Ram Mandir: राजस्थान (Rajasthan) की जनता से राम मंदिर (Ram Mandir) का कनेक्शन बढ़ाने तथा प्रदेश के लोगों के मन में बसी आस्था को अयोध्या (Ayodhya) तक पहुंचाने का रास्ता सुगम बनाने के लिए रेलवे (Railway) कनेक्टिविटी का बेहतर नेटवर्क तैयार किए जाने की तैयारी चल रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इस बारे में प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी मिली है, जिस पर रेल मंत्रालय की हरी झंड़ी का इंतजार है। आनेवाले दिनों में राजस्थान से अयोध्या के लिए रेल कनेक्टिविटी शुरू होगी और प्रदेश के उदयपुर, (Udaipur) अजमेर (Ajmer) व जोधपुर (Jodhpur) शहरों से अयोध्या के लिए नई ट्रेनें शुरू हो सकती है, जिनका लाभ जयपुर (Jaipur) को भी मिलेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) राजस्थान के साथ ही देश भर के उन लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं, जो अयोध्या में रामलला के दर्शन करना चाहते हैं। रेलवे बोर्ड उत्तर पश्चिम रेलवे के इस प्रस्ताव सहित देश भर से आस्था स्पेशल (Astha Special Train) ट्रेनें चलाना पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
Ram Mandir जाने को जोधपुर, उदयपुर व अजमेर से ट्रेन
राजस्थान के जिन प्रमुख शहरों से अयोध्या के लिए रेल कनेक्टिविटी शुरू होनेवाली है, वे है अजमेर, जोधपुर और उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे सूत्रों के मुताबिक अजमेर से अयोध्या के लिए बांदीकुई व आगरा होते हुए ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। जोधपुर से जयपुर, अलवर, रेवाड़ी होते हुए अयोध्या और उदयपुर से जयपुर, दौसा, अलवर होते हुए अयोध्या के बीच ट्रेन चलाने के रूट निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह से हरियाणा के हिसार शहर से जानेवाली ट्रेन से रेवाड़ी रोहतक होते हुए अयोध्या का प्रसात्न भी उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलवे बोर्ड को भेजा है, जिसकी अनुमति मिलने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के साथ ही किराया व रूट भी निर्धारित हो जाएगा। शुरू शुरू में ये सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेन की श्रेणी में चलेगी, एवं यात्रियों का ट्रैफिक मिलने तथा रूट के जम जाने के बाद स्थायी की जा सकेंगी, जैसा कि रेलवे अक्सर करता रहा है।
राजस्थान बेताब, आस्था स्पेशल ट्रेनों की रेलमंत्री से उम्मीद
राजस्थान सदा से धार्मिक आस्थावाला प्रदेश रहा है। यहां के लोग तीर्थ यात्राओं पर जाने की परंपरा का पालन करते रहे हैं। अयोध्या जाने की बेताबी भी सबके मन में है, तो उसके इंतजाम के लिए राजस्थान और अयोध्या के बीच ज्यादा से ज्यादा यात्रा के साधन विकसित हो एवं यहां के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में नए बने राम मंदिर के दर्शन करें, इसी को मद्दे नजर रखते हुए चार ट्रेनें शुरू करने की तैयारी है। रेल मंत्री वैष्णव रेलवे के नेतृत्व में रेल विभाग पूरे देश में आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है, जो देश के अलग-अलग राज्यों से अयोध्या पहुंचेगी। देश के विभिन्न हिस्सों से अयोध्या पहुंचने में फिलहाल कई तरह की परेशानियां होती है, लेकिन नई चलनेवाली ये ट्रेनें अयोध्या की यात्रा को सरल व सुगम बनाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान मूल के होने के कारण इस प्रस्ताव पर जल्द अमल होने की प्रतीक्षा है।
अयोध्या के लिए 22 जनवरी के बाद से रेल सेवाएं संभव
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का उदघाटन 22 जनवरी को होना तय है। माना जा रहा है कि इससे पहले ही रेलवे बोर्ड़ से नई ट्रेनों क इजाजत मिल सकती है। 22 जनवरी तक इसके आसपास राजस्थान से अयोध्या के बीच सीधी रेल सेवा के लिए इन ट्रेनों का संचालन शुरू होना संभव है। माना जा रहा है कि इन सेवाओं के सुरू होने से जयपुर, जोधपुर व अजमेर सहित जयपुर से अयोध्या जानावेले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। आईआरसीटीसी की तरफ से भी स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की खबर है। माना जा रहा है कि विभिन्न धार्मिक यात्राओं के आयोजन करनेवाली संस्थाएं, सामाजिक संस्थान व बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद तथा हिंदू वाहिनी जैसे धार्मिक संगठन भी इन ट्रेनों की को लेकर कासे उत्साहित हैं। आम लोगों में भी अयोध्या जाने के लिए शुरू होनेवाली इन रेल सेवाओं को लेकर खासा उत्साह है।