट पर साफ तौर पर कंगना की जीत का आकलन मिल रहा है। इन तीनों एजेंसियों का दावा है कि हिमाचल में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा। ‘टुडेज चाणक्य’ (Chanakya), ‘एक्सिस माई इंडिया’ (Axis My India) और ‘प्राइम टाइम भारत’ (Prime Time Bharat) सहित ‘सीवोटर’ (C Voter) भी देश की प्रतिष्ठित चुनावी सर्वे एजेंसियां हैं, जिनके एग्जिट पोल को पिछले कई चुनावों के अनुमानों के आधार पर सच्चाई के बेहद करीब माना जाता है। आगामी 4 जून को इस चुनाव के नतीजे आएंगे।
एग्जिट पोल से बीजेपी में उत्साह तो कांग्रेस ने झुठलाया
कंगना रणौत इस लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में पूरे दौर में हिमाचली टोपी में नजर आई और कंगना की वजह से ही मंडी सीट पर देश भर की नजरें लगी रहीं। कंगना बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं और उनके सामने वर्तमान सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा है। विक्रमादित्य पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं, जो 3 बार वहां से जीत चुके हैं। चुनावी सर्वे एजेंसियों, ‘टुडेज चाणक्य’ ने ‘न्यूज-24’ के साथ तो, ‘एक्सिस माई इंडिया’ ने ‘इंडिया टुडे’ के साथ ये सर्वे किए हैं तो ‘प्राइम टाइम भारत’ का अपना एग्जिट पोल नेटवर्क है, जो एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के लिए किया गया है। ‘सीवोटर’ ने प्रतिष्ठित न्यूडज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ के साथ सर्वे किया है। इनसभी एजेंसियों के एग्जिट पोल में मंडी लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत साफ तौर पर जीत रही है। बीजेपी इस चुनावी आकलन से उत्साहित हैं, तो कांग्रेस खेमा इसे झुठला रहा है।
लगातार चलती रही कंगना और कांग्रेस की जुबानी जंग
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान हुआ। देश की तीन प्रमुख चुनावी सर्वे एजेंसियों में ‘टुडेज चाणक्य’, ‘एक्सिस माई इंडिया’ और ‘प्राइम टाइम भारत’ के एग्जिट पोल में सन 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी कांग्रेस खाता तक खोलती नहीं दिख रही है। इस बार के चुनाव में प्रदेश की सभी चारों सीटों में से सबसे ज्यादा चर्चा मंडी लोकसभा सीट की रही, जहां से फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत पहली बार राजनीति के रण में उतरी हैं, और सर्वे एजेंसियों के अनुमानों में जीतती दिख रही हैं। हालांकि कंगना का जन्म मंडी का है और वे मूल रूप से वहीं की रहनेवाली है, फिर भी मुंबई में सिनेमा में काम करने को कारण बताकर इस चुनाव में कांग्रेस ने कंगना को बाहरी बताते हुए वापस बॉलीवुड चले जाने को कहा था। कांग्रेस का कहना था कि जनता मंडी से ऐसा प्रतिनिधि चुनेगी, जो उनके बीच का हो और आगे भी उनके साथ रहे। लेकिन कांग्रेस के दावे की काट में, कंगना ने अपने चुनाव प्रचार में मंडी के लोगों की सेवा के वादे के साथ एक नंबर भी जारी करते हुए कहा था कि जिसके पास मंडी का आधार कार्ड है और कोई सरकारी काम है तो उस नंबर पर कॉल करे, समस्या का समाधान तत्काल होगा।