Ajit Pawar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) विमान हादसे के शिकार हो गए हैं। विमान में 5 लोग सवार थे। पुणे ग्रामीण के पुलिस के एसपी संदीप सिंह गिल ने विमान हादसे (Plane Crash) की पुष्टि की है। बुधवार सुबह महाराष्ट्र के बारामती (Baramati) में लैंड के वक्त उनके विमान के क्रैश होने की जानकारी सामने आई। विमान में क्रू के 2 लोगों सहित कुल 5 लोग, अजित पवार, उनके एक सुरक्षा अधिकारी और एक सहायक भी सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से बात की और पूरे मामले की जानकारी ली। शरद पवाार (Sharad Pawar) सहित पूरे पवार परिवार के लिए यह बेहद दुख की घड़ी है।
अजित पवार की लोकसभा सांसद बहन सुप्रिया सुले, और राज्यसभा सांसद पत्नी सुनेत्रा पवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो गए हैं। सुप्रिया और सुनेत्रा पवार आज से शुरू हो रहे संसद के अधिवेशन में भाग लेने नई दिल्ली में थीं। अजित पवार के बेटे पार्थ पवार भी अपने छोटे भाई के साथ बारामती पहुंच रहे हैं। पवार परिवार के मुखिया शरद पवार मुंबई में हैं, तथा उनके आवास पर लोग पहुंचे हैं। बारामती में लोग रोते बिलखते अस्पताल पहुंच रहे हैं। हादसा बेहद गंभीर हुआ है। विमान की क्रैश लैंडिंग हुई या कोई तकनीकी खराबी चलते ये हादसा हुआ है, यह तय नहीं है, लेकिन एविएशन के जानकारों के मुताबिक इस तरह के गंभीर हादसों में लोगों के बचने की संभावना बेहद कम होती है।
मुंबई से बारामती में एक चुनावी सभा में शामिल होने जा रहे थे। 28 जनवरी 2026 की सुबह उनका चार्टर विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में उनकी और विमान में सवार अन्य 5 लोगों की मृत्यु हो गई। अजित पवार 66 वर्ष के थे। पिछले 40 वर्षों से राज्य की राजनीति में सक्रिय थे और अपने साहसिक निर्णयों और बेबाक टिप्पणियों के कारण अजित पवार हमेशा सुर्खियों में रहे। अजित पवार की मृत्यु से राज्य की राजनीति में एक बड़ा शून्य उत्पन्न हो गया है।
अजित पवार वर्तमान में देवेंद्र फडणवीस सरकार में महाराष्ट्र के 8वें उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे। वे वित्त और योजना जैसे महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री थे। वे महाराष्ट्र के इतिहास में सबसे लंबे समय तक और सबसे ज्यादा, छह बार उपमुख्यमंत्री बनने वाले नेता थे। अजित पवार को उनकी स्पष्टवादिता, प्रशासनिक पकड़ और ग्रामीण महाराष्ट्र, विशेषकर दूध संघों और चीनी मिलों के सहकारी क्षेत्रों में उनके मजबूत प्रभाव के लिए जाना जाता था। वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे। फरवरी 2024 में चुनाव आयोग ने उनके गुट को असली ‘एनसीपी’ माना और पार्टी का ‘घड़ी’ चुनाव चिन्ह प्रदान किया। वे पुणे जिले के बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे, जहां वे एक शक्तिशाली जननेता माने जाते थे।
(प्राथमिक सूचना पर आधारित रिपोर्ट)

