राकेश दुबे | जयपुर
कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने पत्नी सारा पायलट से तलाक का खुलासा किया है। इससे पहले तक दोनों के अलग-अलग रहने की खबरें आती थीं, लेकिन कभी की आधिकारिक रूप से तलाक का एलान दोनों की ओर से नहीं किया गया है। पहली बार 31 अक्टूबर को चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे में इसका जिक्र है। सचिन व सारा के बीच तलाक कब हुआ? यह साल 2023 के चुनावी शपथ पत्र से पहले किसी को पता नहीं था। सचिन ने परिवार में केवल दोनों बच्चों का जिक्र किया है, जबकि, 2018 के चुनाव में दिए हलफनामे में उन्होंने पत्नी और दोनों बच्चों का जिक्र किया था। वैसे तो चुनाव के नामांकन के दिन पायलट के जौरदार जलसे का जिक्र होना था, लेकिन संयोग से तलाक का जिक्र ज्यादा हाना लाजिमी भी है, क्योंकि इससे पहले उनके बारे में ऐसा कभी किसी ने नहीं सुना, तथा कल्पना भी नहीं की थी। वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन कहते हं कि एंटी सोशल मीडिया में निजी ज़िंदगी का हिस्सा इतना बड़ा कर दिया है कि वह बहस और चर्चा का विषय बन जाता है मगर लोकतंत्र के ख़ास मौक़े पर समर्थन में जुटा अपार जनसमूह मीडिया के लिए कोई अर्थ नहीं रखता! आख़िर देश के शिक्षित और परिपक्व होने का कोई अर्थ है? राजनीतिक विश्लेषक निरंजन परिहार कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति का जीवन उसका अपना होता है, हर जीवन में हर तरह के मोड़ आते रहते हैं। पायलट के जीवन की घटना में लोगों को कोई रुचि क्यों होनी चाहिए, यह सबसे बडा सवाल है। राजनीतिक विश्लेषक परिहार कहते हैं कि जीवन में कुछ हादसे इतने अंतरंग होते हैं कि बाहर की दुनिया को आखिर उन हादसों की हकीकत जानने का हक हासिल होना भी क्यों चाहिए। मगर, दुनिया तो दुनिया है, हादसों और उनकी हकीकत को सूंघने की ललक लोगों को परेशान किए रहती है।
हालांकि 31 अक्टूबर को पेश नामांकन में पायलट के समर्थन में जो भीड़ उमड़ी उतनी राजस्थान में कभी नहीं देखी गई, लेकिन इसके बावजूद जिक्र केवल उनके तलाक का ही होता रहा। चुनाव आयोग में पेश हलफनामे में सचिन पायलट की संपत्ति का जिक्र देखें, तो उनके पास सन 2018 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक 6.43 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। जो अब बढ़कर 7.23 करोड़ रुपये हो गई है। 2018 के चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट के नाम पर 1.50 करोड़ रुपये की चल और 2.21 करोड़ की अचल संपत्ति थी। वहीं पत्नी सारा पायलट के नाम पर 1.21 करोड़ की अचल और 1.33 करोड़ रुपये की चल संपत्ति थी। वहीं, एक बेटे के नाम पर 13,68,000 रुपये और दूसरे के नाम पर 2,59,000 की चल संपत्ति थी। इस तरह से सचिन पालयट ने 2,99,75,000 रुपये की कुल चल संपत्ति बताई थी। वहीं, 3,43,64,000 रुपये की कुल अचल संपत्ति बताई थी। इस बार पायलट ने अपने नाम पर 5.7149 करोड़ रुपये की चल और 1.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है। वहीं, एक बेटे के नाम पर 20.18 लाख और दूसरे बेटे के नाम पर 6.34 लाख रुपये की चल संपत्ति बताई है। पिछली बार की तरह इस बार भी बेटों के नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है। वहीं, पत्नी के बारे में हलफनामे में कोई जिक्र नहीं है। इस तरह उन्होंने 5.97 करोड़ रुपये की चल और 1.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है। पायलट ने 2018 के हलफनामे में भिवाड़ी में घर होने का जिक्र किया था। उस हलफनामे में पायलट ने बताया था कि उनका भिवाड़ी के अरावली विहार में घर है। जिसे उन्होंने 2010 में 14.72 लाख में खरीदा था। इसकी कीमत उस वक्त 19 लाख बताई गई थी। इस बार हलफनामे में इस घर का जिक्र नहीं है। वहीं, इस बार के हलफनामे में पायलट ने जयपुर में एक 435.72 स्क्वायर फीट का फ्लैट होने की बात कही है। जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थिति यह फ्लैट 2021 में 30 लाख रुपये में खरीदा गया। इस वक्त इसकी कीमत 36 लाख बताई गई है।
यहां जिन सारा अब्दुल्ला का जिक्र हो रहा है, वह जम्मू-कश्मीर के दो बार मुख्यमंत्री रहे शेख अब्दुल्ला की पोती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और मुख्यमंत्री रहे उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। लंदन में पढ़ाई के दिनों में पायलट व सारा मिले 2004 में विवाह हुआ। सन 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पायलट के उप मुख्यमंत्री पद के शपथ समारोह में सारा पायलट पत्नी के रूप में अपने दोनों बेटे आरान और विहान सहित आमंत्रित थीं। सारा अपने पिता फारूक अब्दुल्ला के साथ इस आयोजन में उपस्थित रहीं। लेकिन अब हलफनामे के मुताबिक सचिन और सारा पति – पत्नी नहीं हैं, तलाक हो चुका है।