Parliament Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर देश की सत्ता को हाथ में लेने की कोशिश में बीजेपी (BJP) ने अपनी सारी ताकत लगानी शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं को काम सौंपा जा रहा है, नेताओं के लक्ष्य तय हो रहे हैं और चुनावी जयकारों के लिए नए नारे गढ़ लिए गए हैं। ‘मोदी की गारंटी’ (Modi ki Guarantee) की गाड़ी तो गांव गांव घूम ही रही है, लेकिन ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ नारे को सबसे प्रभावी ढंग से उभारे जाने की तैयारी भी हो गई है। खबर है कि बीजेपी इसी को लेकर आगे बढ़ सकती है और आने वाले दिनों में हर काम में यही नारा गूंजेगा। आने वाले लोकसभा चुनाव (Parliament Election) को लेकर बीजेपी की तैयारियां व्यापक पैमाने पर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की संकल्पना के आधार पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश के गांव गांव में पहुंच रही है। ऐसी ही अनेक तैयारियों के साथ बीजेपी आगे बढ़ रही है, लेकिन 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के तत्काल बाद अगली कड़ी में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन आबूधाबी (Abu Dhabi) में स्वामीनारायण (Swaminarayan) सुमदाय के खाड़ी देशों में पहले हिंदू मंदिर के प्रधानमंत्री मोदी के हाथों उदघाटन जैसे धार्मिक कार्यक्रमों को भी जनआंदोलन का रूप देने की तैयारी तय है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकप्रिय गायकों के राम के भजनों के सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रवाहित करना भी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने जैसी तकनीक का हिस्सा है।
Parliament Election में 400 पार की नाव में सवार
बीजेपी ने चुनाव के लिए कमर कस ली है और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत हर, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर भी संयोजक और सह-संयोजक सुनिश्चित कर लिए हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत हर प्रदेश में तीन-चार लोकसभा क्षेत्रों का एक ग्रुप बनाया हैं और हर ग्रुप की साप्ताहिक बैठकों की समीक्षा भी शुरू हो गई हैं। राम मंदिर के उदघाटन के साथ ही देश भर में हर लोकसभा ग्रुप में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरों के कार्यक्रम तय हो रहे हैं। इन्हीं सारी तैयारियों के बीच बीजेपी ने आम चुनाव को लेकर नारा तय कर लिया है – ये नारा है ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’। बीजेपी की अंदरूनी जानकारी रखनेवाले जानकार सूत्रों का कहना है कि दरअसल, बीजेपी ने ये नारा ऐसे समय पर गढ़ा है जब 2 जनवरी को नई दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई और तीसरी बार की तैयारी पर व्यापक चर्चा हुई।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ही ‘मोदी की गारंटी’
बीजेपी फिर से मोदी सरकार लाने की तैयारी में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए चल रही है। देश में इन दिनों ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में ‘मोदी की गारंटी’ वाली जो गाड़ी चल रही है, माना जा रहा है कि यही बीजेपी के लिए देश भर में सफलता की गारंटी भी बनेगी, ये भी ‘मोदी की गारंटी’ है। इसी तालमेल के तहत ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में ‘मोदी की गारंटी’ की गाड़ी देश भर के गांव गांव में पहुंच रही है। इस अभियान में बीजेपी की स्थानीय इकाई भी सरकारी सहयोग में जुटी है। बीजेपी के इन सूत्रों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देश में पहले से ज्यादा विश्वास बढ़ा है, वे यह भी मानते हैं कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी, ये भी मोदी की गारंटी है। ऐसे में ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ नारे के साथ आगे बढ़ने की जो तैयारी हो रही है, उससे लगभग तय है की बीजेपी मोदी की गारंटी से शुरू हुए जनअभियान को इसी 400 पार वाले नए नारे तक ले जाएगी।
बीजेपी का तीसरा विजय अभियान, हर वर्ग पर फोकस
बीजेपी की अपनी सरकार फिर बनने के साथ साथ प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की तीसरी ताजपोशी की भी तैयारी पूरी है। राजनीतिक के जानकार कहते हैं कि बीजेपी सही राह पर जा रही है। क्योंकि गैर राजनीतिक कार्यक्रम घोषित करके राहुल गांधी ने बिना चुनावी उद्देश्य के जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, उसमें न तो भारत के लोग उनसे जुड़ पाए और न ही वे भारत को खुद से जोड़ सके।जबकि बीजेपी की ताजा तैयारियों से तस्वीर साफ है कि नरेंद्र मोदी का चुनाव अभियान शुरू हो चुका है, और प्रधानमंत्री अपने लगातार तीसरे विजय अभियान में महिलाओं, छात्रों, युवाओं, जरूरतमंदों व लाभार्थियों से बात करते हैं, और तमिलनाड़ु की तरह ही उन प्रदेशों में भी जाकर लोगों से मिल रहे हैं, जहां बीजेपी को अपना नया जनाधार विकसित करना है। बीजेपी मान रही है कि चुनावी अभियान के साथ साथ किसी भी नई जगह में प्रवेश और विस्तार दोनों ज्यादा आसान होते हैं, जबकि सामान्य दिनों में लोगों को राजनीतिक दलों से जुड़ाव का कोई कारण नजर नहीं आता।
महिलाओं और नए वोटरों को खींचने का इंतजाम
बीजेपी ने अपने बूथ स्तर पर नए वोटर्स, युवाओं और महिला वोटर्स पर खास फोकस किया जाना तय किया है। पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नेता हर स्तर पर नए वोटरों को बताएंगे कि 2014 से पहले का भारत कैसा था और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस कितना बदलाव आया है। ‘अबकी बार 400 पार…’ नारे को जन जन की जुबान पर उतारने की कोशिश के साथ ही नए मतदाताओं के लिए ‘उम्र है अठारह, तो क्यों है इंतजार, करें मतदान’ नारा बीजेपी तय कर रही है। वैसे भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वाति मिश्रा के तेजी से लोकप्रिय होते भजन ‘राम आएंगे, तो अंगना सजाउंगी…’ को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंत्रमुग्ध करनेवाला बताकर की गई तारीफ को धार्मिक भावना के राजनीतिक रूपांतरण की सार्थक कोशिश के रूप में देखा जा सकता है। देखते जाइए, चुनाव में जीत की कोशिश में बीजेपी बड़ी बड़ी कोशिशों के साथ साथ अभी तो ऐसे ही कई छोटे छोटे प्रयास भी हर कदम पर करती दिखेगी। लेकिन कांग्रेस क्या कर रही है, कोई जानता है?