Srikaranpur Assembly Elections: राजस्थान के श्रीकरणपुर (Srikaranpur) विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में वहां की जनता ने बीजेपी (BJP) के मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी (Surendrapal Singh TT) को हरा दिया है। बीजेपी ने टीटी को चलते चुनाव में मंत्री बनाकर अपनी हार को बचाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह कुन्नर (Kunnar) ने बीजेपी को 11283 वोटों से तगड़ी शिकस्त दी। अभी तो मंत्री बने केवल – दिन ही हुए थे और मंत्रिमंडल की पहली बैठक भी नहीं हुई थी, फिर भी हारने के बाद अब टीटी को इस्तीफा देना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांग्रेस की इस जीत को जनता की जीत बताया है। गहलोत ने कहा है कि यह लोकतंत्र की जात है और कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं क्षेत्र के विकास के कार्यों पर जनता ने मतदान किया है। गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने चलते चुनाव में उम्मीदवार को मंत्री बना दिया, फिर भी हार गई, इसी से समझा जा सकता है कि इस हार का उउनको पहले से पता था।
राजनीतिक विश्लेषक विजय विद्रोही मानते हैं कि यह जीत सीधे सीधे केवल सहानुभूति लहर की जीत है, और संभव है कि यह मूल रूप से किसानों का इलाका है, इसलिए किसान आंदोलन का भी असर हो सकता है। विद्रोही कहते हैं कि बीजेपी को आशंका थी कि यह चुनाव हाथ से निकल गया है, इसीलिए टीटी को मंत्री बनाया गया था, लेकिन वे सीट नहीं बचा सके। वे कहते हैं कि यह चुनाव श्रीकरणपुर के दलित सांसद निहालचंद चौहान के लिए भी चुनौती है जो अपनी पार्टी बीजेपी के उम्मीदवार को दलित वोट दिलाने में असमर्थ रहे। हालांकि, यह उनके खुद के लिए भी आनेवाले लोकसभा चुनाव में बड़ी चुनौती है। राजनीतिक विश्लेषक यह भी विजय विद्रोही मानते हैं कि यह हार नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए भी एक संकेत है कि उन्हें नए तरीकों से काम करना होगा और पिछली जीत को भुलाकर काम में लगना होगा।
उल्लेखनीय है कि पंजाब की सीमा से जुड़ते हुए श्रीकरणपुर के लोग डीजल – पैट्रोल की बढती कीमतों से परेशान थे और अपने वाहन लेकर पंजाब में इंधन भराने जाते हैं, जहां सस्ता मिलता है। लोग नाराज थे और कुल मिलाकर बीजेपी को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने राजस्थान सरकार के मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को 11 हजार से ज्यादा वोटों से पटखनी दे दी। कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर को 94,950 वोट मिले, जबकि टीटी को 83,667 वोट मिले। आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी पिरथीपाल सिंह तीसरे नंबर पर रहे, उनको 11940 वोट मिले। बीजेपी की हार के साथ ही राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या 115 ही रही, जबकि कांग्रेस की सीटों में 1 का इजाफा होने से संख्या 70 हो गई है।श्रीकरणपुर विधानसभा सीट के लिये 5 जनवरी को वोट डाले गए थे। चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि करणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।