Rajasthan Election: आखिरकार राहुल गांधी राजस्थान आ रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (Congress) के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KCVenugopal) ने इसके लिए बाकायदा बयान जारी करके जानकारी दी है। राहुल गांधी (Rajasthan) की राजस्थान यात्रा पर वेणुगोपाल की यह जानकारी दरअसल, जानकारी कम और सफाई ज्यादा थी। सफाई इसलिए, क्योंकि सियासी गलियारों में इसके कारण तलाशे जाने लगे थे कि राहुल गांधी (RahulGandhi) आखिर राजस्थान के विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) को लेकर दूरी क्यों बनाए हुए हैं। कांग्रेस (Congress) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (AshokGehlot) राजस्थान में सत्ता वापसी को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं।
राहुल गांधी की राजस्थान से दूरी के मायने
विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) के मतदान में 2 सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है और राहुल (RahulGandhi) लगभग दो महीने में राजस्थान आए ही नहीं। जबकि बीजेपी सत्ता परिवर्तन करने का गुणा भाग कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी मिलाकर लगभग 10 बार राजस्थान आकर बीजेपी का माहौल बना गए हैं। कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव प्रियंका गांधी भी राजस्थान में अब तक दो-दो रैलियां कर चुके हैं। लेकिन राहुल गांधी (RahulGandhi) की मानगढ़ के बाद कोई रैली नहीं हुई। उनकी राजस्थान से दूरी को लेकर राजनीतिक जानकार कई मायने निकाल रहे थे और खास कारण बता रहे थे मुख्य़मंत्री गहलोत (AshokGehlot) से उनका मनमुटाव। लेकिन आखिरकार विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) के लिए राहुल (RahulGandhi) राजस्थान आ रहे हैं और वेणुगोपाल इसीलिए सफाई दे रहे थे।
Rajasthan Election: कांग्रेस आलाकमान का ध्यान नहीं
मुख्य़मंत्री अशोक गहलोत से राहुल गांधी (RahulGandhi) की अनबन की खबर कहां से आई, कोई नहीं जानता। लेकिन, इसका प्रचार बहुत बड़े पैमाने पर हो गया। इसी कारण कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल को लगभग सफाई की मुद्रा में कहना पड़ा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) में कांग्रेस (Congress) के शीर्ष नेतृत्व की राजनीतिक गतिविधि को लेकर अफवाह फैलाई गई है। वेणुगोपाल जब यब सब कह रहे थे, तो उनकी शब्दावली में सफाई के तेवर साफ नजर आ रही थी। वेणुगोपाल का कहना था कि, यह बेहद अनैतिक और शरारतपूर्ण है कि राजस्थान के प्रति कांग्रेस की अटूट प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया जा रहा है। जबकि मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी (RahulGandhi) और प्रियंका गांधी ने पहले भी (Rajasthan Election) में प्रचार किया है तथा आने वाले दिनों में भी प्रचार सभाएं करेंगे। दरअसल, वेणुगोपाल का यह बयान उस वक्त आया है, जब मीडिया में इस बात को हवा मिली कि कांग्रेस (Congress) आलाकमान राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) पर पूरा ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा है।
गहलोत – राहुल की अनबन खी खबर कहां से लीक हुई
हालांकि, पिछली बार राहुल गांधी (RahulGandhi) जब राजस्थान आए थे, तो जैसे कि उनसे अक्सऱ हो ही जाता है, वे बोलते बोलते चूक गए थे और कह गए थे कि राजस्थान में कांग्रेस (Congress) की सरकार जा रही है। इसके अलावा मामले की तह में जाकर देखें, तो टिकट वितरण की बैठकों के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (AshokGehlot) और राहुल गांधी (RahulGandhi) के बीच मतभिन्नता की खबरें आईं थी और यह भी चर्चा रही कि एक बार तो बैठक में दोनों के बीच – बचाव में सोनिया गांधी को भी आना पड़ा, तथा बाद में राहुल गांधी (RahulGandhi) बैठक में ही नहीं आए। पार्टी की अंदरूनी बैठकों की ये खबरें कौन बाहर लाया कोई नहीं जानता, लेकिन चर्चा यह भी रही कि अशोक गहलोत (AshokGehlot) से अनबन के कारण राहुल राजस्थान चुनाव (Rajasthan Election) में प्रचार के लिए शायद ही आएं। इसी कारण वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सफाई देते हुए आरोप की भाषा में पोस्ट किया कि बीजेपी प्रायोजित मीडिया का एक वर्ग राजस्थान में (Congress) के हमारे शीर्ष नेतृत्व की गतिविधियों के बारे में अफवाहें फैला रहा है।
Rajasthan Election: राहुल गांधी का कार्यक्रम तय
अब, विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) में प्रचार सभाओं के लिए प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राहुल गांधी (RahulGandhi) का कार्यक्रम बन गया है। अपनी पहली (Rajasthan Election) यात्रा में राहुल अपनी कांग्रेस (Congress) पार्टी को जीत दिलाने के लिए 16 नवंबर को तारानगर, नोहर और सादुलशहर में सभाएं करेंगे। वेणुगोपाल के मुताबिक उनकी पार्टी कांग्रेस बूथ स्तर से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक, एकजुट होकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि राजस्थान में हमारी सरकार दोबारा बने। उन्होंने दावा किया कि हम शानदार जीत के साथ फिर राजस्थान में सत्ता में लौट रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस (Congress) का राजस्थान की 8 करोड़ जनता के साथ अटूट, मजबूत रिश्ता है।
राजस्थान से राहुल गांधी का नाता अटूट
राजस्थान से राहुल गांधी (RahulGandhi) का अटूट नाता बताते हुए वेणुगोपाल ने राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की याद दिलाते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में 18 दिनों तक राहुल गांधी (RahulGandhi) पैदल चले एवं राजस्थान में लागू किया जा रहा कांग्रेस (Congress) का दृष्टिकोण और आगामी चुनावों (Rajasthan Election) के लिए सात गारंटी योजना भी राहुल की राजस्थान के गरीबों, युवाओं और हाशिए पर रहने वाले लोगों के साथ बातचीत का परिणाम है। राहुल गांधी (RahulGandhi) के राजस्थान (Rajasthan Election) से दूरी बनाने को वेणुगोपाल ने कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार बताया और कहा कि हाल ही में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी ने भी राजस्थान में पार्टी का प्रचार किया है। आनेवाले दिनों में एक बार फिर, 16 नवंबर से खरगे 3 दिन के लिए राजस्थान में रहेंगे, राहुल (RahulGandhi) के 4 दिनों के सार्वजनिक कार्यक्रम भी होंगे और प्रियंका भी 3 दिनों के लिए (Rajasthan Election) में प्रचार करेंगी।
-राकेश दुबे