Narendra Modi: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और अब उसे यह लक्ष्य पाने से कोई नहीं रोक सकता, और हमारा लक्ष्य यही है कि यह शीघ्र हो, यह कहना है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का। इस के साथ ही देश के कई ज्वलंत मुद्दों और भारत के विकास के बारे में उन्होंने भारत (India) की प्रमुख न्यूज मैगजीन ‘इंडिया टुडे’ (India Today) से विस्तार में बातचीत ही है। ‘इंडिया टुडे’ को दिए अपने साक्षात्कार के लिंक को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (X) पर साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि – यहां इंडिया टुडे के साथ मेरा साक्षात्कार है, जिसमें जिसमें मैंने हमारे शासन के एजेंडे, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आगे की राह, ‘मोदी की गारंटी’ (Modi Ki Guarantee) का मतलब और वैश्विक मुद्दों सहित अन्य कई विषयों पर बातचीत की। इस इंटरव्य़ू में प्रधानमं6ी मोदी ने तीसरी बार लगातार बीजेपी (BJP) की सरकार बनने की बात भी कही है।
Narendra Modi ‘न्यूजमेकर ऑफ द ईयर’
‘इंडिया टुडे’ एडिटर-इन-चीफ तथा चेयरपर्सन अरुण पुरी, वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी और ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा ने प्रधानमंत्री मोदी से एक खास मुलाकात में जब प्रधानमंत्री को बताया कि उन्हें ‘इंडिया टुडे’ का ‘न्यूजमेकर ऑफ द ईयर 2023’ चुना गया है, क्योंकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर सुर्खियों में रहे हैं। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘न्यूजमेकर ऑफ द ईयर 2023’ सम्मान के लिए धन्यवाद, लेकिन मेरे लिए इस साल किसान, कारीगर, एथलीट, युवा उद्यमी और विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करनेवाले भारतीय नागरिक कई न्यूजमेकर रहे हैं, जो भारत का नाम दुनिया भर में रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर इंडिया टुडे’ ने विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की, जिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुलकर अपनी राय रखी।
मोदी की गारंटी पर भरोसा है देश को
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘इंडिया टुडे’ को दिए अपने साक्षात्कार के जिस लिंक को सोशल मीडिया साइट पर साझा किया है, उस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी से यह भी पूछा गया कि सन 2024 के आम चुनाव के लिए मोदी की गारंटी क्या होगी, तो यह सवाल सुनकर प्रधान मंत्री गंभीर हो गए। लेकिन अगले ही पल बोले – मेरे लिए, गारंटी केवल शब्द या चुनावी वादे या चुनाव जीतने का फॉर्मूला नहीं है। जब मैं गारंटी की बात करता हूं तो मैं खुद को उससे बांध लेता हूं। यह मुझे सोने नहीं देता, यह मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है, और यह मुझे लोगों के लिए अपना सब कुछ देने के लिए प्रेरित करता है। आज हर गरीब व्यक्ति जानता है कि अतीत में राजनीतिक दलों ने कैसे उनका भरोसा तोड़ा है। लेकिन वे सभी जानते हैं कि ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा किया जा सकता है।
चुनावी में जीत सबकी मेहनत का फल
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, बीजेपी ने कांग्रेस को और कमजोर करते हुए, तीन प्रमुख राज्यों, राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में हाल ही में शानदार जीत हासिल की, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रमुख भूमिका के बारे में बेहद संयत होकर सबको श्रेय देते हुए कहा कि चुनाव में कोई भी जीत सभी के संयुक्त प्रयासों से आती है। इसलिए मुझ अकेले को इसका श्रेय देना अनुचित होगा। यह हमारे कार्यकर्ताओं और उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।