Cello World: देश की प्रमुख कंज्यूमर हाउसवेयर कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई है, इसके साथ ही सेलो वर्ल्ड (Cello World) की सफलता के रथ पर सवार प्रदीप घीसूलाल राठौड़ मिलेनियर क्लब में शामिल होने वाले सबसे नए भारतीय हैं। सेलो वर्ल्ड (Cello World) का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE पर यह 28.24% प्रीमियम के साथ 831 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE पर यह शेयर 27.9% प्रीमियम के साथ 829 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। सेलो वर्ल्ड (Cello World) ने IPO से पहले ही एंकर निवेशकों से 567 करोड़ रुपये जुटा लिए थे, और कंपनी ने 39 एंकर निवेशकों को 648 रुपये प्रति शेयर पर 87.5 लाख शेयर आवंटित किए हैं।
बिजनेस के लगातार विस्तार पर निगाह
कंज्यूमर हाउसवेयर कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) खासतौर पर तीन कैटेगरी में काम करती है। स्टेशनरी और राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स एवं मोल्डेड फर्नीचर और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स के साथ कंज्यूमर हाउसवेयर्स और एसोसिएटेड गुड्स जैसी इन तीनों कैटेगरी में कंपनी मार्केट लीडर मानी जाती है। सेलो वर्ल्ड (Cello World) के पास देश में 5 जगहों पर 13 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। कंपनी राजस्थान में एक ग्लासवेयर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी लगा रही है। सेलो वर्ल्ड (Cello World) की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता इसे इन-हाउस अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। मारवाड़ के प्रतिष्ठित जैन उद्यमी घीसूलाल बदामिया राठोड़ द्वारा स्थापित सेलो वर्ल्ड (Cello World) के चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप राठोड़ हैं, तथा पंकज घीसूलाल राठोड़ व गौरव प्रदीप राठोड़ जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जिनके नेतृत्व में सेलो वर्ल्ड तेजी से विकास की नई उंचाईयां छू रही है। प्रदीप राठोड़ के नेतृत्व में सेलो वर्ल्ड (Cello World) अपने बिजनेस के लगातार विस्तार पर निगाह बनाए हुए हैं। सेलो वर्ल्ड (Cello World) में प्रदीप राठोड़ और उनके परिवार की हिस्सेदारी करीब 78 फीसदी है।
Cello World को मिला बंपर रिस्पॉन्स
सेलो वर्ल्ड (Cello World) के 1900 करोड़ रुपये के इस IPO को निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स मिला था, ये इश्यू 38.90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सबसे ज्यादा भागीदारी संस्थागत निवेशकों की तरफ से देखने को मिली थी, ये हिस्सा 108.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था। गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 24.42 गुना भरा था। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 3.06 गुना सब्सक्राइब किया गया था और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.60 गुना भरा था।
एंकर निवेशकों से जुटाए 567 करोड़ रुपये
सेलो वर्ल्ड (Cello World) ने IPO से पहले ही एंकर निवेशकों से 567 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। कंपनी ने 39 एंकर निवेशकों को 648 रुपये प्रति शेयर पर 87.5 लाख शेयर आवंटित किए हैं। इसके प्रमुख निवेशकों में ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, HDFC म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, BNP पारिबा आर्बिट्राज, मॉर्गन स्टेनली, नोमुरा, मोतीलाल ओसवाल, एडलवाइस और गोल्डमैन सैक्स शामिल हैं।
घीसूलाल राठौड़ ने 1967 में रखी थी सेलो की नींव
प्रदीप राठौड़ के पिता घीसूलाल (बदामिया) राठौड़ ने 1967 सेलो वर्ल्ड की नींव रखी थी। शुरुआत में कंपनी जूते-चप्पल और चूड़ियां बनाती थी। कंपनी ने 1980 में कैसरोल बनाने शुरू किए। घीसूलाल बदामिया ने अपनी अमरीका यात्रा के दौरान पहली बार कैसरोल देखे थे, जिनमें खाने को गर्म और ताजा बनाए रखने के लिए रखा जाता था। इसके बाद उन्होंने कैसरोल को भारतीय बाजार में उतारा। कैसरोल को घर-घर तक पहुंचाने में सेलो वर्ल्ड के चेयरमैन और एमडी प्रदीप घीसूलाल राठौड़ का बड़ा योगदान है। उन्होंने भारत में प्लास्टिक उत्पादों को नई दिशा दी। उनके नेतृत्व में ही कंपनी ने 2017 में ग्लासवेयर और ओपल वेयर सेगमेंट में एंट्री की थी। बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि मजबूत ब्रांड इमेज और पूरे देश में कंपनी के उत्पादों की पहुंच ने आईपीओ को इतनी सफलता दिलाई है। राठौड़ को प्लास्टिक एवं थर्मोवेयर इंडस्ट्री में 40 साल का अनुभव है। उनके भाई पंकज राठोड़ और बेटा गौरव राठोड़ भी कंपनी में के विकास में लगातार सहयोगी रहे हैं।