Rajasthan Weather: राजस्थान में राजनीतिक गर्मी भले ही बढ़ रही हो, लेकिन माहौल में ठिठुरन बढ़ रही है। ठंड ने दस्तक दे दी है, और प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में तेज गिरावट भी दर्ज की जा रही है। माउंट आबू (Mount Abu) सबसे ठंडा है, जहां तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। आबू का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री हो गया है। राजस्थान में मौसम का मिजाज (Rajasthan Weather) बदला है और प्रदेश भर में सर्द हवाओं के बहने से ठिठुरन बढ़ गई है। उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के कारण चक्रवाती हवाओं का जो सिस्टम विकसित हुआ है, उसका सीधा असर राजस्थान में भी है। सर्दी बढ़ रही है, मगर सर्द हवाएं थम गई हैं और मौसम में स्थिरता बन रही है। लेकिन राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर जल्द ही खत्म होगा और उसके साथ ही बाद उत्तर भारत में सर्द हवाएं चलेगी, जिससे उत्तर भारत में सर्दी बढे़गी और खासकर राजस्थान (Rajasthan) में नई सरकार के बनते ही जबरदस्त सर्दी पड़ेगी।
हालांकि, चुनाव के नतीजे आते ही राजस्थान (Rajasthan)में 3 दिसंबर की दोपहर से ही राजनीतिक कोहरा तो खत्म हो जाएगा, मगर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ेगी और साथ ही ठंड का असर भी दिखने लगा है और कोहरा बढ़ेगा। ऐसे में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण कई जिलों में धुंध के कारण दृश्यता तो कम हो गई है, मगर आने वाले दिनों में धुंध और बढ़ेगी। हाई वे पर आम तौर पर तेज गति से चलनेवाले वाहनों की गति धीमी हो गई है. प्रदेश के कई जिलो में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के पास आ पहुंचा है, माउंट आबू में कोहरा बढ़ता जा रहा है और ठंड तो पहले ही सबसे ज्यादा है। फलोदी और चूरू में पारा कुछ ज्यादा लुढ़क गया है और प्रदेश की राजधानी जयपुर भी ठिठुर रहा है। पिछले 24 घंटों में जयपुर का तापमान 22 से सीधे 15 डिग्री तक गिर गया है। इसके अलावा माउंट आबू, जोधपुर, सिरोही, सीकर, कोटा, डबोक, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, पिलानी और चूरू के तापमान (Rajasthan Weather) में काफी गिरावट देखने को मिल रही है।
एक जमाने में गर्मियों से बचले के विए लोग माउंट आबू पहुंचते थे, मगर अब हालात बदल गए हैं। माउंट आबू में ठंड कुछ ज्यादा ही पड़ती है, मगर पर्यटकों के लिए यही आनंद का अवसर होता है। खासकर तौर पर पर्यटक य़हां पर ठंड के मजे लेने के लिए ही पहुंचते हैं। दो दशक पहले तक ठंड में आबू की सड़कें सूनी हो जाती थीं, मगर, अब जब लोगों ने मौसम के मजे लेने शुरू किये, तो आबू का माहौल भी बदल गया और टंड के दिनों में यहां पर्यटकों की भीड़ दिखने लगी है। गुरुवार को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से काफी कम है।
राजस्थान (Rajasthan) में ठंड का प्रकोप बढ़ने से प्रदेश के कई हिस्सों में जनजीवन पर व्यापक असर होने लगा है। खुले में काम करने वाले मजदूरों तथा बेघर लोगों पर सर्दी का सितम जारी है और तापमान (Rajasthan Weather) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीकानेर में भी ठंड का असर काफ़ी ज्यादा दिखने लगा है और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया। सीकर में भी तापमान इस सीजन के अपने सबसे नीचले स्तर 11.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की आगाही है कि अगले सप्ताह की शुरूआत के दो दिन बाद से ही अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं और कोटा में कोहरा छाया रहेगा, जो कि अब भी है। वैसे कुछ दिन पहले राजस्थान (Rajasthan) में बदलते मौसम के बीच ठंड ने तस्तक दे दी थी। नवंबर के तीसरे सप्ताह के अंत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से जयपुर सहित प्रद्श भर में बादलों ने डेरा डाले रखा और प्रदेश भर में बारिश का दौर भी जारी रहा, जिससे ठंड बढ़ गई। जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर आदि के कई इलाकों में ओले गिरने के साथ ही अचानक बारिश होने से तापमान (Rajasthan Weather) में गिरावट दर्ज की गई थी। तभी से प्रदेश में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड ज्यादा बढ़ेगी, यह तय है।
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड बढ़ी और राजनीतिक सरगर्मी भी!