Ram Mandir: अयोध्या में राम जन्म भूमि (Ram Janma Bhoomi) पर बन रहा भगवान राम का मंदिर (Ram Mandir) कई तरह के दीर्धकालीन राजनीतिक प्रभाव भी पैदा कर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल – एस (JDS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने कहा है कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भगवान राम का नाम जप रहे हैं और कांग्रेस का उन्हें हराने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर की प्रतिष्ठा के विभिन्न कारणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) के करीब आ रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ाकर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) की मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा हिंदू (Hindu) कार्यकर्ताओं पर कसे जे रहे सरकारी शिकंजे के विरोध में डटकर खड़े हो गए हैं।
Ram Mandir बदल रहा है राजनीति की दशा-दिशा
तस्वीर साफ है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस को राम मंदिर ने कटघरे में खड़ा कर दिया है, तो विभिन्न राजनीतिक दलों की भी स्थिति कमोबेश यही है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के सुर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में ज्यादा तेज हैं। वे कांग्रेस पर प्रहार कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं। देवेगौड़ा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी पार्टी जेडीएस कर्नाटक में कांग्रेस अंत देखने के लिए कटिबद्ध है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर सवाल खडे करते हुए यह बात कही। उन्होंने स्प्ष्ट कहा कि वे लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 20 सीटें जीतने का सपना के पूरा करने के लिए यह सब कर रहे हैं।
कांग्रेस सरकार में राम मंदिर कार्यकर्ताओं पर अत्याचार
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने घोषणा की कि कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में जीतना एक सपना ही रहेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम का नाम जप रहे हैं, वह व्रत – उपवास रख रहे हैं और सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं। लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस जिन्हें अपना राम मानती है वे सिद्धारमैया राम मंदिर आंदोलन के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रही है, फिर भी उनके नाम पर लोकसभा की 20 सीटें जीतना चाहती है, यह एक सपना ही रहेगा। एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, एक तरफ उन्होंने कहा कि इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में हम उम्मीद से ज्यादा सीटें जीतेंगे, लोग हमें जनादेश देने जा रहे हैं, इसलिए कांग्रेस का लोकसभा सीटों पर ज्यादा जीतना राज्य में कतई संभव नहीं है। कि नरेंद्र मोदी भगवान श्रीराम का नाम जप रहे हैं इसलिए उन्हें हराने का कांग्रेस का सपना कभी पूरा नहीं होगा।
राजनीति पर राम मंदिर का सीधा प्रभाव
राजनीतिक तस्वीर साफ है कि राम मंदिर राजनीतिक क कई कोण से सीधे प्रभावित कर रहा है। इसी कारण, कर्नाटक में एनडीए के बीच सीट बंटवारे पर विवाद की बात पर बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कहा कि हम कांग्रेस को हराना चाहते हैं, इसके अलावा कोई और बात ही नहीं है। सीट बंटवारे पर कोई विवाद नहीं है, इस पर बाद में विचार किया जाएगा। उन्होंने प्रधा3नमंत्री रहते हुए अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मैंने धर्मनिरपेक्ष आदर्शों से कोई समझौता किए बिना देश पर शासन किया है। लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने मुझे अपमानित किया है। इसलिए मैं आज कह रहा हूं कि हम कर्नाटक में कांग्रेस को बारते हुए सिद्धारमैया व डीके शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस का अंत देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और प्रयास भी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ेः Ram Mandir: उस कप को पूज रही है मीरा मांझी, जिसमें पीएम मोदी ने उनके घर चाय पी