Udaipur: भारत का वेनिस, (Venis of India) झीलों की नगरी, (Lake City) रॉयल वैडिंग सिटी, (Royal Wedding City) और भी ना जाने किस किस नाम से उदयपुर (Udaipur) को पुकारा जाने लगा है। पूरी दुनिया में अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर उदयपुर में पर्यटकों (Tourist) की संख्या साल दर साल लगातार बढ़ती जा रही है। डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) के लिए भी लोग उदयपुर को काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले साल फिल्म अभिनेत्री परिणति चौपड़ा, क्रिकेटर हार्दिक पंड्या आदि के विवाह समारोह के बाद इस साल आमिर खान की बेटी इरा खान का विवाह समारोह भी उदयपुर को चर्चा में लाया है। खास बात यह है कि राजस्थान के इस पिछडे इलाके मेवाड़ के प्रमुख शहर में पर्यटन (Tourism) लगातार बढ़ रहा है।
Udaipur आनेवाले पर्यटकों के इस साल सारे रिकॉर्ड टूटे
इस बार उदयपुर में पर्यटकों के आगमन ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। दीपावली के बाद से लेकर नए साल 2024 के आगमन तक के ढाई महीनों में यहां सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे। पिछले साल 2023 में भी पर्यटकों के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए थे, और इतनी बड़ी तादाद में पर्यटकों ने आकर उदयपुर को झीलों की नगरी से भारत का वेनिस बना दिया। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि सन 2023 में उदयपुर में 19 लाख 90 हजार 689 पर्यटक पहुंचे, जबकि पिछले साल यहां पर 15 लाख 24 हजार 365 पर्यटक उदयपुर की सैर करने पहुंचे थे। पिछले साल के मुकाबले इस बार 4 लाख 66 हजार 324 पर्यटक अधिक पहुंचे। विदेशी पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।
रॉयल वैडिंग और डेस्टिनेशवन वैडिंग में नंबर वन
दरअसल, रॉयल वैडिंग और डेस्टिनेशवन वैडिंग के मामले में भी उदयपुर राजस्थान का सबसे हॉट सिटी बनता जा रहा है और इसकी चारों तरफ की खूबसूरती व झीलों की वजह से उदयपुर की एक ग्लोबल इमेज बन गई है। साल 2023 में यहां पर हुए कई बड़े इवेंट और मशहूर हस्तियों की डेस्टिनेशन वेडिंग भी आयोजित हुई हैं। फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी का भव्य समारोह भी उदयपुर ही है। आमिर खान की बेटी इरा के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आनेवाले कई नामी लोग, बड़े सितारे और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के उदयपुर की खूबसूरती के कायल हैं है। पिछले साल उदयपुर में जी-20 इवेंट में दुनिया भर के राजनीयिक, कूटनीतिक व राजनेता उदयपुर आए थे, तो फिल्म अभिनेता परिणीति चोपड़ा व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के विवाह का समारोह भी यहीं पर हुआ। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की शादी सहित कई विवाह समारोह भी यहां के सबसे बड़े इवेंट में रहे है। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कांग्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन भी उदयपुर में करवाए जाने के पीछे यहां की खूबसूरती को लोगों के दिलों में उतराना ही एक खास मकसद रहा।
विदेशी पर्टकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा
विदेशी पर्यटक भी यहां हर साल बड़ी संख्या में सैर सपाटा करने पहुंचते रहे हैं। पिछले साल 2023 में उदयपुर आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या कुल 1 लाख 36 हजार 399 रही। सरकारी आंकड़े देखें, तो कोरोना काल से पहले विदेशी पर्यटक उदयपुर में ज्यादा आते थे। सन 2018 में 2 लाख 7 हजार 16 विदेशी पर्यटक आए थे, और सन 2019 में 1 लाख 88 हजार 888 विदेशी पर्यटक यहां पहुंचे। कोविड के तत्काल बाद 2022 में विदेशी पर्यटक केवल 54 हजार 395 ही आए। मगर सन 2023 में यह आंकड़ा फिर बढ़ा और 1 लाख 36 हजार 399 पर्यटकों की संख्या दर्ज की गई। देसी पर्यटकों की संख्य़ा हालांकि लगभग साढ़े 18 लाख हैं, लेकिन यह संख्या तो सरकारी आंकडों में दर्ज है, जो कागजों में कैद है, लेकिन उदयपुर आनेवाले देसी पर्यटकों की वास्तविक संख्या देखें, तो यह आंकड़ा साल भर में लगभग दुगने के आसपास पहुंचता है। यहां पर्यटक को पेड़, पहाड़, झील, नाव, खुशनुमा माहौल और वह सब कुछ मिलता है जो वह अपने घर से बाहर प्रकृति से चाहता है। उदयपुर की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को बरसों बरसों से अपनी ओर आकर्षित करती रहीहै।
उदयपुर की बन रही ग्लोबल इमेज
उदयपुर में बहुत बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना अपने आप में यहां के लिए बड़ी बात है और इसके पीछे कारण भी है कि इतनी बड़ी संख्या में टूरिस्ट आने पर भी किसी की भी एक शिकायत नहीं मिली है। पर्यटकों में बड़ी उपलब्धि यह रही कि अब इसे और बढ़ाने के लिए नए पर्यटन स्थलों की विकसित करने योजना पर काम किया जा रहा है, जिससे उदयपुर में पर्यटकों का ठहराव बढ़े। कई अलग-अलग टूरिस्ट पोर्टल्स ने भी उदयपुर के लिए खिताब जारी किए, जिनके ट्रेंडिंग होने के कारण भी उदयपुर को देश और दुनिया के लोगों ने बहुत पसंद किया है। वैसे भी उदयपुर पहले से ही सपनों का शहर तो रहा ही है, जिसे लोग सिनेमा के परदे पर इसे देखते रहे हैं, और उदयपुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने का एक कारण यह भी हैं कि भारत में सामान्य लोगों में भी घूमने का चलन बढ़ा है।