राकेश दुबे
राजस्थान में बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 7 गारंटियों को कांग्रेस के 7 झूठ करार दिया है। बीजेपी कह रही है कि बहुप्रचारित 25 लाख की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आज तक एक भी व्यक्ति को 25 लाख की चिकित्सा सहायता नहीं मिली है। बीजेपी का कांग्रेस सरकार पर अब तक का यह सबसे तीखा हमला है। मुख्यमंत्री गहलोत पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के नेता और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह की घोषणाएं कर रही हैं। उसी के तहत मुख्यमंत्री गहलोत अपनी योजनाओं और नई गारंटियों के दम पर सरकार को रिपीट करने का दावा कर रहे हैं। लेकिन गहलोत सरकार ने अभी तक पुरानी घोषणाएं भी पूरी नहीं की है तथा अब सरकार नई 7 गारंटी योजनाओं की खोखली गारंटी दे रही है। उन्होंने कहा है कि आज तक एक भी व्यक्ति को 25 लाख की चिकित्सा सहायता नहीं दी गई। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 7 गारंटियों पर प्रतिक्रिया देते हुए 27 अक्टूबर को कहा कि गहलोत सरकार ने चार साल पहले आठवीं, दसवीं और बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप देने की घोषणा की थी, वह घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई। करीब 93 हजार विद्यार्थी आज भी लैपटॉप का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख के बीमा कवर की बात कही है, लेकिन आज तक एक भी व्यक्ति को 25 लाख की चिकित्सा सहायता नहीं दी गई। यहां तक पांच लाख से अधिक का स्वास्थ्य बीमा कवर लेने वाले मरीज भी गिने चुने ही हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की दो योजनाएं आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पहले से ही चल रही है, जिसमें आयुष्मान में पांच लाख तक की चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा बीमा योजना में दो लाख तक दुर्घटना सहायता दी जाती है।