Rajasthan News: रक्षाबंधन के दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने शहीद परिवारों की वीरांगनाओं से राखी बंधवाई और उनकी रक्षा के वचन के साथ ही उनका सम्मान भी किया। राखी बंधवाते समय मुख्यमंत्री के चेहरे की भावुकता उनके मन के भाव व्यक्त कर रही थी। रिश्ते निभाने की परंपरा को लेकर बेहद भावुक मुख्यमंत्री शर्मा ने रक्षाबंधन के दिन प्रदेश में सभी महिलाओं के लिए सरकारी बसों में फ्री सफर का प्रावधान भी जारी रखा है।
वीरांगनाओं से राखी बंधवाई मुख्यमंत्री ने
रक्षाबंधन के दिन वीरांगनाओं के सम्मान को एक तरह से राजस्थान सरकार ने विशाल कार्यक्रम बना दिया है, तथा इसी के तहत प्रदेश भर में सभी वीरांगनाओं को सम्मानित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित अपने निवास पर विरांगनाओं से राखी बंधवाई, सम्मानित किया और 2100 रूपए की सम्मान राशि के साथ उनको शॉल ओढ़ाई, श्रीफल प्रदान किया और मिठाई के साथ सम्मानित किया। प्रदेश भर में रक्षाबंधन पर विरांगनाओं के सम्मान का ये अभियान है। रक्षाबंधन से एक दिन पहले 18 अगस्त को शहीद परिवारों की महिलाओं ने जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कलाई पर राखी बांधी और इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीरांगनाओं को सम्मानित किया।
प्रदेश भर में शहीद परिवार के महिलाओं का सम्मान
रक्षा बंधन के संदेश में मुख्यमंत्री शर्मा के कार्यालय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा गया – ‘रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश की वीरांगनाओं ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को रक्षासूत्र बांधा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सभी वीरांगनाओं को शॉल, श्रीफल, मिठाई एवं सम्मानस्वरूप राशि भेंट कर शुभकामनाएं दी।’ इससे एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने लिखा था – ‘रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मैं राजस्थान की सभी वीरांगनाओं को प्रणाम करता हूं। रक्षाबंधन के अवसर पर मैं सभी वीरांगना माताओं-बहनों को सम्मान स्वरूप 2100 रुपये, शॉल, श्रीफ़ल और राखी की मिठाई भेजकर सभी प्रदेशवासियों की ओर से नमन करता हूं।’ मुख्य़मंत्री के इस ऐलान के बाद प्रदेश भर में जनप्रतिनिधि ने वीरांगनाओं के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया।
राखी के दिन महिलाओं के लिए मुफ्त सफर
राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन पर इस बार भी महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का संकल्प पूरा किया। राजस्थान रोड़वेज की बसों में महिलाओं के लिए यह मुफ्त यात्रा सुविधा रविवार 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त को रक्षाबंधन की रात 12 बजे तक दी गई। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इस संबंध में भी आदेश जारी किया कि महिलाएं और लड़कियां फ्री में सफर कर सकेंगी। 19 अगस्त 2014 को प्रदेश की सभी महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगग की राज्य की सीमा में संचालित सभी श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वोल्वों और भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में फ्री यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई थी, तभी से यह व्यवस्था जारी है।