Shilpa Shetty: बुलियन किंग पृथ्वीराज कोठारी की शिकायत पर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) द्वारा की गई गोल्ड (Gold) की धोखाधड़ी के एक केस में मुंबई पुलिस जांच करेगी। इस जांच में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का फंसना तय है, क्योंकि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मुंबई के जाने माने बुलियन व्यवसायी पृथ्वीराज कोठारी (Prithviraj Kothari) को एक गोल्ड स्कीम (Gold Scheme) में 90 लाख का इन्वेस्टमेंट (Investment) करवाकर 5 साल पूरे होने पर 5000 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड देने का वादा किया था। लेकिन 2024 में अब तक 10 साल पूरे होने पर भी शिल्पा और राज ने कोठारी को गोल्ड नहीं दिया है। दरअसल, शिल्पा शेट्टी और उनके पति ने इसी तरह से देश भर में कई लोगों को फांसने की कोशिश की थी, जिसमें करोड़ों रुपए का निवेश हुआ, लेकिन आज तक किसी को वापस कुछ नहीं मिला। पृथ्वीराज कोठारी कई सामाजिक, धार्मिक व शाक्षणिक संस्थाओं से जुड़े हैं तथा समाजसेवा में सालाना करोड़ों रुपए का दान देते हैं, उनके लिए 90 लाख रुपए कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन गोल्ड मार्केट में ऐसे लुभावने छल करने के प्रयास होते रहते हैं, इसीलिए लोगों का सावधान करने के लिए कोठारी ने यह केस किया है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ कोठारी के इस केस से हजारों निवेशकों को अपने पैसे वापसी की उम्मीद जगी है।

कौन है पृथ्वीराज कोठारी, जिसने निवेशकों में उम्मीद जगाई
पृथ्वीराज कोठारी एक मारवाड़ी बिजनेसमैन हैं, और मुंबई के गोल्ड मार्केट में बुलियन किंग के नाम से मशहूर है। कोठारी आरएसबीएल के नाम से मशहूर देश की बड़ी गोल्ड कंपनी रिद्धि सिद्धि बुलियन लिमिटेड के निदेशक है। मुंबई के कारोबारी जगत में उनका बड़ा नाम है और आरएसबीएल को गोल्ड के एक सबसे विश्वसनीय ब्रांड के रूप में माना जाता है। राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल कस्बे के मूल निवासी पृथ्वीराज कोठारी देश की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हैं और गोल्ड बाजार में उनकी बड़ी प्रतिष्ठा है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने सामान्य लोगों को निवेश करवाने का विश्वास अर्जित करने के लिए ही नामी, बड़े और प्रतिष्ठित लोगों से निवेश करवाने का आकर्षण की कोशिश के तहत ही पृथ्वीराज कोठारी जैसे बुलियन किंग के निवेश का सहारा लिया। जिनके निवेश की वजह से शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में कई लोगों ने करोड़ों रुपए निवेश किए। कोठारी ने शिल्पा और राज कुंद्रा के फर्जीवाड़े को सामने लाने के लिए यह केस किया था। बुलियन किंग कोठारी के इस केस से देश के हजारों निवेशकों को नई ताकत मिली है।

मोहित कंबोज के सहारे शिल्पा शेट्टी ने बाजार में पांव पसारे
ज्ञात दो कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने 2014 में सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी बनाई थी, जिसमें गोल्ड मार्केट के कई जाने माने व्यापारी भी निवेशक के रूप में लिए गए थे। उस समय मोहित कंबोज, जिन्होंने बाद में अपना नाम मोहित भारतीय रख लिया, उन्होंने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को बाजार में आामंत्रित किया था। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन का एक कार्.क्रम भी रका था, जहां शिल्पा और राज का भव्य स्वागत किया गया और शिल्पा और कुंद्रा ने बुलियन एसोसिएशन में 25 करोड़ रुपए का चैक लिया हुआ दिखाकर लोगों मे विश्वास जमाने की कोशिश भी की थी। कोई नहीं जानता कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने बुलियन एसोसिएशन को 25 करोड़ का यह चैक जो दिया था, उसका बाद में क्या हुआ। लेकिन कंबोज ने सतयुग गोल्ड की बाजार में पैठ बनाने के लिए यह आयोजन किया था। कंपनी की स्कीम यह थी कि 5 साल बाद चाहे बाजार में गोल्ड की कीमत कुछ भी हो, वे गारंटी देते हैं कि 90 लाख के बदले 5 साल बाद 5 किलो गोल्ड दिया जाएगा। ऐसी आकर्षक स्कीम के आधार पर शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने हजारों लोगों से गोल्ड देने के नाम पर निवेश लिया था।
वादा था 90 लाख दो 5 किलो गोल्ड मिलेगा, मगर नहीं मिला
पृथ्वीराज कोठारी की शिकायत पर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में मुंबई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि दोनों के खिलाफ जांच करके दोषी पाए जाने पर केस दर्ज किया जाए। कोठारी के वकीलों का तर्क है कि शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और उनकी कंपनी सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स ने छल और धोखाधड़ी के नापाक इरादे से कोठारी द्वारा इन्वेस्ट करवाया गया। जबकि 2014 में निवेश करते वक्त कोठारी के साथ शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा द्वारा वादा किया गया था कि निवेश की गई रकम के बदले पांच साल बाद पूरे होने पर 5 किलो गोल्ड दिया जाएगा। कोठारी ने 90 लाख रुपये का इन्वेस्ट किया, जिसके लिए उन्हें 2 अप्रैल, 2019 को यानी 5 साल पूरे होने पर 5000 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड दिया जाना था, लेकिन कोठारी ने आरोप लगाया है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 21 जनवरी, 2020 को 90 लाख रुपये का पोस्टडेटेड चेक भेजा, जो कि केवल निवेश की गई मूल राशि का ही था। पृथ्वी राज कोठारी से भी जो निवेश लिया था, वह वैसे भी गोल्ड के बढ़ते रेट के हिसाब से 21 जनवरी, 2020 को 5000 ग्राम के 24 कैरेट सोने की कीमत 4500 रुपये प्रति ग्राम होती और कुल मिलाकर दो करोड़ पच्चीस लाख रुपये होते। गोल्ड मार्केट में ऐसे लुभावने छल करने के प्रयास होते रहते हैं, इसीलिए लोगों का सावधान करने के लिए पृथ्वीराज कोठारी ने यह केस किया है।
-साक्षी त्रिपाठी