Rajasthan: बीजेपी की सरकार बनने के बाद राजस्थान (Rajasthan) में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। लेकिन कौन बनेगा मंत्री, इस सवाल के जवाब में बीजेपी के बड़े नेता भी मुंह ताक रहे हैं। मंत्रिमंडल छोटा होगा और अगले विस्तार की संभावना के साथ मंत्री शपथ लेंगे। संभावना यह है कि लोकसभा चुनाव में कुछ विधायकों की परफॉर्मेंस के आधार पर जून में अगले विस्तार में नए मंत्री बनेंगे। इसीलिए खबर है कि ताजा विस्तार के बाद भी मंत्रिमंडल की संख्या पूरे 30 पर नहीं पहुंचेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में बनी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी से यह स्पष्ट नज़र आ रहा है कि पार्टी की नज़र अब राज्य में अगले आमचुनाव में सभी 25 लोकसभा सीटों की पर है, उसी हिसाब से नए मंत्री बनाए जाने हैं।
Rajasthan मंत्रिमंडल में ये विधायक बन सकते हैं मंत्री
राजस्थान की राजनीति (Rajasthan Politics) में रूचि रखनेवाले लोग मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उत्सुक हैं, तथा अपने अपने नेता का नाम मंत्रिमंडल की सूची में देखना चाहते हैं। मगर बीजेपी में जिस तरह से मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा का नाम सामने आया, उसी तरह से कई चौंकानेवाले नाम मंत्रिमंडल के लिए सामने आ सकते हैं। इसी वजह से कौन मंत्री बनेगा, कौन छूटेगा, कोई नहीं जानता। फिर भी जो नाम चर्चा में हैं उनमें डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित गजेंद्र सिंह खींवसर, ओटाराम देवासी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, बाबा बालकनाथ, अनीता भदेल, अजय सिंह किलक, मंजू बाघमार, सुमित गोदारा, अविनाश गहलोत, जवाहर सिंह बेड़म, विश्वनाथ मेघवाल, हरीलाल नागर, जैसे कुछ नाम खासे चर्चा में हैं, लेकिन इनमें से कौन होगा, कौन नहीं होगा, यह भी कोई बिल्कुल तय नहीं है।
मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष ने राठौड़ से साझा की सूची
मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच शपथ से एक दिन पहले 29 दिसंबर की शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अचानक बीजेपी आलाकमान का बुलावा आया, तो वे और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दोनों नई दिल्ली पहुंचे। रात को ही वहां उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई, और माना जा रहा है कि मंत्रियों की सूची फाइनल हो गई है, जिस पर चर्चा के बाद वे रात को ही जयपुर लौट गए हैं। खबर है कि जयपुर पहुंचते ही मुख्यमंत्री शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने पिछली विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे राजेंद्र राठौड़ और पार्टी की सह प्रभारी विजया राहटकर से मुलाकात कर आलाकमान से हुई बातचीत व मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी दी। एक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने मंत्रियों के अनुमोदित नामों की भी राठौड़ को जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि राजेद्र राठौड भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन पार्टी में उनकी ताकत बरकरार है तथा खास बात यह है कि गृह मंत्री अमित शाह उनको पसंद करते हैं।
पहले विस्तार के बाद दूसरा लोकसभा चुनाव के बाद
राजभवन के निमंत्रण पत्रों के मुताबिक राज्यपाल कलराज मिश्र 30 दिसंबर को दोपहर बाद 3:15 बजे राजभवन में बीजेपी की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार के नए मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगे। इस बीच ये खबर पक्की है कि अभी भी पूरा मंत्रिमंडल नहीं बनेगा, कई बड़े नेता, कई सीटें खाली रखी जाएंगी और कई बड़े नेता भी बाहर ही रहेंगे, जिनको लोकसभा चुनाव के बाद मंत्री बनाया जा सकता है। बीजेपी (BJP) के राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब मंत्रिमंडल का विस्तार आज हो रहा है। इसी महीने 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के साथ उपमुख्यमंत्री के तौर पर दीया कुमारी (Diya Kumari) एवं डॉ बैरवा (Dr. Bairwa) के शपथ लेने के ठीक 15 दिन बाद आज मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा।
फिलहाल केवल 15 – 17 मंत्री बनेंगे नई सरकार में
राजस्थान की 200 सदस्यों वाली विधानसभा में 15 प्रतिशत के हिसाब से कुल 30 मंत्री हो सकते हैं। लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक चर्चा यह भी है कि दो चरण में मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। पहले चरण में 15 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। जिसमें सभी वर्गों को साधने के साथ ही खास तौर से युवा और अनुभवी विधायकों को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चद बैरवा शपथ ले चुके हैं। ऐसे में अब सीएम समेत अधिकतम 30 मंत्री हो सकते हैं, तो बाकी बचे 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं। लेकिन फिलहाल करीब 15 लोग शपथ ले सकते हं, बाकी को लोकसभा चुनाव में उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से बनाया जाने की खबर है।