Mewaram Jain: कांग्रेस के विधायक रहे मेवाराम जैन (Mewaram Jain) पर कांग्रेस (Congress) के लोग ही थू-थू कर रहे हैं। कभी मेवाराम जैन के जयकारे लगाने वाले उनके अपने जैन (Jain) समाज के लोग भी उसकी शक्ल तक देखना नहीं चाहते। मेवाराम जैन पर एक दलित महिला के साथ बलात्कार व सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट यही है कि तीन बार कांग्रेस का विधायक (MLA) रहा 70 साल का बूढ़ा मेवाराम जैन महिलाओं का शौकीन हैं, खासकर नाबालिग लड़कियां उसे बहुत पसंद है। बेटी के सामने मां को नंगा करके उसके साथ दुष्कर्म करने व मां के सामने नाबालिक बच्ची से बलात्कार के आरोप में मेवाराम पर केस दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया में मेवाराम जैन की हरकतों की कुछ तस्वीरें भी आईं थी, लेकिन उसने इन्हें एडिटेड बताया था। मामला राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) का है। अपने विधायककाल में मेवाराम जैन और उसके साथी करीब दो साल तक न केवल उसके साथ बलात्कार करते रहे, बल्कि उसकी सहेली के साथ भी बलात्कार किया गया और उसकी नाबालिग बेटी का भी यौन शोषण हुआ। राजस्थान की राजनीति (Rajasthan Politics) में इस मामले में हड़कंप मचा हुआ है, खासकर कांग्रेस की खूब छिछालेदारी हो रही है।
Mewaram Jain नाबालिग लड़कियों से संबंध का शौकीन
मेवाराम कांग्रेस से लगातार तीन बार कांग्रेस का विधायक रहा, उस पर जिस महिला से बलात्कार का मामला चल रहा है, उसका कहना है कि मेवाराम को नाबालिग लड़कियों के साथ संबंध बनाने का चस्का है। नाबालिग बच्चियों और अन्य महिलाओं को लाने के लिए भी उस पर दबाव बनाया जाता था। महिला का आरोप है कि कांग्रेस के विधायक की शह पर पुलिसकर्मियों ने भी उसे टॉर्चर किया। उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा तक डाल दिया गया था। लेकिन इस बार उसके दुष्कर्मों की सजा मिली और निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी से हार गया। मेवाराम जैन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि विधायक के पद पर रहते हुए मेवाराम ने उसके साथ बलात्कार किया, उसकी सहेली से भी जबर्दस्ती की और उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी छेड़छाड़ करता रहा। मेवाराम की राहुल गांधी के साथ फोटो वायरल हो रही है, जिस पर जैन समाज का कलंक लिखा हुआ है। पीड़ित महिला की शिकायत पर बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, पॉक्सो, ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी, मारपीट, दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नशीली दवा खिलाई, फिर बलात्कार होते रहे
जोधपुर के राजीव नगर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक बात 2021 की है। पिता का इलाज कराने के लिए बस से सफर कर रही पीड़िता को रामस्वरूप बहला फुसलाकर होटल ले गया, नशे की गोलियाँ खिलाई, बलात्कार किया, वीडियो बनाया और उस वीडियो के बहाने ब्लैकमेल करके कई बार और बलात्कार किया, फिर बाड़मेर के कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन के पास ले गया, मेवाराम जैन ने भी उसके साथ बलात्कार किया। बाद में ये लोग उसके घर भी जाते थे और शारीरिक संबंध के लिए दबाव डालते और मना करने पर बलात्कार करते थे। एक बार ऐसे ही समय में उसकी सहेली मिलने आई, तो उसके साथ भी बलात्कार किया। यही नहीं, बाद में तो उसकी नाबालिग बेटी से भी मेवाराम जैन आदि छेड़छाड़ करने लगे। बेटी के सामने ही मां के साथ भी अश्लील हरकत करते और अन्य महिलाओं को भी लाने का दबाव डालते थे। इस आरोप से साफ है कि मेवाराम जैन को महिलाओं का शौकीन कहा जा सकता है।
नाबालिग बेटी पर हाथ डाला तो पुलिस में गई
पुलिस में दर्ज बयान में पीड़िता का कहना है कि मेवाराम जैन विधायक होने और उसे पुलिस की सुरक्षा होने के कारण वह उससे डरती रही और बदनामी के कारण वह चुपचाप यह दुष्कर्म का बोझ झेलती रही। लेकिन जब उसकी नाबालिग बेटी पर हाथ डाला तो वह शिकायत लेकर बाड़मेर पुलिस में गई, लेकिन केस दर्ज करने के बजाए पुलिसवालों ने उल्टे उसे ही प्रताड़ित किया। पीड़ित महिला का कहना है कि बाद में रामस्वरूप और विधायक मेवालाल जैन ने बाद में उसको जान से मारने की धमकी दी और उल्टे उसके खिलाफ ही दो झूठे मामले दर्ज करवा दिए। बलात्कार की अब पीड़ित महिला ने जिस तरह के गंभीर आरोप मेवाराम जैन और उनके साथियों पर लगाए हैं, उससे राजनीतिक हलकों में सनसनी मचा दी है।
मेवाराम व 8 लोग सामूहिक बलात्कार में दर्ज
कांग्रेस के नेता मेवाराम जैन ने 30 अक्टूबर 2022 को विधायक रहते हुए बाड़मेर के कोतवाली थाने में ब्लैकमेल करने का केस दर्ज करवाया था। 15 नवंबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने बाड़मेर जैन की ओर से दर्ज कराई गई सेक्सटॉर्शन की शिकायत के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) का मामला दर्ज किया था। इस मामले में जोधपुर के डीसीपी (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज है और जाँच जारी है। इस मामले में कांग्रेस के विधायक रहे मेवाराम जैन के अलावा अन्य आठ लोग भी आरोपित हैं, जो सामूहिक बलात्कार में शामिल थे।