Lok Sabha Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का अपने तीसरे कार्यकाल में कुछ खास प्लान है। पीएम मोदी ने चुनावी रैलियों में भारत (India) के आर्थिक (Economy) विकास को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताते हुए देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी दी है। माना जा रहा है कि उनका तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा। मोदी कहते हैं कि उन्होंने अब तक जो नहीं किया, वे अब वे काम करना चाहते हैं। बीते 10 सालों में देश ने जो देखा, वो केवल ट्रेलर है, वन नेशन – वन इलेक्शन, यूनिफॉर्म सिविल कोड़ (Uniform Civil Code) लागू करने के साथ ही, पिछडों व दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे। पीएम मोदी वैसे भी कह ही रहे हैं कि तीसरे कार्यकाल में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे, तथा हमारे पास और बेहतर संसाधन होंगे, साथ ही रोजगार, स्वरोजगार के भी कई और मौके होंगे। मोदी अपने तीसरे कार्यकाल को लेकर आश्वस्त हैं और वैसे तो 4 जून को तस्वीर साफ होगा, मगर फिलहाल तो लग यही रहा है कि वे फिर से प्रधानमंत्री बन जाएंगे। सामान्य लोग भी मान रहे हैं कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी को तीसरा कार्यकाल मिलता है, तो वे भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे।
भारत कई देशों के मुकाबले तेजी से विकास की राह पर
दुनिया देख रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक जीवंत अर्थव्यवस्था है, जो लगातार विकसित होने की राह पर है, भारत की छवि दुनिया के देशों में मजबूत हुई है, संसार भर के राजनेताओं में भी देश के नेतृत्व की छवि मजबूत हुई है। अपनी सरकार के प्रदर्शन की तुलना 2014 से पहले की स्थिति से करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आप देखिए, 2014 से पहले क्या स्थिति थी? ‘फ्रैजाइल 5’ शीर्षक हुआ करता था. आज हम एक जीवंत अर्थव्यवस्था बन गये हैं. आईएमएफ में दुनिया के 150 देशों का एक समूह है – जिसमें चीन और भारत भी शामिल हैं – जिन्हें हम विकासशील देश या उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश कह सकते हैं। दरअसल, भारत को लेकर अगस्त 2013 में, मॉर्गन स्टेनली के एक वित्तीय विश्लेषक ने उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए ‘फ्रैजाइल फाइव’ शब्द गढ़ा, जो अपनी विकास महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अविश्वसनीय विदेशी निवेश पर बहुत अधिक निर्भर हो गए हैं। ‘फ्रैजाइल फाइव’ के पांच सदस्यों में तुर्की, ब्राजील, भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया को शामिल किया गया था। भारत उन सब में तेजी से विकसित हो रहा है, आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़े: Rajasthan: लोकसभा चुनाव में दलों के दलदल की सियासी तस्वीर के ताकतवर तेवर
यह भी पढ़े: Narendra Modi: आखिर क्यों नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है ?
दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी
तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी उन कार्यों को आगे बढ़ाएंगे, जो उन्होंने पिछले 10 सालों में जनकल्याण के लिए किए हैं। जो लोग, एक राजनेता के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को जानते हैं, वे मानते हैं कि मोदी ने लोगों के लिए बीजे 10 साल में बेहतरीन काम किए हैं। जानताक मानते हं कि पीएम मोदी ने आर्थिक विकास को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक के रूप में रेखांकित किया है और चुनावों के पूर्वानुमान के अनुसार अगर वह लगातार तीसरी बार जीतते हैं तो अर्थव्यवस्था को पांचवें से अब दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी बनाने की गारंटी दी है। सन 2030 तक अर्थव्यवस्था को नाममात्र के संदर्भ में 6.69 ट्रिलियन डॉलर तक विस्तारित करने के लिए मई के आसपास योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए कहा है, जो वर्तमान में लगभग 3.51 ट्रिलियन डॉलर है। पांच साल पहले जब उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभाला था, तो पीएम मोदी ने चालू वित्त वर्ष तक अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का वादा किया था। उनकी सरकार द्वारा की गई पहलों का विवरण देते हुए कहते हैं कि मोदी ने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए हैं, आगे के वर्षों में, जिन लोगों के घर नहीं बने हैं उनको घर मिलेंगे।मोदी अपने प्रचार में कह रहे हैं कि जिन लोगों के घर नहीं बने हैं उनकी सूची भेजकर कृपया मेरी मदद करें। वे कहते हैं कि जैसे ही मेरा तीसरा कार्यकाल शुरू होगा, मैं इस काम को आगे बढ़ाना चाहता हूं, इसमें उनको जनता की मदद की जरूरत है।
तीसरे कार्यकाल में हर योजना का लाभ हर नागरिक को
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरा कार्यकाल हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं। वे देश के भविष्य के लिए चिंचतित हैं और देश की अर्थव्यवस्था में सुधार चाहते हैं, साथ ही जरूरतमंद लोगों के जीवन को सुधारने की दिशा में भी नई पहल करना चाहते हैं। वे कहते हैं कि मैं 3 करोड़ और घर बनाना चाहता हूं। साथ ही आयुष्मान भारत योजना जैसी दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस योजना , जिसमें 55 करोड़ लोगों को इलाज का विश्वास है, उसे भी और आगे बढ़ाना है। मोदी कहते हैं कि तीसरी बार पीएम बनते ही जनता के इस भरोसे को वे और मजबूत करेंगे। मोदी को भरोसा है जनता उनके साथ है। आयुष्मान भारत योजना के बारे में बीजेपी के घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए मोदी कहते हैं कि इस बार हमने घोषणापत्र में कहा है कि चाहे कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ग, समाज, पृष्ठभूमि का हो, 70 वर्ष से अधिक उम्र का पुरुष और महिला दोनों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। केंद्र की योजनाओं को लेकर मोदी कहते हैं कि हमारी हर योजना का लाभ देश के हर नागरिक को मिले, यह तीसरे कार्यकाल में हमारा प्रयत्न रहेगा। देखा जाए, तो कुछ साल पहले तक हमारे देश में बैंकों की हालत ख़राब थी। देश ने देखा है कि फिर मोदी आए और प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 52 करोड़ बैंक खाते खोले गये। मोदी सरकार ने 36 लाख करोड़ रुपये की राशि लोगों के खातों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए है। शखास बैत यह है कि हमारे देश में इतना बड़ा ट्रैंजेक्शन लोगों के बैंक खाते खुलने के कारण हुआ है और सबसे बड़ी बात ये है कि यह दुनिया में एक साल में खुले बैंक खातों की संख्या से भी अधिक है।