Rajasthan Election: मरूधरा की माटी के आग्जिट पोल कई मुंहों से बोल रहे हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़े आ गए हैं और उनके मुताबिक इस बार भी राजस्थान (Rajasthan) में सत्ता का परिवर्तन हो सकता है, और नहीं भी हो सकता। सारे ही एग्जिट पोल का अध्ययन करें, तो राजस्थान में कांग्रेस (Congress) व बीजेपी (BJP) दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। मगर कुछ एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति की रवायत मरुधरा ने की माटी ने साफ कर दी है। एग्जिट पोल (Exit Poll) के आए 10 में से 7 के नतीजों में मौजूदा कांग्रेस सरकार पर खतरा मंडराता दिख रहा है। 10 एग्जिट पोल के नतीजों में से 7 में बीजेपी (BJP) सरकार की वापसी नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस (Congress) केवल 3 एग्जिट पोल में ही सत्ता के करीब दिख रही है.। मतलब साफ है कि इस बार भी राजस्थान (Rajasthan) में रिवाज कायम रहेगा। ज्यादातर एग्जिट पोल के आकंड़ों का समीकरण बिठाकर देखा जाए, तो 94 से 114 सीटें बीजेपी (BJP) के खाते में आ सकती हैं। वहीं कांग्रेस (Congress) को 71 से 91 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के हिस्से नौ से 19 सीटें आ सकती हैं। ऐसे में कांग्रेस की अधिकतम व बीजेपी की न्यूनतम सीटें लगभग समान हैं। मतलब साफ है कि राजस्थान (Rajasthan) में कांटे की टक्कर लग रही है। लेकिन गहराई से अध्ययन करें, तो कांग्रेस (Congress) भी सत्ता में आ रही है और बीजेपी (BJP) भी आ रही है, ऐसा लगता है। तो क्या किया जाए, एग्जिट पोल (Exit Poll) पर भरोसा करें या इनको भी हवा हवाई मान लिया जाए? य़ह सबसे बड़ा सवाल है।
Rajasthan Election : बीजेपी को 45 और कांग्रेस को 41 फीसदी वोट शेयर
प्रदेश में दो ही प्रमुख दल हैं, कांग्रेस (Congress) व बीजेपी (BJP), दोनों को सभी एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़े सत्ता का दरवाजे के बाहर खड़ा कर रहे हैं। कोई कोई एग्जिट पोल कांग्रेस (Congress) को, तो कोई बीजेपी (BJP) को सीधे सत्ता दे रहा है, मगर ज्यादातर एग्जिट पोल का सार यही है कि राजस्थान (Rajasthan) में सत्ता की चाबी जनता ने निर्दलीयों व छोटी पार्टियों को दी है। एग्जिट पोल (Exit Poll) आकंड़े कह रहे हैं कि अगर वोट शेयर की बात करें तो राजस्थान (Rajasthan) में इस बार बीजेपी (BJP) को 45 फीसदी और कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिलना संभव है। बाकी निर्दलीयों व छोटी पार्टियों को बाकी बचा 14 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है। एग्जिट पोल (Exit Poll) असल में तो केवल अनुमान है, जिन पर भरोसा करना कोई ज्यादा समझदारी नहीं है, क्योंकि ये भी मैनेज होते हैं। फिर वे चाहे कुछ भी कहें, ही तस्वीर तो 3 दिसंबर को ही सामने आएगी, जब नतीजे सार्वजनिक होंगे।
अपने अपने अनुमान, अपने अपने आंकड़े
राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) के एग्जिट पोल में एबीपी न्यूज़-सी वोटर पोल में राजस्थान (Rajasthan) में बीजेपी (BJP) का पलड़ा भारी दिखा रहा है. इसके अनुसार बीजेपी को 194 से 114, कांग्रेस (Congress) को 71 से 91 और अन्य पार्टियों को 9 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है। न्यूज़ 24- टुडे चाणक्य एग्ज़िट पोल (Exit Poll) के अनुसार बीजेपी को 77 से 101, कांग्रेस को 89 से 113 और अन्य पार्टियों को 2 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के पोल (Exit Poll) के मुताबिक़, राजस्थान में बीजेपी (BJP) को 80 से 100, कांग्रेस को 86 से 106, और अन्य को 9 से 18 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 94 से 104, बीजेपी को 80 से 90 और अन्य को 14 से 18 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 56 से 72 सीटें, बीजेपी (BJP) को 108 से 128 सीटें और अन्य को 13 से 21 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। प्राइम टाइम इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) में भी कांग्रेस (Congress) को केवल 65 से 70 सीटें मिल रही हैं, जबकि बीजेपी को 95 से 115 तक सीटें मिलने का अनुमान है।
कांग्रेस व बीजेपी दोनों को सत्ता में आने का भरोसा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) राजस्थान (Rajasthan) में हर बार सरकार बदलने के रिवाज को बदलना चाहती है। तो बीजेपी (BJP) कांग्रेस की सत्ता पलटकर खुद को सत्ता में लाने को बेताब है। पिछले चुनाव में कांग्रेस को 199 सीटों में से 100 और बीजेपी को 73 पर जीत मिली थी। बीजेपी 73 सीटें पाकर सत्ता से बाहर रहने को मजबूर थी। हालांकि बीजेपी (BJP) को इस बार पक्का भरोसा है कि सरकार में वह आ रही है, और राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) के एग्जिट पोल के आंकड़े ज्यादातर उसके समर्थन में है। राजस्थान (Rajasthan) में बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया मानकर चल रहे हैं कि एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़े तो केवल अनुमान है, मगर हमारा पक्का भरोसा है कि मतदाता कांग्रेस (Congress) को खदेड़कर बीजेपी की सरकार ला रहा है।
असली तस्वीर 3 दिसंबर को साफ होगी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) की तारीख़ों के एलान के साथ ही भारत सरकार के चुनाव आयोग ने एग्ज़िट पोल (Exit Poll) पर मतदान के पहले दिन 7 नवंबर 2023 की सुबह से 30 नवंबर की शाम को देश के पांचों प्रदेशों, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने तक एग्ज़िट पोल पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी थी। इसीलिए, 30 नवंबर की शाम 6 बजे मिजोरम में मतदान की प्रक्रिया पूरी होते ही विभिन्न एजेंसियों और समाचार चैनलों ने सभी पांच राज्यों के लिए एग्ज़िट पोल (Exit Poll) जारी करना शुरू कर दिया। राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) के वोटों की गिनती तीन दिसंबर को रविवार के दिन होगी और कांग्रेस (Congress) व बीजेपी (BJP) भले ही कुछ भी कहें, और एग्ज़िट पोल (Exit Poll) भी अपने कुछ भी अनुमान सामने रखें, मगर उसी दिन साफ होगा कि राजस्थान (Rajasthan) की जनता ने किसे बहुमत दिया है।
Uttarakhand: पहाड़ से लड़कर जीत गई 41 जिंदगी