Ram Mandir: धर्म नगरी के रूप में प्रतिष्ठित अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को बहुप्रतीक्षित भगवान राम मंदिर (Ram Mandir) में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम तय है। लेकिन पिछले कई महीनों से राम नाम के गीत, भगन और कविताएं व मुक्तक दुनिया भर के कानों में गूंजने लगे हैं। बिहार के छपरा की रहने वाली स्वाति मिश्रा (Swati Mishra) का शबरी की भावना वाला भजन ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे…’ आपने भी जरूर सुना होगा। दुनिया भर में करोड़ों लोगों ने इस भजन को सुना है व रोज सुनते ही है, लेकिन आपको यह पता नहीं होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी इस भजन के दीवाने हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज बुधवार (03 जनवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X)पर एक पोस्ट की है, जिसे लेकर दुनिया भर में लोग काफी उत्साहित हैं। बिहार के छपरा की स्वाति इन दिनों मुंबई में रह रही है और संगीत की दुनिया में अपनी जगह बना रही है।
प्रधानमंत्री ने भजन को मंत्रमुग्ध करने वाला बताया
राम मंदिर के अयोध्या में होनेवाले उदघाटन के माहौल में दीपावली से ही स्वाति मिश्रा के ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे…’, को लेकर माहौल बना हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है। जिसका यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए पीएम मोदी ने स्वाति मिश्रा की तारीफ की है। दरअसल यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला भजन इन दिनों हर तरफ खूब वायरल हो रहा है और लोग रील्स बना रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं और मंदिरों में गा रहे हैं। इस भजन को स्वाति मिश्रा के यूट्यूब चैनल से लॉन्च किया गया है। यूट्यूब पर इसको अब तक 42 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
कई मुख्यमंत्री व राजनीतिज्ञ भी फैन हैं इस भजन के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी यानी आज सुबह 7.51 बजे इसे पोस्ट किया है, तथा केवल साढ़े तीन घंटे में ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस पोस्ट को लगभग 6 लाख लोग देख चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वाति मिश्रा के इस भजन को शेयर करने से पहले भी कई राजनीतिक हस्तियां इसे शेयर कर चुकी हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव व अश्विनी कुमार चौबे सहित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित और भी कई सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री आदि हैं, जो स्वाति मिश्रा के दीवाने हैं और इस भजन तथा इसकी थीम पर बने वीडियो आदि सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।
दीपावली से ही दुनिया भर में गूंज रहा है राम आएंगे तो…
दरअसल दीपावली पर घर घर दीप जलते हैं और इस भजन की शुरूआती पंक्ति है– राम आएंगे, तो अंगना सजाउंगी, दीप जला के दीवाली मैं मनाऊंगी। इसी वजह से स्वाति मिश्रा के इस भजन को दीपावली से ही धमाकेदार प्रसिद्धि मिल रही है। वास्तव में देखा जाए, तो दीपावली के साथ ही राम मंदिर को लेकर देश भर में जबरदस्त उत्साह का माहौल शुरू हो गया था। सोशल मीडिया पर राम मंदिर को लेकर वैसे तो कई गीत – भजन सुने जा रहे हैं, लेकिन एक भजन खूब वायरल हो रहा है बिहार के छपरा की रहने वाली स्वाति मिश्रा को इससे जबरदस्त लोकप्रियता मिली है है। मुंबई में इन दिनों स्वाति मिश्रा संगीत की शिक्षा ले रही है और राम भजन से पहले इतनी मशहूर नहीं हुई थी। लेकिन राम मंदिर की प्रतिष्ठा से पहले उनके इस एक भजन ने दुनिया के करोड़ों लोगों को उनकी आवाज का दीवाना बना दिया है। स्वाति छपरा शहर के पास माल गांव की रहने वाली हैं। गांव से अपना संगीत का सफर शुरू मुंबई की ओर रुख किया और आगे की पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की है। स्कूली शिक्षा छपरा से और उच्च शिक्षा बनारस में रहकर पूरी करने के बाद वह मुंबई में रह रही है।