Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक (Olympic) से विनेश फोगाट को बाहर कर दिए जाने से भारत को बड़ा झटका लगा है। वह गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने के बेहद करीब थी, लेकिन अचानक ही अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी है, उन्होंने अपनी मां को संबोधित करते हुए लिखा कि ‘आपका सपना-मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही। भारतीय कुश्तीबाज महिला ओलंपियन विनेश को महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विनेश को कम से कम सिल्वर मैडल देने की मांग उठ रही है। भारत में एक बहुत बड़ा वर्ग इसे साजिश बता रहा है, तो खेल के जानकार इसे ओलंपिक के नियमों का सहज मामला मान रहे हैं। संसद में भी ये मामला उठा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल ने विनेश फोगाट मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की।
मां को संबोधित कर संन्यास ले लिया
अपने संन्यास की घोषणा करते हुए विनेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा – ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ़ करना। आपका सपना – मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. माफ़ी।’ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विनेश के संन्यास के ऐलान के बाद उन्हें सबके लिए चैंपियन बताते हुए कहा कि विनेश का स्वागत एक मेडलिस्ट के तौर पर ही किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था, किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।
महज रात भर में ही हालात बदल गए
बीती रात, यानी 6 अगस्त 2024 की रात से ही पूरे देश में जश्न था कि रेसलिंग में इतिहास रच चुकी विनेश फोगाट का सिल्वर मैडल तो पक्का हो गया था, लेकिन बुधवार सुबह आई खबर ने करोड़ों देशवासियों का दिल तोड़ कर रख दिया। पूरा देश इस घटना से निराश है कि केवल 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण विनेश को बाहर कर दिया गया। लोगों को भरोसा नहीं हो रहा कि भारत को अब महिला रेसलिंग में मेडल नहीं मिलेगा। विनेश के ताऊ विख्यात कुश्तीबाज महावीर फोगाट ने कहा है कि देश को उम्मीद थी कि विनेश मैडल लाएगी, लेकिन जब फाइनल से बाहर हो ही गई है, तो कोई भी क्या कर सकता है।
नीता अंबानी ने कहा – विनेश फाइटर
पेरिस ओलंपिक में इंडियन ओलंपिक संघ की सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने विनेश को चैंपियन और फाइटर बताते हुए कहा कि पूरा देश इस वक्त उनके साथ खड़ा है। नीता अंबानी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज पूरा देश विनेश के दर्द और दुख को महसूस कर रहा है। वह एक चैंपियन फाइटर हैं और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि वह मजबूत होकर वापस आएंगी। उन्होंने बार-बार दिखाया है कि वह ताकत न केवल उसकी अविश्वसनीय जीत में निहित है, बल्कि विपरीत परिस्थितियों से उबरने की उसकी क्षमता में भी है। नीता ने बहुत संतुलित भाषा में विनेश की प्रशंसा की है। सोशल मीडिया पर साजिश के बयान जारी हो रहे हैं और साजिश करने वालों को बेनकाब करने की मांग भी हो रही है। पूर्व ओलंपियन विजेंदर सिंह ने कहा है कि यह यह भारत के खिलाफ साजिश है। पता नहीं यह किसने किया है, लेकिन वहां भारत की ओर से जो भी अथॉरिटी गईं हैं उन्हें अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए और अगर सुनवाई नहीं होती तो सभी खिलाड़ियों को बैग उठाकर वापस भारत आ जाना चाहिए। उन्हें पता लगता चाहिए कि हिंदुस्तान कोई खैरात में नहीं आया है।
-आकांक्षा कुमारी