Ayodhya भगवान राम का मंदिर बनने के साथ ही अयोध्या में बहुत कुछ बदलने जा रहा है। नया एयरपोर्ट शुरू होनेवाला है, तो अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल गया है। अयोध्या रेलवे स्टेशन को जो नया नाम मिला है, वह है अयोध्या धाम, अब इसे इसी अधिकारिक नाम से जाना जाएगा। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होना तय है। उससे पहले सरकार ने रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है। नए नाम के साथ ही नए प्लेटफार्म, नए साइनबोर्ड, नवस्थापित एस्केलेटर और दीवारों पर चित्रित भगवान राम के भीत्ति चित्रों के साथ अयोध्या (Ayodhya) रेलवे स्टेशन का नजारा बहुत कुछ बदला बदला सा है।
Ayodhya रेल्वे स्टेशन को ऐसे मिला नया नाम
अयोध्या स्टेशन के नाम बदलने की कहानी को देखें, तो हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था, उसी वक्त उन्होंने रेलवे अधिकारियों के सामने अयोध्या (Ayodhya) जंक्शन रेल्वे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम किए जाने की इच्छा जताई थी। रेल अधिकारियों ने अयोध्या स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम करने के बारे में रेल मंत्रालय को सूचित किया, तो तत्काल वहीं से सकारात्मक रेस्पॉस के साथ ही नाम बदल दिया गया है। बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। अब अयोध्या जंक्शन को अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। राम मंदिर को जिस प्रकार का प्रचार मिल रहा है, आगामी दिनों में अयोध्या में श्रद्धालुओं की तादाद बेतहाशा बढ़ने वाली है। माना जा रहा है कि 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही यहां देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी तादाद में आएंगे। ऐसे में अयोध्या में पहले ही एयरपोर्ट बना लिया गया है व रेल्वे स्टेशन भी तैयार है।
30 दिसंबर को मोदी करेंगे उद्घाटन
अयोध्या (Ayodhya) जंक्शन का यह नया बन रहा रेलवे स्टेशन भवन बाहर से किसी भव्य मंदिर की तरह बना हुआ है और अंदर से व्यापक आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। सरकारी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में बन रहे भव्य रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसंबर को करेंगे। उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के 22 जनवरी 2024 को होने वाले भव्य उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। इस बहुत ही लुभावने रेलवे स्टेशन में लिफ्ट, पर्यटक सूचना केंद्र और चिकित्सा सुविधाएं भी होंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों की खुद समीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। तथा पास ही में स्थित विशाल ग्राउंड में विराट जनसभा को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक का सफर रोड शो भी करेंगे। अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत तथा अयोध्या जंक्शन रेल्वे स्टेशन तथा एयरपोर्ट के उद्य़घाटन अवसर के लिए व्यापाक इंतजाम किए जा रहे हैं।
अयोध्या के नाम का इतिहास
मान्यता के अनुसार अयोध्या (Ayodhya) तीर्थ हिन्दुओं की प्राचीन सप्त पुरियों में से एक है। रामायण काल में यह नगर कोसल राज्य की राजधानी हुआ करता था। इसे कई लोग आज भी इसे कोसल भी कहते हैं। वैसे, अयोध्या नगर निगम की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जाए, तो पहले अयोध्या का नाम साकेत हुआ करता था। इसके अलावा इसका नाम अयुद्धा भी माना जाता है, जो बाद में उच्चारण के अपभ्रंश से अयोध्या नाम पड़ गया। ऐसे में अयोध्या का नाम कोसल, साकेत, अयुद्धा, अवध आदि कहे जा सकते हैं। अयोध्या के मूल निवासी होने के नाते कई लोग गर्व के साथ अपने नाम से पहले अवधवासी लिखते थे। भगवान राम का जन्म यहीं पर हुआ था और वहां बने मंदिर को तोड़कर मुगल शासन के तहत, अयोध्या में बाबरी मस्जिद का निर्माण किया गया था। 1992 मं रामभक्तों ने उसे ताड़ दिया था, और अब वहां राम मंदिर Ram Mandir) का निर्माण हो रहा है। सन 1856 तक यह जिस रियासत की राजधानी थी, उसे आज भी अवध स्टेट के नाम से जाना जाता है।
-राकेश दुबे