Rajasthan Budget: राजस्थान की भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व वाली बीजेपी (BJP) सरकार में वित्त मंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) 22 साल बाद बजट (Budget) पेश करनेवाली पहली वित्त मंत्री बनी है। राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा में किसी वित्त मंत्री ने 22 साल बाद आज पहली बार बजट पेश किया। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का आज वित्त मंत्री के रूप में सदन में बजट पेश करना अपने आप में एक इतिहास है। सन 2003 के बाद से तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) खुद ही बजट पेश करते रहे, क्योंकि वित्त मंत्रालय वे ही सम्हालते रहे। इस बार के बजट में 70 हजार नई भर्तियों, 5 लाख घरों पर सोलर पैनल, जयपुर मेट्रो के विस्तार और सड़कों के विकास के लिए 15 हजार करोड़ के ऐलान को सरकार ने हर हाल में पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई है। लेकिन बीच बजट विपक्ष हंगामा करने लगा, तो बजट भाषण के दौरान दीया कुमारी अचानक रुक गईं और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी सीट से खड़े होकर मोर्चा सम्हाला। मुख्यमंत्री ने विपक्ष से कहा कि एक महिला वित्त मंत्री बजट पढ़ रही तो आपको दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने चेताया कि यह बजट है, कोई बहस नहीं है। आप मर्यादा की बात करते हैं, तो मर्यादा का ख्याल भी रखिए।
5 लाख घरों पर सोलर पैनल, स्कूल – कॉलेज के लिए 1000 करोड़
राजस्थान में भजनलाल सरकार में वित्त विभाग संभालने वाली डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट भाषण में कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है, जो प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत पांच लाख घऱों में सोलर पैनल लगाने जा रही है, इससे 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकेगी। अन्नपूर्णा रसोई में पहले से मिलनेवाले 450 ग्राम भोजन के मुकाबले अब 600 ग्राम भोजन देगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए काम करेगी। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश में विद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए 1000 करोड़ का ऐलान किया है। स्टेट रोड फंड में 1500 करोड़ का अतिरिक्त फंड का प्रावधान करने के साथ ही बिजली संकट को दूर करने के लिए कदम उठाने की बात कही है।
70 हजार नई भर्ती और नल जल के लिए 15 हजार करोड़
राजस्थान में युवाओं को रोजगार देने के मामले में आगामी वर्ष में 70 हजार पदों पर भर्तियां किए जाने की घोषणा करते हुए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि जयपुर के निकट हाईटेक सिटी विकसित की जाएगी, जहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने घोषणा की की राजस्थान में किसान क्रेडिट कार्ड की तरह गोपाल क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे, जिसका पांच लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मिशन ओलम्पिक के तहत प्रदेश के 50 प्रतिभाशाली युवाओं को किट उपलब्ध कराई जाएगी। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्रों और कक्षा नौवीं 12 वीं तक की छात्राओं को ड्रेस के लिए एक हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत होगी, इसके तहत गरीब परिवार की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड मिलेगा। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि जयपुर, जोधपुर, कोटा जिलों के लिए 500 इलेक्ट्रिक बस का प्रावधान किया गया है। जयपुर की ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए जयपुर शहर में मेट्रो का विस्तार करने की भी योजना है तथा नल-जल के लिए 15 हजार करोड़ का एलान किया गया है और वंचित वर्गों तक शिक्षा की पहुंच बढ़ाने की योजना भी बनाई जाएगी।
सरकार जनता से किए गए अपने वादों पर प्रतिबद्ध
भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट में किसानों, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखकर और भी कई अहम ऐलान किए हैं। दीया कुमारी ने कहा है कि राजस्थान सरकार बजट में अपने चुनावी वादों को भी पूरा करने को प्रतिबद्ध है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश इस बजट में राजस्थान सरकार ने बहुत सधे हुए कदमों से कुछ अहम ऐलान किए हैं, जिन्हें लोकसबा चुनाव में जीतने के कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले राजस्थान विधानसभा में बजट की 200 प्रतियां पहुंचाई गईं थी। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा है कि उनकी सरकार जनता से किए गए वादों को हर हाल में पूरा करेगी।