Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) व वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) सहित प्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों व कई बड़े नेताओं ने देशवासियों व राडजस्थानवासियों को शुभकामनाएं दी, मंगल कामनाए की तथा प्रदेश की प्रगति का विश्वास दिलाया।
पीएम मोदी बोले – गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया – ‘गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!’ उन्होंने कहा कि आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो। यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करें, यही कामना है।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस पर उदयपुर में
आम तर पर जयपुर में होने वाला प्रदेश स्तरीय गणतंत्र समारोह इस बार झीलों की नगरी उदयपुर में मनाया गया। उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। राज्यपाल ने मार्च पास्ट की सलामी ली। बागड़े ने अपने संबोधन में भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है, रिफाइनरी का निर्माण भी 83 प्रतिशत पूरा हो चुका है, राजस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए भी चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। सड़कों के विकास पर भी काम किया जा रहा है, ताकि लोगों का सफर आसान हो।
गहलोत और वसुंधरा ने की खुशहाली की कामना
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता के नाम जारी अपने संदेश में कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि आज इस अवसर पर, देश की एकता-अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में योगदान देने वाले सभी वीर सपूतों का स्मरण करता हूं। यह राष्ट्रीय पर्व हमें संविधान की गरिमा बनाए रखने तथा उसके प्रति सच्ची निष्ठा रख कर कार्य करने की प्रेरणा देता है।आइए, हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए भारत की प्रगति में अपना योगदान दें। तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीजेपी के प्रदेश कार्लय में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि राजस्थान की तरक्की हम सभी की एकता में है। इसलिए सब प्यार से जुड़े, कंधे से कंधा मिलाएं और सब लोग राजस्थान को कैसे आगे ले जा सकते हैं, उसके बारे में सोचें। उन्होंने प्रदेशवासियों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
शेखावत, राठौड़ और सांसद गहलोत की शुभकामनाएं
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा – स्वतंत्रता जब साकार हुई गणतंत्र ने आकार लिया, भारत की अपनी आभा है, विश्व ने स्वीकार लिया। समस्त भारतीय बहनों-भाइयों को गणतंत्र दिवस की 76वें वर्षगाँठ की कोटि-कोटि बधाई व शुभकामनाएं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की। राजस्थान से राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य के प्रगति पथ पर और तेजी से आगे बढ़ने की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।