Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिशों से ऐसा लग रहा है कि राजनीति के कुछ खास किस्म के लुभावने वोट बटोरू प्रलोभनों पर लगाम की कोशिश में हैं। इसी कोशिश में उन्होंने राम मंदिर (Ram Mandir) के शुभारंभ के तत्काल पश्चात ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana) का ऐलान किया, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर (Solar) लगाने की बात कही है। इन रूफटॉप सोलर की योजना पर सरकार रोडमैप जारी कर सकती है। ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ से विचारों व सेवा की रोजनीति के बजाय बिजली माफी की राजनीति करने वालों को करारा झटका मिल सकता है।
Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: सूर्यवंशी राम के बाद सूर्योदय
‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पनी एक पोस्ट में लिखा – ‘सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।‘ पीएम मोदी की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के घर – घर पहुंचने का बाद बिजली की बचत तो होगी ही, राजनीतिक दलों पर लुभावने वादों पर भी लगाम लगेगी।
एक करोड़ घरों की छतों पर लगेंगे सोलर प्लांट
माना जा रहा है कि अयोध्या में सूर्यवंशी भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य देव के जरिए जनता की सेवा का यह संकल्प भी ले लिया था। इसी संदर्भ में सोमवार को उन्होंने एक नई स्कीम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना ऐलान किया कि बिजली बिल में आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है। पीएम मोदी ने एक नई स्कीम की घोषणा की है, इसका नाम है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना, जिसके तहत सरकार का देश के एक करोड़ से ज्यादा घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य है। इस योजना का मकसद गरीब और मध्य वर्ग के बिजली के लिए खर्च हो रहे पैसों की बचत करना है।
किसे मिलेगा प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ?
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की जा रही इस प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से सबसे बड़ा फायदा जरूरतमंद, गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को होने की उम्मीद है। वर्तमान में देश के इस सबसे बड़े वर्ग को अपनी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा बिजली के बिल के तौर पर खर्च करना पड़ता है। देश के दिल्ली, जयपुर, मुंबई जैसे घरों में सामान्य तौर पर चार – पांच हजार बिल आता है, फिर देश में बिजली के मुद्दे पर राजनीति भी होती रही है। सरकारें भी वोट पाने के लिए बिजली माफी के लुभावने वादे करती रही हैं। इस योजना के बाद माना जा रहा है कि राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव में वोट पाने के लिए कभी बिलों की माफी तो कभी मुफ्त बिजली के मुद्दे पर लोगों को लुभाने की कोशिश पर रोक लगेगी।