SIP: महंगाई बढ़ रही है, जरूरतें भी बढ़ रही हैं और शौक भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि कमाई भी बढ़ रही है, लेकिन खर्च के मुकाबले पैसा कम बच रहा है। ऐसे में क्या किया जाए, यह सबसे बड़ा सवाल है। भविष्य में क्या होगा, यह डर सबके सामने सदा रहता है। इस डर को घटाना, मिटाने और हटाने का सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआइपी (SIP) सबसे मजबूत रास्ता है। भारतीय शेयर बाजार ने बीते साल 2023 में 10 हजार अंकों का उछाल हासिल किया और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) इंडस्ट्री ने भी 50 लाख करोड़ की संपत्ति का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 2024 के बाद के अपनी सरकार के संभावित तीसरे कार्यकाल में भारत (India) को संसार की टॉप थ्री इकॉनोमी (Economy) में लाने का रोडमैप भी शेयर किया है। उसी से समझा जा सकता है कि आने वाले वक्त में भारत कहां पहुंचने वाला है।
SIP में बढ़ोतरी का कारण देश की मजबूत अर्थव्यवस्था
केंद्र सरकार की नीतियों के कारण भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोदी की गारंटी अभियान एक अलग स्तर पर गारंटी साबित हो रहा है। निवेश गुरू भरत सोलंकी, ने ‘भारत-2047’ के जरिये अर्थव्यवस्था की तेजी और निवेश के विकल्पों का खुलासा करते हुए कहा कि सन 2047 तक भारत बहुत तेजी से विकास करेगा और हमारी अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी, जिसमें शेयर बाजार से लेकर म्यूचुअल फंड और कॉरपोरेट तक में अच्छी तेजी रहने के पूरे संकेत हैं। मगर, इसके साथ ही यह भी गारंटी है कि एसआइपी (SIP) सबसे मजबूत गारंटी साबित होगी। निवेश गुरू भरत सोलंकी बताते हैं कि भारत की तेजी पकड़ती अर्थव्यवस्था में आज से ही एसआइपी में अगर छोटी सी रकम भी हर महीने लगातार निवेश (Investment) करें, तो कुछ साल बाद वह एक बड़ी धन राशि बनकर हमारे जीवन के सबसे बड़े सहारे के रूप में साथ खड़ी हो जाती है। ऐसे में दिग्गज निवेश एक्सपर्ट भरत सोलंकी का है कि आने वाले 25 साल तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में गिरावट नहीं आएगी, बल्कि बेहतर रिटर्न की गारंटी है।
हर महीने 6 हजार तो 25 साल में 1 करोड़ रिटर्न
छोटी सी राशि को आनेवाले समय में बड़ा बनाने के बारे में निवेश गुरू भरत सोलंकी कहते हैं कि आज के दिन से अगर कोई व्यक्ति हर महीने केवल 6 हजार रुपये सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआइपी के द्वारा म्यूचुअल फंड में निवेश करे तो लगभग 25 साल बाद सन 2048 तक यह राशि एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा वापस मिलेगी। जब तक 25 साल पूरे होंगे, तो कुल निवेश भले ही सिर्फ 18 लाख रुपये का ही होगा, लेकिन इस पर सालाना 12 फीसदी का रिटर्न, जो आम तौर पर मिलता है, वह भी कैलकुलेट किया जाए तो निवेश की कुल जमा राशि 1 करोड़ 13 लाख रुपये के आंकड़े तक पहुंचेगी। निवेश गुरू सोलंकी बताते हैं कि एसआइपी के द्वारा एक छोटे से निवेश से शुरू करके भी सामान्य व्यक्ति भी अपने परिवार का भविष्य संवार सकता है, अपने बच्चे को जवानी के दिनों में करोड़पति बना सकता है। दरअसल, एसआईपी एक ऐसी निवेश योजना है, जिसमें छोटी-छोटी राशि से निवेश किया जा सकता है। अगर किसी की मासिक आय कम है तो भी इसके जरिए म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश किया जा सकता है।
मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था तेजी की राह पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने हाल ही में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया, जिसमें मोदी सरकार ने अपने विजन में कहा है कि 25 साल बाद भारतीय अर्थव्यवस्था जिस स्तर पर पहुंचेगी, उसका कोई तोड़ नहीं होगा। नाइट फ्रैंक की ओर से जारी रिपोर्ट के हवाले से निवेश गुरू भरत सोलंकी कहते हैं कि 25 साल बाद यानी 2047 में भारत का रियल एस्टेट मार्केट 58 खरब डॉलर का हो जाएगा, जो अभी 477 अरब डॉलर साइज का है। इस सीधा अर्थ है कि रियल एस्टेट के साथ साथ हर सेक्टर की तेजी में कई गुना बढ़ोतरी होना तय है। स,लंकी कहते हैं कि महंगाई और मंदी जैसी चुनौतियों को पार करके भारतीय अर्थव्यवस्था अब तेजी की राह पर है, और इसका सीधा फायदा देश के निवेशकों को बड़े पैमाने पर मिल रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था को इन्फ्रा सेक्टर के अलावा जिन अन्य सेक्टर से सबसे ज्यादा तेजी मिलेगी, उनमें पॉवर, रियल एस्टेट, आईटी, बैंक, ऑटोमोबाईल व फाइनेंस तथा हेल्थ सेक्टर में भी आने वाले 25 सालों तक यानी 2047 तक जबरदस्त उछाल आने की संभावना है।
विभिन्न सेक्टर की तेजी का सीधा लाभ एसआइपी को
निवेश गुरू भरत सोलंकी कहते हैं कि म्यूचुअल फंड में निवेश लाभ के सिद्दांत पर आधारित है और लाभ के सिद्दांत का सीधा सा प्रतिपादन केवल यही है कि अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनानेवाली नीतियां बनती रहे, विकास सतत होता और लगों के धन का प्रवाह चलता रहे। यह सब सरकार की नीतियों पर निर्भर करता है, जो वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन की सरकार बेहतर तरीके से कर रही है। मोदी सरकार ने हाल ही में ‘विजन 2047’ पेश किया है, जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे ज्यादा तेजी इन्फ्रा सेक्टर से मिलेगी। निवेश गुरू सोलंकी सरकारी आंकड़ों के हवाले कहते हैं कि भारत में 2024 से 2030 तक केवल 6 साल में ही करीब 150 लाख करोड़ रुपये के निवेश की सरकारी योजना है। सरकार के इस प्रयास से साफ है कि इन्फ्रा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में भी इन छह सालों में जबरदस्त तेजी दिखेगी और इसका जो फायदा शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड को मिलेगा, उसका सीधा लाभ सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआइपी को होगा।
-आकांक्षा कुमारी (प्राइम टाइम भारत)