Parliament Election: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में देश के 7 राज्यों में 58 लोकसभा सीटों पर मतदान (Polling) हो गया। इस लोकसभा चुनाव (Parliament Election) में कई दिग्गज राजनेता, मंत्री, सांसद और विधायक अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस 6ठे चरण में कुल जो 889 उम्मीदवार हैं, उनमें 3 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। कांग्रेस (Congress) सहित आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के ज्यादातर उम्मीदवार इस चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी, कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, महाराषट्र के गृह राज्य मंत्री रहे कृपाशंकर, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और दिग्गज नेता रहीं स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। खास बात यह है कि छोटे से प्रदेश हरियाणा में सबसे ज्यादा 223 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे, तो सबसे कम जम्मू कश्मीर से जहां कुल 20 उम्मीदवार। जिन 7 राज्यों में छठवें चरण में आज मतदान हुआ, वे राज्य हैं उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड। इन सभी में से कुछ सीट तो ऐसी हैं जिन पर बड़े चेहरों की किस्मत आज ईवीएम (EVM) में बंद हो गई।
यूपी में जौनपुर से कृपाशंकर सिंह की किस्मत दांव पर
उत्तर प्रदेश की जिन 15 सीटों पर 25 मई को चुनाव हुए हैं, वे हैं सुल्तानपुर, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, डुमरियागंज, बस्ती, अम्बेडकर नगर, संत कबीर नगर, जौनपुर, भदोही, लालगंज, मछली शहर और आजमगढ़ और बलरामपुर की गैंसड़ी। उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर कुल मिलाकर 162 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे मुंबई के दिग्गज उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह भी जौनपुर से चुनाव मैदान में है, लेकिन खास बात यह है कि कृपाशंकर सिंह बीजेपी के उम्मीदवार हैं। तीन साल पहले कांग्रेस के बदलते अंदरूनी हालात और कांग्रेस में हिंदी भाषियों के लिए मुंबई में लगातार खराब होती परिस्थितियों की वजह से कृपाशंकर सिंह का दिल बदल गया था और महाराष्ट्र में लंबे समय तक कांग्रेस की हिंदी भाषी समाज की राजनीतिक धुरी रहे सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ थामकर बीजेपी के रथ पर सवार हो लिए थे। जौनपुर में कृपाशंकर सिंह की चुनावी स्थिति बेहद मजबूत हैं और लोगों का जबरदस्त समर्थन भी उनको मिल रहा है। आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनावी मैदान में खड़े हैं, तो सुल्तानपुर से बीजेपी की मेनका गांधी चुनाव लड़ रही हैं।
बिहार के दिग्गज नेता राधामोहन सिंह फिर मैदान में
बिहार में छठवें चरण में बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्व चंपारण, वाल्मीकिनगर, शिवहर, सिवान, वैशाली, महाराजगंज और गोपालगंज में वोटिंग हुई है। यहां कुल प्रत्याशी 86 हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्रीय कृषि मंत्री रहे राधामोहन सिंह भी चुनाव मैदान में है, उनके भी भाग्य का फैसला आज मशीनों में कैद हो गया है। राधामोहन सिंह बिहार में बीजेपी के दिग्गज रहे हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्य़क्ष होने के साथ वे उत्तर प्रदेश के प्रभारी के तौर पर भी पार्टी को मजबूत बनाने में सफल रहे हैं। युवावस्था से ही आरएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक रहे राधामोहन सिंह फिलहाल छठीं बार लोकसभा सांसद हैं और सातवीं बार संसद में फिर से जाने के लिए चुनाव मैदान में हैं। राजनीति में उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है और माना जा रहा है कि इस चुनाव में जो जनसमर्थन उनको मिला है, वह पहले से भी ज्यादा ताकतवर लग रहे हैं। बिहार के साथ ही झारखंड में रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा और कुल 93 प्रत्याशी हैं।
दिल्ली में मनोज तिवारी, बांसुरी और कन्हैया पर मतदान
नई दिल्ली सीट से स्वर्गीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज पहली बार बीजेपी की तरफ से व उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से भोजपुरी अभिनेता व दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष व दो बार से लगातार सांसद मनोज तिवारी तीसरी बार चुनाव मैदान हैं। कांग्रेस व आप प्रत्याशी कन्हैयाकुमार से उनका सामना है। हरियाणा की सभी सीटों पर एक साथ चुनाव हो जाएंगे जो कि 25 मई को है। हिसार, करनाल, अंबाला, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, सिरसा, रोहतक, गुड़गांव, भिवानी-महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं और कुल 223 प्रत्याशी हरियाणा से उतरे हैं। सन 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और और कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कांग्रेस के दिग्गज नेता कुमारी शैलजा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा उम्मीदवारों में शामिल हैं। करनाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनावी मैदान में हैं।
संबित पात्रा जीत की जुगत में एक बार फिर मैदान में
जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट पर तीसरे चरण होने थे, लेकिन मौसम ठीक न होने के चलते इसका चुनाव अब छठवें चरण में संपन्न होंगे। ओड़िशा में कुल 64 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। इनमें क्योंझार, संबलपुर, कटक, ढेंकानाल, पुरी, भुवनेश्वर सीट शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में कुल 8 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी। ये सीटें हैं घाटल, तामलुक, कांथी, पुरुलिया, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, बंकुरा, बिशनुपुर। यहां से कुल 79 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं। पुरी सीट से बीजेपी ने अपने चर्चित प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा को मैदान में उतारा है। संबित पिछला लोकसभा चुनाव बेहद कम मतों से हार गए थे। आज हो रहे मतदान के बारे में माना जा रहा है कि भारी गर्मी के कारण मतदान प्रतिशत कम रह सकता है, इसी वजह से कांग्रेस व बीजेपी दोनों में ज्यादा मतदान कराने की कोशिश देखी जा रही है।