Jodhpur House Fire: नई दिल्ली का जोधपुर हाउस अक्सर राजस्थान (Rajasthan) की राजनीतिक गतिविधियों के कारण खबरों में रहा है, लेकिन 17 जनवरी की रात जोधपुर हाउस (Jodhpur House) में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के कमरे में लगी आग ने चौंका दिया है। एक दिन पहले ही उन्हें जान से मारने (Murder) की धमकी मिली थी। दूसरे दिन नई दिल्ली (New Delhi) स्थित जोधपुर हाउस में आधी रात को मुख्यमंत्री (Chief Minister) के कमरे में आग (Fire) लग गई, तो मुख्यमंत्री ने सुरक्षा कर्मियों को बुलाया। हालात देख कर हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आग बुझाई गई। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सभी पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं। इस मामले में जोधपुर हाउस से संबद्ध एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है।
Jodhpur House Fire सीएम के कमरे में कैसे
बीती रात यानी 17 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नई दिल्ली में थे, जहां वे जोधपुर हाउस में ठहरे हुए थे। जोधपुर हाउस नई दिल्ली स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर है, जहां राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान रहते हैं। वहीं पर, उनके रूम में लगे हीटर के इलेक्ट्रिक प्लग में शॉर्ट सर्किट हो गया, और आग लग गई। नई दिल्ली में भारी सर्दी है, ऐसे में रूम में हीटर जरूरी था। घटना रात को 2 बजे की है, जब वहां पर हीटर के इलेक्ट्रिक प्लग से धुआं निकलना शुरू हुआ था, जिसे देखते ही मुख्यमंत्री ने अपने सुरक्षाकर्मियों को बुलाया, और तत्काल आग बुझाई गई।
सियासी गतिविधियों का गवाह है जोधपुर हाउस
नई दिल्ली में जोधपुर हाउस डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर 25 नंबर का बंगला है, जो राजस्थान की राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र और सत्ता की धुरी रहा है। इस इमारत ने कई मुख्यमंत्री बनते – बिगड़ते व डगमगाते देखे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री के कमरे में आग यहां पहली बार दिखी है। जोधपुर हाउस नई दिल्ली में वह बंगला है, जहां राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान रहते हैं। पहले इस रोड़ का नाम औरंगजेब रोड था, जिसे नई दिल्ली नगर निगम ने अगस्त 2015 में बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था। इसके साथ ही औरंगजेब लेन को जून 2023 में बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया, जो पुराने औरंगजेब रोड यानी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है, जहां राजस्थान हाउस का निवनिर्माण चल रहा है, जहां विधायक, मंत्री, अधिकारी व मुख्मंत्री के भी आवास की व्यवस्था होगी।
दो दिन पहले मिली जान से मारने की धमकी
दो दिन पहले ही सेंट्रल जेल में सजा काट रहे एक कैदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को, जान से मारने की धमकी भी थी। जयपुर के पुलिस कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी भरा फोन पहुंचा, तो पुलिस सतर्क हुई और कॉल करने वाले की तत्काल लोकेशन जांची, तो जानकारी मिली कि वह फोन सेंट्रल जेल से किया गया था। कैदी द्वारा बाहर किसी को फोन किए जाने की लापरवाही के मामले में जेल प्रके दो अफसर निलंबित किए गए हैं। धमकी देने वाला आरोपी पोक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहा है। वह 5 साल से जेल में कैद है और उसका मनोचिकित्सा का इलाज भी चल रहा है।