Ram Mandir: राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या में जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं। कई नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं, तो कई अल्ट्रा मॉडर्न लग्जरी सुविधाओं वाली कॉलोनियां भी विकसित हो रही हैं। इसी वजह से पिछले 4 साल में अयोध्या (Ayodhya) में जमीन के भाव 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अयोध्या में राम मंदिर (राम Mandir) से कुछ दूरी पर एक प्लॉट खरीदा है इस खबर के बाद वहां के भाव और बढ़ गए हैं। अयोध्या में कई महंगी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट शुरू होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि अयोध्या राम मंदिर बनने के साथ ही वैश्विक स्तर पर भी स्पिरिचुअल कैपिटल के रूप में भी विख्यात हो रहा है। जाने वाले 5 वर्षों में अयोध्या में करीब 5 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे। इन 5 करोड़ लोगों में से अयोध्या में बसने वालों की संख्या भी बहुत बड़ी हो सकती है। इसी संभावना को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में कई नई कालोनियां विकसित हो रही है।
Ram Mandir: बच्चन के नाम से और महंगी होती ज़मीन
अयोध्या में ज़मीन के भाव वैसे तो राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर की घोषणा के साथ ही बढ़ने लगे थे। लेकिन हाल ही में, इस खबर के बाद कि राम मंदिर के नजदीक फिल्म जगत के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी अपना घर बनवा रहे हैं, ज़मीन और महंगी हो गई है। अपने इस घर के लिए अमिताभ बच्चन ने राम मंदिर से चंद मिनट की दूरी पर बन रहे लग्जरी मेगा टाउनशिप ‘द सरयू’ में बच्चन का यह प्लाट लिया है। अयोध्या में अपने इस प्लॉट खरीदने को अमिताभ बच्चन ने अपना आध्यात्मिक रिश्ता बताया है। इसी महीने, 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन पर राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से बच्चन को भी आमंत्रित किया गया है।
कौन जाने कब बनेगा बच्चन का बंगला !
अमिताभ बच्चन ने जिस कंपनी से यह है प्लॉट खरीदा है, उसकी पैरंट कंपनी के वह ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। माना जा रहा है कि रियल एस्टेट के बाजार को अयोध्या में नई ऊंचाई देने के लिए अमिताभ बच्चन ने यह प्लॉट खरीदा हो, ताकि इससे प्रभावित होकर और भी लोग वहां पर प्लॉट खरीद सकें। हालांकि अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्होंने राम मंदिर से प्रभावित होकर अपने आध्यात्मिक कनेक्शन के लिए अयोध्या में जमीन खरीद कर अपना घर बनाने के लिए यह प्लाट खरीदा है। बच्चन ने मुंबई की एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी की सहयोगी कंपनी से ली है जिसकी साइज 10000 वर्ग फीट के आसपास है। हालांकि अमिताभ बच्चन यह बंगला कब बनाएंगे और कब पूरा होगा या कोई नहीं जानता, लेकिन इतना जरूर है कि रियल एस्टेट कंपनी के प्लॉट्स की कीमत जरूर बढ़ गई है।
अयोध्या में आसमान छूने लगे ज़मीन के दाम
सन 2019 में राम मंदिर का फैसला आने के बाद से ही अयोध्या में जमीनों की कीमत बेतहाशा बढ़ने लगी थी, जो अब आसमान छूने लगी है। राम मंदिर बनने की घोषणा के साथ ही यहां के खेतों की जमीन भी आवासीय कॉलोनी में तब्दील होने लगी और 4 साल में 10 गुना से ज्यादा भाव बढ़ गए हैं। कई अल्ट्रा लग्जरी प्रोडक्ट प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं एवं देश की कई रियल एस्टेट कंपनियों ने यहां पर फाइव स्टार होटल, आलीशान विला, अल्ट्रा मॉर्डन हॉस्पिटल, इंटरनेशनल स्कूल एवं लग्जरी सुविधाओं के ऐलान के साथ नई कॉलोनियो के विकास के लिए जमीन में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है। बच्चन ने जिस इलाके में प्लॉट खरीदा है, उस ‘द सरयू’ प्रोजेक्ट में भी कई लग्जरी सुविधाएं विकसित होने वाली हैं। मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा ग्रुप की सहयोगी कंपनी ‘हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा, का यह प्रोजेक्ट मार्च 2028 तक यानी अगले 4 साल में यह प्रोजेक्ट पूरा होने की खबर है।