Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि वर्ष 2023 में हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना, भारत का 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना और जी-20 (G-20) समिट में सफलता शामिल है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही कई वजहों से आज भारत (India) का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है, विकसित भारत (Viksit Bharat) और आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। वे ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में देश को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर पूरे देश में उत्साह है, उमंग है । लोग अपनी भावनओं को अलग अलग तरह से व्यक्त कर रहे हैं।
Mann Ki Baat में मोदी बोले – हम रुकने वाले नहीं हैं
अपने लोकप्रिय मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने वर्ष 2023 के आखरी दिन कहा कि राम मंदिर बन रहा है, आपने देखा होगा, बीते कुछ दिनों में श्री राम और अयोध्या को लेकर कई सारे नए गीत, नए भजन, बनाये गए हैं। बहुत से लोग नई कविताएं भी लिख रहे हैं। ऐसा लगता है कि कला जगत अपनी अनूठी शैली में इस ऐतिहासिक क्षण का सहभागी बन रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का इनोवेशन हब बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं। पीएम मोदी ने दीपावली पर रिकॉर्ड कारोबार ने साबित कर दिया कि हर भारतीय ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को महत्व दे रहा है। ‘मन की बात’ में पीएम मोदी यह भी कहा कि आज फिजिकल हेल्थ और अच्छे जीवन (Wellbeing) को लेकर बहुत चर्चा होती है, लेकिन इससे जुड़ा एक और महत्वपूर्ण पहलू मेंटल हेल्थ का भी है। आजकल हम देखते हैं कि लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों की कितनी चर्चा है, ये हम सभी के लिए, खासकर युवाओं के लिए बहुत चिंता का विषय है। पीएम मोदी ने इसके अलावा भी कई विषयों पर खुलकर चर्चा की।
भाषाओं को बचाने के लिए युवा पीढ़ी का सहयोग जरूरी
पीएम मोदी ने युवा-पीढ़ी से आग्रह किया कि वह लोगों से संवाद के लिए रियल टाइम ट्रांसलेशन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई टूल से जुड़ें और इसे शत प्रतिशत फूल प्रूफ (Fool Proof) बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि बदलते हुए समय में हमें अपनी भाषाएँ बचानी भी हैं और उनका संवर्धन भी करना है। काशी-तमिल संगमम में अपने हिंदी भाषण का एआइ टूल भाषिणी (AI Tool Bhashini) के जरिए तमिल में ट्रांसलेशन होने का किस्सा सुनाते हुए मोदी ने कहा कि काशी में हजारों लोग तमिलनाडु से पहुंचे थे। वहां मैंने उन लोगों से संवाद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई टूल (Artificial Intelligence AI Tool) भाषिणी का सार्वजनिक रूप से पहली बार उपयोग किया। पीएम मोदी ने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब ये तकनीक (Technology) हमारे स्कूलों, अस्पतालों, अदालतों आदि में व्यापक रूप से इस्तेमाल होने लगेगी, तो कितना बड़ा परिवर्तन आएगा।
भारत की उपलब्धियां, हर भारतवासी की उपलब्धि
भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसकी व्याख्या करते हुए अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की उपलब्धियां, हर भारतवासी की उपलब्धि है। हमें भारत के विकास के लिए निरंतर जुटे रहना है। हम कोई भी काम करें, कोई भी फैसला लें, हमारी सबसे पहली कसौटी यही होनी चाहिए कि इससे देश को क्या मिलेगा, इससे देश का क्या लाभ होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम (Nation First) से बड़ा कोई मंत्र नहीं। इसी मंत्र पर चलते हुए हम भारतीय, अपने देश को विकसित बनाएंगे, आत्मनिर्भर बनाएंगे। उन्होंने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2024 में सब लोग सफलताओं की नई ऊंचाई पर पहुंचे, आप सभी स्वस्थ रहें, फिट रहें, खूब आनंद से रहें – मेरी यही प्रार्थना है। साल बीतते बीतते उन्होंने यह भी कहा कि 2024 में हम फिर एक बार देश के लोगों की नई उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे।