Ram Mandir: भगवान राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) की मीरा मांझी (Mira Manjhi) चाय के उस कप को पूज रही है, जिस कप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उसके घर पर चाय पी थी। अपने घर के पूजा घर में भगवान की तस्वीर के साथ मीरा ने वह कप रख दिया है, मीरा उसको दीया जलाती है, अगरबत्ती करती हैं और फूल चढ़ाती है, हाथ जोड़ती है और नमन करती है। मीरा कभी सपने में भी नहीं सोचा कि देश के प्रधानमंत्री उसके घर आएंगे, चाय पिएंगे और उपहार देंगे। पीएम मोदी राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से पहले एटरपोर्ट व रेल्वे स्टेशन का लोकार्पण करने 30 दिसंबर अयोध्या पहुंचे थे, उसी दिन दोपहर 12 बजे मीरा मांझी के घर भी चाय पीने भी अचानक पहुंचे थे। अब मीरा की जिंदगी बदल गई है।
चाय ने बदल दी मीरा की जिंदगी
मीरा अब न केवल अयोध्या के लिए बल्कि देश भर के लिए सेलिब्रिटी बन गई है, अयोध्या के आसपास के गांवों में उसके पोस्टर लगने लगे हैं और लोग उसकी चर्चा करते हैं। कल तक जो लोग उसे जानते तक नहीं थे, वे आज उसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। पीएम मोदी ने महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाने के लिए जिस उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी, मीरा मांझी उस योजना की 10 करोड़ वीं लाभार्थी हैं। मीरा मांझी अयोध्या में जहां रहती हैं, उस ऋणमोचन घाट वॉर्ड के कंधरपुर मोहल्ले में भी लोग उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते थे। मीरा परिवार का पेट पालने के लिए फूल बेचती हैं। केवल घंटे भर पहले ही मीरा मांझी को बताया कि उसके घर कोई बड़े नेता आएंगे और वे खाना भी खा सकते हैं। लेकिन घंटे भर बाद ही जो कुछ हुआ, उसने मीरा की जिंदगी बदल दी। जो सपना भी नहीं देखा, उसे सामने देख, वह अभिभूत थी। पीएम नरेंद्र मोदी को मीरा ने कप में चाय पिलाई और अब उस कप को अपने पूजा घर में रखकर रोज उसकी पूजा करती है। मीरा ने इस कप को अपनी श्रद्धा से जोड़ दिया हैं।
प्रधानमंत्री से उपहार पाकर खुश है मीरा
नया साल लगते ही नीरा को एक और खीशी मिली। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले मीरा को गिफ्ट भेजा और परिवार को नए साल की बधाई दी। इस उपहार में एक टी सेट, कलर्स व ड्राइंग बुक सहित कुछ और चीजें भी उसे गिफ्ट में मिली है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस गिफ्ट के पत्र लिखकर मीरा के घर आने के अपने अनुभवों को भी साझा किया है। पत्र और गिफ्ट्स भेजे जाने पर मीरा काफी खुश नजर आईं। पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने मीरा मांझी को लिखा है कि मैं बहुत खुश हूं और आपके परिवार से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मीरा बताती है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसके बच्चों, वीर और नैना के लिए खिलौने भेजे हैं और बैग भी दिए हैं, इसके अलावा, नैतिक के लिए भी खिलौने दिए हैं। मीरा यह सब पाकर हमें काफी खुश है। हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति धन्यवाद जताते हुए मीरा मांझी कहती है कि हमारे बच्चे भी बहुत खुश हैं, मैं बहुत खुश हूं कि मोदीजी ने हमें नए साल पर बधाई दी है। वह बताती है कि मोदीजी हमारे लिए तो भगवान बनकर आए। जिस कप में मोदीजी ने मेरे घर पर चाय पी थी, उसे उसने अपने पूजा घर में भगवान की तस्वीर के साथ रख दिया है, और वह उसकी रोज सुबह शाम पूजजा करती है, दर्सन करती है और जीवन की सबसे बड़ी खुसी के उस पल को याद करके स्वयं को भाग्यशाली महसूस करती है।
यह भी पढेंः Ram Mandir: ‘राम आएंगे, तो… ‘ पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर मंत्रमुग्ध करनेवाला भजन बताया
पत्र में लिखी हैं प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें
मीरा मांझी को गिफ्ट भेजने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने मीरा के परिवार को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही लिखा है कि प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार से मुलाकात हुई, साथ ही आपकी बनाई चाय भी पी। इससे बेहद प्रसन्नता हुई। अयोध्या से लौटने के बाद कई टीवी चैनल पर आपका इंटरव्यू देखा। आपने व आपके परिवार ने जिस सरल ढंग से अपने अनुभव बताए, वह देखकर भी अच्छा लगा। आप जैसे मेरे करोड़ों परिजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है। यही सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है।