Adani Group : बीते साल हिंडनबर्ग (Hindenburg) की चपेट में आने के बाद उससे तेजी से उबर रहे अडानी (Adani) ग्रुप के बारे में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सकारात्मक फैसले की वजह से शेयर (Share) रोकेट की तरह तेजी से उड़ान भरने लगे हैं। निवेशकों (Investors) का भरोसा लौट आया है, स्टॉक मार्केट (Stock Market) में ब्रोकर्स का भी इसके प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। वैश्विक स्तर पर आर्थिक हालात समर्थन में हैं और शेयर मार्केट (Share Market) में खरीदी जोरों पर, इसी कारण अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर उछाल मारते हुए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस के लगातार विरोध के बावजूद देश भर में अडानी ग्रुप (Adani Group) के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ रहा है।
Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर उछाल पर
तेजी की इस बहार में वैसे तो अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर इसी लगातार ऊपर चढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इस ग्रुप की कंपनी अडानी पावर को लेकर बाजार के जानकारों को कुछ ज्यादा ही तेजी नजर आ रही हैं। अडानी पावर के शेयर को लेकर बाजार की नब्ज जाननेवालों का कहना है कि यह शेयर 700 रुपये के पार जाएगा। अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जांच के लिए सेबी (SEBI) को तीन महीने का और वक्त दिया है और कहा कि है सेबी की जांच पर उन्हें कोई संदेह नहीं है। कोर्ट ने केस एसआईटी को सौंपने से इनकार कर दिया है तथा इसी फेसले के कारण अडानी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखे को मिली है। बुधवार को गिरते शेयर बाजार में भी अडानी की 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रही थी। सबसे ज्यादा तूफानी तेजी अडानी ग्रीन सॉल्यूशन में देखने को मिली।
अडानी पावर 544 पर, टारगेट प्राइस 707 रुपये
बाजार के जानकार कहते हैं कि अडानी पावर आने वाले दिनों में और तेजी पकड़ेगा। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी पावर को लेकर 707 रुपये प्रति शेयर का अगले 24 महीनों के लिए टारगेट प्राइस जाहिर किया है। हालांकि, यह टारगेट प्राइस अगले कुछ ही महीनों में भी इस स्तर पर पहुंच सकता है। इसी के साथ शेयर के लिए कवरेज भी शुरू कर दी है। 3 जनवरी को मार्केट बेद होने तक बीएसई पर अडानी पावर के शेयर 544 रुपये पर बंद हुआ, जो कि 2 जनवरी को 518 रुपए था। शेयर बाजार में अडानी पॉवर का प्राइस बढ़ने के पीछे उत्पादन क्षमताओं में वृद्धि रिन्यूएबल एनर्जी पर केंद्रित होने के साथ, मांग और आपूर्ति का बैलेंस भी ग्रोथ के संकेत हैं।
यह भी पढ़ें – Stock Market: मुकेश अंबानी के नए निवेश से आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर चमके, साल भर में ढाई गुना बढ़त
बाजार को अडानी समूह के लगातार विस्तार की उम्मीद
आडाणी पावर लिमिटेड, अडानी समूह की कम्पनी है जो विद्युत ऊर्जा के उत्पादन से सम्बन्धित परियोजना के क्षेत्र में है। इसका मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है। अडानी गोड्डा पावर झारखंड में 1,600 मेगावाट का संयंत्र लागू कर रही है। वर्तमान में अडानी पावर की कैपिसिटी 15.2 गीगावॉट है और अतिरिक्त 1.6 गीगावॉट निर्माणाधीन है, जो भारत की 214 गीगावॉट की कुल ताप विद्युत उत्पादन क्षमता का 7.1 प्रतिशत है। कंपनी की कैपिसिटी वित्त वर्ष 2021 में 12.4 गीगावॉट से 5 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 के अंत में 13.6 गीगावॉट हो गई है और वित्त वर्ष 2027 तक 16.8 गीगावॉट से अधिक तक पहुंचने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि वित्त वर्ष 2023-26 में अडानी पावर का राजस्व सालाना 7 फीसदी की दर से बढ़कर 47,000 करोड़ रुपये और एबिटा 12 फीसदी की दर से बढ़कर 14,080 करोड़ रुपये हो जाएगा। इस अवधि के दौरान अडानी पावर के लिए एबिटा मार्जिन में 400 आधार अंकों का विस्तार होने की उम्मीद है। देश की सबसे बड़ी प्राइवेट नेट थर्मल पावर कंपनी के रूप में अडानी पावर ने खालीपन को भरने के लिए क्षमता विस्तार योजनाओं पर सही ढंग से काम किया है।