Jaipur Jewellery Show: राजशाही के जमाने से ही ज्वेलरी के मामले में जयपुर (Jaipur) की अपनी खास पहचान है। अब यहां का जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) भी अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। यही बहुप्रतीक्षित जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। यह 21वां जेजेएस है, जो 2003 में केवल 67 स्टालों के साथ शुरू हुआ था और अब इस बार के जेजेएस में 1100 स्टॉल्स हैं, जहां पर देश विदेश के ज्वेलर्स अपने बेहतरीन ज्वेलरी (Jewellery) का प्रदर्शन कर रहे हैं। आज पहले दिन ही जयपुर ज्वेलरी शो का आगाज अपने आप में अत्यंत शानदार रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में लगभग 40 से 50 अरब की ज्वेलरी प्रदर्शित हो रही है। इस बार के जेजेएस में ज्वेलरी के कई नेशनल व इंटरनेशनल ब्रांड भी हिस्सा ले रहे हैं। 21 साल में यह शो काफी बड़ा हो गया है, जिससे ज्वेलरी इंडस्ट्री को सफलता की उम्मीद है, क्योंकि जेजेएस अब एक इंटरनेशनल ब्रांड बन चुका है।
JJS पहले से काफी बड़ा हो गया 21 साल में ही
विमलचंद सुराणा जेजेएस के चेयरमैन हैं। वे जयपुर में ज्वेलरी (Jewellery) इंडस्ट्री के विकास में बड़े सहायक रहे हैं। आज हम जो दुनिया भर में जयपुर (Jaipur) ज्वेलरी का जो जलवा देख रहे हैं, वह उन्होंने विकसित होते देखा है, तथा उसमें उनका भी महत्वपूर्ण योगदान है। जेजेएस (JJS) की विकास यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए सुराणा कहते हैं कि सन 2003 में केवल 67 स्टालों के साथ जेजेएस की हुई शुरूआत में विक्रेताओं और खरीदारों की काफी उत्साहजनक उत्सुकता देखने को मिली थी। आज वहीं केवल 67 स्टॉल्स से शुरू हुआ जेजेएस अपने 21वें वर्ष में 1100 से ज्यादा स्टॉल्स की मेजबानी करने जा रहा है। अजय काला भी जयपुर (Jaipur) के नामी ज्वेलर हैं। जेजेएस में प्रदर्शित होने वाली खास ज्वेलरी के बारे में जानकारी देते हुए अजय काला ने बताया कि इस शो की एक हजार एक्सक्लूसिव ज्वेलरी में से 75 क्रिएटिव ज्वेलरी फाइनल की गई हैं। इनमें से 15 अवॉर्ड विनर ज्वेलरी (Jewellery) डिजाइंस है।
अब एक इंटरनेशनल ब्रांड है जेजेएस
दरअसल, देश भर की ज्वेलरी इंडस्ट्री में जेजेएस (JJS) एक प्रमुख ब्रांड बन चुका है। वैसे तो भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी (Jewellery) एग्जिबिशन के रूप में आइआइजेएस मुंबई में होनेवाली ज्वेलरी एग्जिबिशन (IIJS) का नाम सबसे ऊपर है, लेकिन अब जेजेएस (Jaipur Jewellery Show) भी इंटरनेशनल लेवल पर एक खास ब्रांड के रूप में अपना स्थान बना चुका है। इसी खास वजह से इस बार के जेजेएस में प्रमुख डिजाइन संस्थानों से उभरते डिजाइनरों की भागीदारी तथा कारीगरों की सहभागिता भी देखने को मिल रही है, जो जेजेएस में अपनी कलाधर्मिता तथा रचनात्मकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। जेजेएस के सचिव राजीव जैन के मुताबिक इस शो के ज्वेलरी सेक्शन में लगभग 67 प्रतिशत डिजाइनर ज्वेलरी (Jewellery) के स्टॉल्स हैं, जो जेजेएस की अहमियत बढ़ाने की दिशा में सार्थक प्रयस है। इस शो में न केवल पुराने एग्जीबिटर्स लगातार जुड़े हुए हैं, बल्कि नए एग्जीबिटर्स ने भी भाग लेने में गहरी रुचि दिखाई है। कई राष्ट्रीय ब्रांड सहित जेजेएस कुल करीब 50 हजार विजिटर्स शामिल हो रहे हैं। जेजेएस में इस बार हांगकांग, बैंकॉक और श्रीलंका से भी 6 इंटरनेशनल एग्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं। राजीव जैन के मुताबिक आने वाले सालों में जेजेएस में इंटरनेशनल एग्जीबिटर्स की संख्या और बढ़ने के प्रति भी वे आश्वस्त हैं।
ज्वेलरी इंडस्ट्री को सफलता की उम्मीद
जेजेएस (JJS) में हिस्सा लेने के लिए देश भर के विभिन्न कस्बों, शहरों सहित महानगरों के कई ज्वेलर्स को इस शो से बड़ी उम्मीद है। इस शो में जो जो एग्जिबिटर्स शामिल हो रहे हैं, वे अपनी विशेष आकर्षक ज्वेलरी के साथ ट्रेड डेवलपमेंट की बड़ी उम्मीद लिए हुए पहुंचे हैं, तथा अपनी ज्वेलरी के जरिए व्यापारिक विकास की संभावनाओं को देख रहे हैं। जेजेएस के बारे में कम शब्दों में कहा जाए, तो अपने आप में यह एक बेहद शानदार व बहुत ही आकर्षण भरा आयोजन है, जहां आने वाले प्रत्येक बिजनेसमेन के विकास की संभावनाओं का पूरा खजाना प्रदर्शित हो रहा है। इस तरह से जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) का यह 21वां आयोजन साल दर साल सफलता के नए कीर्तिमान का गवाह है। देश भर में ज्वेलरी बिजनेस को विकसित करने के लिए जयपुर ज्वेलरी शो (Jaipur Jewellery Show) को सर्वोत्तम प्रबंधन और अद्वितीय दृष्टिकोण के साथ एक समर्पित टीम द्वारा आयोजित किया गया है। जेजेएस के कई एग्जिबिटर्स मानते हैं पिछले कई सालों से यह शो उनके बिजनेस को विकसित करने की दिशा में सहायक साबित हुआ है।
50 हजार विजिटर्स का रिकॉर्ड है इस बार
जेजेएस (JJS) के इस बार के स्वरूप को देखकर कहा जा सकता है कि अपने आकार और विजिटर्स के मामले में यह लगातार विकसित जा रहा है। जेजेएस में 8 हजार से अधिक ट्रेड विजिटर्स और लगभग 50 हजार घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स शामिल हो रहे हैं। इस बार का जेजेएस अब तक का सबसे बड़ा शो है। हर साल जेजेएस में एग्जिबिटर्स की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही और खास बात यह है कि इस साल का जेजेएस पहले से काफी बड़ा है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले करीब 10 हजार विजिटर्स तथा 200 स्टॉल्स ज्यादा शामिल किए हो रहे हैं। सन 2003 से लेकर अब तक लगातार आयोजित हो रहा जेजेएस अपने 21वें साल में प्रवेश कर चुका है, जिसमें इस बार देश के विभिन्न शहरों के ज्वेलरी निर्माता पहुंचे हैं। जेजेएस के लिए यह सबसे बड़ी सफलता है कि इस बार इस सो में अब तक के सबसे ज्यादा 1100 स्टॉल्स हैं। जेजेएस को ज्वेलरी प्रदर्शन के जरिए भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री को नए सिरे से डेवलप करने की दिशा में एक खास प्रयास माना जा रहा है। खास बात यह है कि पिछले कई जेजेएस के मुकाबले इस बार इस शो में ज्यादा, लगभग 50 हजार के करीब ज्वेलर हिस्सा लेने जयपुर पहुंचे हैं।