Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राजस्थान बीजेपी (BJP) मुख्यालय पहुंचे, और प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों सहित कई प्रमुख लोगों के साथ बैठक की और हालात की समीक्षा की। जयपुर (Jaipur) स्थित प्रदेश कार्यालय में उन्होंने पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की और पदाधिकारियों को अधिकारियों के ट्रांसफर के मामलों में पड़ने से बचने की सलाह दी। प्रदेश कार्यलय में स्वागत के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को राजस्थानी (Rajasthan) परंपरा से साफा पहनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CPJoshi) ने प्रधानमंत्री को दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा भेंट करके स्वागत किया। बीजेपी कार्यालय पहुंचने पर भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) की सरकार के सभी मंत्रियों ने उनका फूल भेंटकर स्वागत किया। प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के बाद सभी नेताओं के साथ वहीं भोजन भी किया। 5 जनवरी की देर शाम शुरू होकर रात को समाप्त हुई इस बैठक की खास बात यह रही कि इसमें सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया था, फिर भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) बैठक में गैर हाजिर रहीं। पीएम मोदी ने इस बैठक में सभी को जीत का मंत्र दिया और सेवा की भावना जगाने का जज्बा पैदा करने की बात कही।
Narendra Modi पहली बार जयपुर बीजेपी कार्यालय में
प्रधानमंत्री मोदी जयपुर आए, तो सबसे पहले बीजेपी कार्यालय पहुंचे, तो इससे एक साथ कई संदेश प्रसारित हुए। सबसे पहला संदेश तो नौकरशाही को है कि संगठन के व्यक्ति की भी सुननी होगी क्योंकि उनका अधिकारियों की कार्यक्षमता में भरोसा है। दूसरा यह कि नई सरकार के लोग उनकी अपनी पसंद के हैं, और तीसरा यह कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फिर से जिताने के लिए वे स्वयं भी किस हद तक प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश कार्यलय पहुंचे हैं। पीएम मोदी जयपुर में पहली बार प्रदेश बीजेपी के दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने प्रदेश कार्यालय में सबसे कई दैर तक चर्चा की, सलाह दी और सुझाव लिए।
प्रदेश कार्यालय का नजारा देख खुश दिखे मोदी
बीते साढ़े नौ साल में पहले साढ़े चार साल तक राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी, उस दौरान भी पाएम राजस्थान कई बार आए थे, लेकिन कभी बीजेपी कार्यालय नहीं आए थे। इस बार आए और सबसे बात की। उन्होंने सभी से कहा कि जयपुर आया था, इसलिए सभी से मिलने की इच्छा थी, इसीलिए मिल रहा हूं, आप लोग जम कर काम करो, इससे पार्टी के बीच अच्छा संदेश जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी जब उनसे बातचीत कर रहे थे, तो किसी को भी यह महसूस नहीं हुआ कि वे प्रधानमंत्री से बात कर रहे हैं। ऐसा लग रहा था जैसे बिलकुल परिवार के मुखिया की तरह हैं। वहां का खूबसूरत नजारा देखकर प्रधानमत्री बेहद खुश दिखे। उनके चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि नई सरकार बनने और लोकसभा चुनाव में बीजेपी के समर्थन में बनते माहौल के सुखद संकेत हैं। पीएम मोदी के स्वागत में बीजेपी कार्यालय दुल्हन की तरह सजा था।
अफसरों के तबादलों में पड़ने से बचने की सलाह
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी नेताओं को राजनीति का गहन सूत्र प्रदान किया, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी का अर्थ ही सेवा है। उन्होंने सभी मंत्रियों, विधायकों और पार्टी नेताओं से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया। मोदी ने यह भी कहा कि बीजेपी का मतलब है सेवा करो। हर गरीब तक आपकी सेवा जानी चाहिए। योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएं और उन योजनाओं का जनता को लाभ पहुंचाएं। और अधिकारियों का सहयोग लें, लेकिन अधिकारियों के ट्रांसफर के मामलों में पड़ने से नेताओं व कार्यकर्ताओं को बचना चाहिए।