ेMahaKumbh: संसार के सबसे बड़े मेले कहे जाने वाले महाकुंभ (MahaKumbh) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगे। देश के इन चारों ही दिग्गजों की महाकुंभ में हाजिर होने की तारीख भी जारी हो गई है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में त्रिवेणी संगम के तट पर महाकुंभ चल रहा है। इस बार के महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने की संभावना मानी जा रही है। इस महाकुंभ में भारत के अलावा दुनिया भर के विभिन्न देशों से भी लोग शामिल हो रहे हैं। इस महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु पर नजर रखी जा रही है तथा उनकी गणना का भी एक खास सिस्टम तैयार किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में महाकुंभ के इस विशाल आयोजन की सारी देखरेख चल रही है।
कुल 1800 कैमरे, कई ड्रोन और एआई से हर एक पर नजर
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कहे जाने वाले महाकुंभ में लोगों की गिनती करने के लिए खास तकनीक अपनाई जा रही हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए यूपी सरकार इस बार तो एआई से जुड़े कैमरों की मदद भी ले रही है। एआई अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे लोगों को स्कैन कर रहे हैं, और ड्रोन की मदद ले रही है, ताकि गिनती आसानी से हो सके। एक निश्चित क्षेत्र में भीड़ के घनत्व को मापा जाता है और यह पता लगाया जाता है कि एक दिन में कितने लोग महाकुंभ के आयोजन में शामिल हो रहे हैं। कितने लोगों ने संगम में स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए एक स्पेशल क्राउड असेसमेंट टीम बनाई है। यह टीम कुल 1800 कैमरों की मदद से महाकुंभ में आने वाले हर व्यक्ति के चेहरे को स्कैन कर रही हैं और वहां आने वले लोगों को संख्याबद्ध किया जा रहा हैं। रियल टाइम बेसिस पर महाकुंभ में आने वाले लोगों की गिनती कर रही है।
हर 12 साल बाद आनेवाला 12वां कुंभ, इसलिए महाकुंभ
महाकुंभ के इतिहास पर नजर डालें, तो इस बार का महाकुंभ बेहद खास इसलिए भी है, क्योंकि हर 12 साल बाद लगने वाले कुंभ अब तक 11 पूरे हो चुके हैं तथा यह 12वां कुंभ है, जो 12 से 12 गुना करने पर 144 साल बाद आ रहा है, जिसे खास संयोग माना जा रहा है। हर 12वें साल बाद के इस 12वें कुंभ को 144 साल बाद आने की इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है। एक अंदाज के मुताबिक इस बार के महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने की संभावना है।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी और गृहमंत्री भी महाकुंभ में
प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले दिनों में जो महानुभाव हिस्सा लेने जा रहे हैं, उनमें 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में शिरकत करेंगे। शाह के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1 फरवरी के महाकुंभ में शामिल होंगे। उनके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 फरवरी को महाकुंभ में आने की तारीख तय हुई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में शामिल होने के लिए 10 फरवरी को प्रयागराज पहुंच जाएंगी। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के महाकुंभ आगमन को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अमित शाह के कार्यक्रमम में संगम स्नान, गंगा पूजन और अधिकारियों के साथ बैठक करने का शिड्युल शामिल है।
-राकेश दुबे (वरिष्ठ पत्रकार)