राजस्थान प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी गुस्से में हैं। जोशी ने प्रदेश में कांग्रेस के शासन को तालिबानी बताया है। उन्हेंने कहा है कि अशोक गहलोत उदयपुर में भगवा झंडों पर प्रतिबंध लगाने, सीकर में राम दरबार को तोड़ने, एक समुदाय के त्योहारों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और उन्हें हजारों की संख्या में इकट्ठा होने और डीजे बजाने की अनुमति देने के लिए जिम्मेदार हैं, जबकि दूसरे समुदाय को यह अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा है लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री गहलोत के द्वारा राज्य में जिस तरह से तुष्टिकरण किया गया, उसे लोग नहीं भूलेंगे। जोशी ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार इस्लामी कट्टरपंथी समूह तालिबान की तकह काम कर रही है। जोशी का कहना है कि राज्य में 25 नवंबर को मतदान होना है, उसमें पता चल जाएगा कि तालिबानी सोचवाली सरकार का क्या हाल होगा। प्रदेश में बीजेपी की ताकत के लगातार बढ़ने की बात कहते हुए जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में विश्वास है और वे फिर से उन्हीं की सरकार चुनना चाहते हैं। जोशी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार राजस्थान की जनता से वादा किया था कि वह पूरे पांच साल तक बिजली दरें नहीं बढ़ाएगी, लेकिन बिजली बिल पर एक दर्जन से अधिक अन्य शुल्क बढ़ाकर जनता पर बोझ डाल दिया। सीपी जोशी ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि गहलोत के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार बढ़ने से राजस्थान में महंगाई सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे महंगे हैं और वाहन कर भी अधिक है.उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जनादेश के साथ सरकार बनाएगी.
ट्रेंडिंग:
- Dhurandhar: अक्षय खन्ना के अचानक ‘धुरंधर’ होने और सीधे दिमाग में घुस जाने की कथा
- Somnath: सोमनाथ की आस्था के आंचल में संवरता सियासत का शिखर
- Rajasthan Budget: इस बार कुछ खास बजट बना रहे हैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
- Rajasthan: सियासत के दोगले चरित्र और नैतिकता की कसौटी में बीजेपी – कांग्रेस दोनों
- Vedanta: आत्मबल की अटल मिसाल अनिल अग्रवाल, बेटे की स्मृति में 75 फीसदी कमाई दान का संकल्प
- Rajasthan: नेता के बच्चे नेता, कोई कई बार विधायक – सांसद, तो कोई बार – बार मंत्री
- Saurabh Dwivedi: दुनिया की बेपनाह दीवानगी के शिखर पर गमछाधारी सौरभ द्विवेदी …!
- Rajasthan News: सीमावर्ती जिलों की सीमा बदलने की बीजेपी की राजनीति और कांग्रेस का विरोध
17th January, Saturday, 12:13 AM

