राकेश दुबे
राजस्थान में बीजेपी ने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिये हैं। पार्टी के तेवर तीखे हैं और पूरी ताकत से अचानक हमलावर होने के पीछे संकेत यही है कि वह पूरी तरह से कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करना चाहती है। बीजेपी ने प्रदेश के हर इलाके में कांग्रेस सरकार के मंत्रियों व विधायकों के भ्रष्टाचार को उजागर करने की मुहिम शुरू कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व का पहला बड़ा इलाकाई हमला कोटा को लेकर है। कांग्रेस भले ही यह कहती रहे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली उसकी सरकार ने जनकल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू कीं और जनता के लाभ के लिए कई काम करने के साथ अनेक विकास कार्य भी किए। लेकिन बीजेपी का कहना है कि राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार इतिहास की सबसे भ्रष्टतम सरकार है। इसी दौर में, कोटा का चंबल रिवर फ्रंट बीजेपी के निशाने पर है, जहां करोड़ों के विकास के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने के चर्चे कांग्रेस में भी पहले से ही चल रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला 27 अक्टूबर को कोटा में थे। उन्होंने इसी को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।
कोटा की पहचान भ्रष्टाचार के रूप में हो जाने के लिए कांग्रेस सरकार को जमकर कोसते हुए बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने चंबल रिवर फ्रंट निर्माण में घोटाले के आरोप लगाते हुए नगर विकास मंत्री शांति धारीवाल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर मंत्री और विधायक लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त रहे और इसीलिए वे लोग सरकारी एजेंसियों के निशाने पर हैं। उन्होंने कहा कि कोटा की पहचान कोटा स्टोन, कोटा साड़ी, कोटा कचौरी और कोचिंग से होती है लेकिन अब कांग्रेस ने कोटा में कट्टरपंथी, करप्शन व खनन लूट से इसकी पहचान बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कोटा युवाओं के स्टार्टअप और विकास का हब बने या तुष्टिकरण की नीति से पीएफआई का अड्डा बने यह जनता को तय करना है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पिछले राजस्थान में लूट, छूट और कूट की सरकार चल रही थी, तथा चुनावी वादों से पलटकर कांग्रेस सरकार ने युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ धोखा किया है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये स्टेडियम निर्माण घोटाले में कांग्रेस के मंत्री सुरेश कलमाडी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए थे, उसी तरह 1400 करोड़ रुपये की लागत से चंबल रिवर फ्रंट निर्माण घोटाले में जनता अच्छी तरह जानती है कि कोटा का कलमाडी कौन है। उन्होंने सवाल किया कि कुछ भी गड़बड़ी नहीं थी तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका उद्घाटन करने क्यों नहीं आए। पहली बरसात में ही चंबल रिवर फ्रंट निर्माण की घटिया क्वालिटी की पोल खुलने का दावा करते हुए पूनावाला ने कहा कि इस घोटाले से कांग्रेस आलाकमान भी वाकिफ है। इसीलिए अब तक जारी 95 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के बाद भी कांग्रेस के मंत्री को कोटा से टिकट नहीं दिया गया है।
बीजेपी ने अपने कई बड़े नेताओं व प्रवक्ताओं को राजस्थान में उतार दिया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की ताजा कोटा यात्रा को देखें, तो यह पार्टी की कांग्रेस सरकार पर व्यापक प्रहार की रणनीति की हिस्सा है। उन्होंने कोटा, बारां, झालावाड़ आदि जिलों के बीजेपी आईटी सेल के प्रभारियों से चुनावी रणनीति पर मंथन भी किया। बीजेपी हमलावर तरीके से आगे बढ़ रही है, जबकि कांग्रेस अब तक अपनी उलझनों को सुलझाने में ही लगी हुई है। कुछ दागदार मंत्री टिकट पाने के लिए परेशान घूम रहे हैं, तो जिन विधायकों की टिकट कट गई, वे अपनी ही सरकार व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। कोटा सभी के निशाने पर है और कांग्रेस पर बीजेपी के हमले तेज होते जा रहे हैं।