Poonam Pandey: हमारे सिनेमा के संसार में यह बहुत आम है कि खुद के बारे में किसी भी तरह की खबरें फैलाओ और दुनिया की नजरों में बने रहो। पूनम पांडे वैसे भी कोई नामी अभिनेत्री (Actress) या मॉडल (Model) कभी नहीं रही, न ही किसी बड़ी फिल्म में उसे काम मिला और न ही उसकी बॉलीवुड (Bollywood) किसी तरह की कोई पूछ है, मगर अपने अधनंगे ऊलजुलूल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करके इंटरनेट की दुनिया में कुछ खास किस्म के लुभावने दृश्यों के दर्शकों का दिल जरूर बहलाती रही। उसी पूनम पांडे ने एक दिन पहले सर्वाइकल कैेसर (Cervical Cancer) से अपनी मौत (Death) और दूसरे दिन जीवित होने की खबर फैलाकर खुद को कैंसर के जरिए जमाने में जिंदा रहने की कोशिश की है। इसीलिए उसे खूब गालियां पड़ रही हैं। फिर भी फिल्म (Film) जगत के कई लोगों की तरह पूनम पांडे को भी इससे कोई फर्क नहीं है, क्योंकि उसने तो यह नौटंकी की ही इसलिए थी ताकि वह चर्चा में रहे।
Poonam Pandey को सोशल मीडिया पर खूब गालियां
विवादास्पद अभिनेत्री, मॉडल और अपने अधनंगे ऊलजुलूल वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर कुछ खास किस्म के दृश्यों के दर्शकों का दिल बहलानेवाली पूनम पांडे के 2 फरवरी को अचानक चले जाने की खबर ने उसके चाहने वालों को बहुत दुखी कर दिया था लेकिन 3 फरवरी को पता चला कि पूनम पांडे जीवित हैं और सक्रिय हैं। 2 फरवरी को, उसके मैनेजर ने अभिनेत्री के सोशल मीडिया अकाउंट पर पूनम की सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत हो जाने की खबर फैलाई थी, जो पूनम की खबरों में रहने की कोशिश का एक जरिया थी। लेकिन बाद में पूनम ने इंस्ट्ग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पूरी तरह से स्वस्थ बैठी हुई नजर आ रही है और कह रही है कि मैं जिंदा हूं। सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। पूनम के जिंदा होने की बात सामने आने के बाद के लोग उसे सोशल मीडिया पर खुलकर गालियां दे रहे हैं, गंदी औरत बता रहे है, लेकिन पूनम जैसे लोगों को यह सब सुहाता है, क्योंकि वे चर्चा में रहने के लिए ही ऐसे काम करते हैं। हालांकि, वीडियो में पूनम ने लोगों को मौत का सदमा देने के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि मुझे माफ कर दीजिए। मुझे ऐसा करना पड़ा, क्योंकि सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी था। कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं है, लेकिन मेरी मौत की खबर के कारण आज लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं, मैं यही चाहती थी। लेकिन पिर बी सोशल मीडिया पर लोग उसके बारे में ऐसा – ऐसा लिख रहे हैं कि उसे पढने से ही शर्म आ जाती है।
कैंसर के जरिए जमाने में जिंदा रहने की असफल कोशिश
बॉलीवुड की बोल्ड, बेबाक और बिंदास बाला पूनम पांडे की मौत की खबर पूरी दुनिया में छा जाने के बाद पूनम ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया और लिखा – मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण साझा करने के लिए मजबूर महसूस कर रही हूं – मैं यहां हूं, जीवित हूं। सर्वाइकल कैंसर ने मुझे नहीं मारा। फिर भी लोग उसे गलत बता रहे हैं। वैसे, फिल्म जगत में इस तरह की चर्चा में रहने की कोशिशें बहुत आम हैं। दो दशक तक मुंबई में पत्रकारिता करके सिनेमा जगत की सच्चाई की बहुत गहरी समझ रखनेवाले वरिष्ठ पत्रकार वेदविलास उनियाल कहते हैं कि सिनेमा के संंसार में ऐसे कई लोग हैं, जिनको चर्चा में रहने के लिए अपने बारे में किसी भी तरह की खबरें फैलाने पर भी कोई शर्म नहीं आती। ऐसे लोग अपनी हरकतों से हुई बदनामी को भी अपने फायदे के लिए भुनाने में उस्ताद होते हैं। उनियाल बीते कुछ सालों से अब उत्तर भारत के राजनीतिक पत्रकारिता जगत में प्रतिष्ठित नाम है। वे पूनम पांडे को गंभीरता से न लेने के सलाह देते हुए कहते हैं कि पूनम पांडे का मामला भी पब्लिसिटी स्टंट से ज्यादा कुछ भी नही हैं, जिसे बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।
सर्वाइकल कैंसर पर सरकार की कोशिश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अपने अंतरिम बजट 2024 भाषण में सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता पर बात की थी और कहा था कि हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों के लिए टीकाकरण को प्रोत्साहित करेगी। पूनम की मोत की खबर के तत्काल बाद पूनम का कुछ दिन पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं, – काफी दिनों से मैंने कोई सरप्राइज नहीं दिया है। मैं जल्द ही कुछ बड़ा सरप्राइज देने वाली हूं। उसे देखकर मौत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लिखनेवालों का एक बड़ा वर्ग यही कह रहा है कि हो सकता है कि मौत की खबर पूनम का कोई पब्लिसिटी स्टंट है। वैसे भी 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर अवेयरनेस डे है, तो माना जा रहा था कि कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ऐसा किया हो, जो कि बाद में पूनम ने भी कह दिया। वीडियो में पूनम पांडे ने कहा, दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के बारे में नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी जान गंवाई है। ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि वे इसके बारे में कुछ नहीं कर सकती थी, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि इसके बारे में क्या करना है। मैं यहां आपको यह बताने के लिए उपस्थित हूं कि अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है। आपको बस अपना परीक्षण करवाना है और एचपीवी का टीका लगवाना है। इस बीमारी से और कोई नुकसान न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हम सब और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। मतलब साफ है कि यह उसका पब्लिसिटी स्टंट था। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के मकसद से ये खबर वायरल कराई।
-आकांक्षा कुमारी