Cello: केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने उद्यमशीलता की उत्कृष्टता के उत्सव में ‘सेलो वर्ल्ड’ के चेयरमेन और मेनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप राठौड़ (Pradeep Rathod) को प्रतिष्ठित ‘ईवाय एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड – 2024’ (EY Entrepreneur Of The Year 2024 Award) से सम्मानित किया गया है। राठौड़ के अलावा विभिन्न श्रेणी के ‘ईवाय एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड’ विजेताओं में जीरोधा के संस्थापक नितिन कामथ, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमेन केवी कामत और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) के पूर्व चेयरमेन डॉ एस सोमनाथ सहित कुछ अन्य प्रमुख लोगों को भी सम्मानित किया। ‘ईवाय एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ उद्यमियों के लिए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित व्यावसायिक सम्मानों में गिना जाता है। उल्लेखनीय है कि ‘ईवाय एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड – 2024’ के लिए ‘सेलो’ (Cello) के प्रदीप राठोड़, जीयो फाइनेंशियल सर्विसेज के केवी कामत, जीरोधा के नीतिन कामत और इसरो के सोमनाथ से पूर्व में ये सम्मान इंन्फोसिस के एनआर नारायण मूर्ति, कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक, बायोकॉन की किरण शॉ मजूमदार, और चोलामंडलम के वेल्लयन सुब्बैया को भी मिल चुका हैं।

केवी कामथ और डॉ सोमनाथ के साथ अवॉर्ड गर्व की बात – प्रदीप राठौड़
देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों की अवार्ड के लिए बनी 10 सदस्यीय जूरी ने सेलो वर्ल्ड के प्रदीप राठौड़ की कम मार्जिन वाली उच्च वाली रणनीति को मान्यता दी, जिन्होंने भारतीय उपभोक्ता उत्पाद उद्योग को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। एक स्वनिर्मित उद्यमी प्रदीप राठोड़ ने, न केवल ‘सेलो’ को देश में उपभोक्ता उत्पाद की सबसे बड़ी कंपनियों में अग्रणी बनाया, बल्कि उसे फॉर्ब्स की सूची के मुताबिक बिलियन डॉलर के मूल्यांकन तक भी पहुंचाया है। प्रदीप राठोड़ ने पर्यावरण संरक्षण का भी सक्रिय रूप से समर्थन किया है और विभिन्न सामाजिक पहलों को भी आगे बढ़ाने में सहायक रहे है। पद्म भूषण से सम्मानित जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन केवी कामथ और इसरो के डॉ सोमनाथ के साथ स्वयं के सम्नानित होने को सेलो वर्ल्ड के प्रदीप राठौड़ ने अपने लिए गौरवान्वित पल बताते हुए कहा कि भारत के औद्योगिक क्षेत्र में उनके योगदान को महत्वपूर्ण स्थापित करते हुए यह जो सम्मान मिला है, उसने उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता को और नई दृष्टि प्रदान की है। राठोड ने कहा कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित व्यावसायिक सम्मानों में गिना जाने वाला यह अवॉर्ड मिलने से सेलो वर्ल्ड नए तरीके से नए कीर्तिमान बनाने को उत्साहित हैं। पिछले साल ही राठोड़ का नाम देश के अरबपतियों की सूची में जुड़ा था और फोर्ब्स पत्रिका ने उनको नाम घोषित किया था। फोर्ब्स की सूची के अनुसार, उनकी सेलो कंपनी में 44 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उनकी अनुमानित संपत्ति 8,300 करोड़ रुपये से भी अधिक है। सेलो वर्ल्ड का कारोबार 16,806 करोड़ रुपये से अधिक है।

मेक माई ट्रिप, थर्मैक्स, गोदरेज और फोन पे सहित महिंद्रा को भी अवॉर्ड
सेलो वर्ल्ड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप राठोड़ के अलावा ‘ईवाय एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड – 2024’ के लिए मेक माई ट्रिप के राजेश मागो, पॉली मेडिक्योर के हिमांशु बैद, थर्मैक्स की मेहर पदमजी, गोदरेज प्रॉपर्टीज के पिरोजशा गोदरेज, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के कामेश गोयल, फोन पे के समीर निगम और महिंद्रा समूह के सीईओ डॉ. अनीश शाह को उद्यमी सीईओ नामित किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह पुरस्कार सम्मान से कहीं अधिक है, यह वैश्विक नवाचार का प्रतीक है और संभावनाओं की शक्ति को फिर से परिभाषित करने वालों का उत्सव है। गोयल ने सेलो के प्रदीप राठोड़ सहित सभी उद्यमियों की सराहना करते हुए सम्मानितों को बधाई दी एवं कहा कि जो अपने सपनों को सारे व्यवधान और चुनौतियों से निपटते हुए अवसरों को उद्योग में बदलते हैं, वे ही सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उद्यमियों के देश में सपनों की उड़ान के साथ संकल्पों की क्षमता से देश को 2047 के विकसित भारत ओर ले जाने की प्रेरणा को और प्रज्वलित करेगी। अवॉर्ड विजेताओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए ईवाय इंडिया के चेयरमैन और सीईओ राजीव मेमानी ने प्रदीप राठोड़ सहित सभी को बधाई देते हुए कहा कि ये उद्यमी वैश्विक स्तर पर भारतीय उद्यमियों द्वारा बनाए जा रहे जबरदस्त प्रभाव को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग भारतीय उद्योग का चेहरा बदल रहे हैं, अपने व्यवसायों को बढ़ा रहे हैं और सतत देश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए एक नए शिखर का निर्माण कर रहे हैं।
-आकांक्षा कुमारी